346+ Best Majburi Shayari in Hindi | मजबूरी पर शायरी हिंदी में

Best Majburi Shayari in Hindi: Hello friends - At some point in every person's life, there comes a compulsion which he cannot tell anyone even if he wants to. In such a situation, there are some people who take advantage of a person's compulsion and there are some people who Let's also help that person.

Friends, one should never take advantage of a person's helplessness. In today's post, we have selected for you ghar ki majai shayari, love me majai shayari in hindi, paise ki majai shayari, girl's majai shayari, 2 Lien Majboori Shayari, Majburi Status in Hindi for Whatsapp, Majburi Shayari with Image in Hindi etc. have brought

We hope that you will like our article Majburi Shayari, मजबूरी पर शायरी, हालात से मजबूर शायरी, ज़िंदगी की मजबूरी शायरी. If you like it then please share it with your friends and on social media.

Best Majburi Shayari in Hindi | मजबूरी पर शायरी हिंदी में 

2 Lien Majboori Shayari
Majburi Status in Hindi for Whatsapp

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी

यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता


ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत

आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है


किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,

जिन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है


ए जिंदगी बहुत मजबूर थे हम

क्या करे नशे में चूर थे हम


कभी मजबूर कर देना कभी मजबूर हो जाना

यही तेरा वतीरा है यही तेरी सियासत है


जितनी हिरनी की दूरी है ख़ुद अपनी कस्तूरी से

उतनी ही दूरी देखी है इच्छा की मजबूरी से


जिन्दगी भी तवायफ की तरह होती है

कभी मजबूरी में नाचती है, कभी मशहूरी में


थके लोगों को मजबूरी में चलते देख लेता हूँ 

मैं बस की खिड़कियों से ये तमाशे देख लेता हूँ

2 Lien Majboori Shayari

Majburi Shayari with Image in Hindi
मजबूरी पर शायरी

इंसान अपने आप में मजबूर है बहुत

कोई नहीं है बेवफ़ा अफ़्सोस मत करो


मिलना एक इत्तेफ़ाक है

और बिछड़ना मजबूरी है

चार दिन की इस जिन्दगी में

सबका साथ होना जरूरी है


नाकाम हैं असर से दुआएँ दुआ से हम 

मजबूर हैं कि लड़ नहीं सकते ख़ुदा से हम


तेरी मजबूरियां दुरुस्त मगर

तू ने वादा किया था याद तो कर


कभी भी किसी की मजबूरियों पर मत हँसना

कोई मजबूरियों को खरीद कर नहीं लाता

डर रखिये वक्त की मार से...

बुरा वक्त किसी को बता कर नहीं आता


मेरी मजबूरी को समझो जो

तुम्हारा साथ ना दे पाई

दिल तो मेरा यही चाहता है

की बन जाऊं तेरी परछाई


चले जाओ भी अब जी लेंगे पर

सच कहो मजबूरी है क्या?


किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ 

कि वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये

Majburi Status in Hindi for Whatsapp 2024

हालात से मजबूर शायरी
ज़िंदगी की मजबूरी शायरी

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो, 

वरना मजबूरी का नाम...

लेकर बेवफाई तो सभी करते है


मैं बोलता हूँ तो इल्ज़ाम है बग़ावत का 

मैं चुप रहूँ तो बड़ी बेबसी सी होती है


कभी गम तो कभी ख़ुशी देखी

हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी

उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें

हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी


ज़ालिम था वो और ज़ुल्म की आदत भी बहुत थी

मजबूर थे हम उस से मोहब्बत भी बहुत थी


ग़म-ए-ज़माना ने मजबूर कर दिया वर्ना 

ये आरज़ू थी कि बस तेरी आरज़ू करते


इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊं

वगरना यूं तो किसी की नहीं सुनी मैं ने


ज़ालिम था वो और ज़ुल्म की आदत भी बहुत थी

मजबूर थे हम उस से मोहब्बत भी बहुत थी


मजबूरी में रक़ीब ही बनना पड़ा मुझे

महबूब रहके मेरी जो इज़्ज़त नहीं हुई


पढ़ने की उम्र में उसने बच्चे से मजदूरी कराई थी 

वह मजदूरी नही साहब मजबूरी थी

Majburi Shayari with Image in Hindi

Insan ki Majburi Shayari
 Majboori Par Shayari

ऐसी भी क्या मजबूरी आ गई थी जनाब 

की आपने हमारी चाहत का कर्ज धोका दे कर चुकाया


मुलाकातें तो आज भी हो जाती है तुमसे

मेरे ख्याल किसी मजबूरी के मोहताज नहीं


मजबूरी में जब जुदा होता है

ज़रूरी नहीं के वो बेवफा होता है

दे कर वो आपकी आँखों में आँसू

अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है


कब तुम्हे इश्क पे मजबूर किया है हमने

हम तो बस याद दिलाते हैं चले जाते हैं


आप की याद में रोऊं भी न मैं रातों को

हूं तो मजबूर मगर इतना भी मजबूर नहीं


ये कब चाहा कि मैं मशहूर हो जाऊं 

बस अपने आपको मंजूर हो जाऊं 

बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी दे 

कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ


जो लोग आपकी मजबूरी को समझते है

वही आपके मजबूरी का फायदा उठाते है


मैं मजबूरियां ओढ़ कर निकलता हूँ घर से आज कल

वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगने का

Also Read😍👇

Humsafar Shayari in Hindi

Intezaar Shayari in Hindi 

Insan ki Majburi Shayari

Majburi Shayari In Hindi On Love
ghar ki majburi shayari

यार उसने ही किया मजबूर मुझको मरने पे

जो ज़ियादा रो रहा है मेरे मर जाने के बाद


हरा सकती है, डरा सकती है

वो मजबूरी है साहब...

वो इंसान से कुछ भी करा सकती है


तुम्हारे बाद ये दुःख भी तो सहना पड़ रहा है

किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ रहा है


चलो हम भी वफ़ा से बाज़ आए

मोहब्बत कोई मजबूरी नहीं है


हम तुम में कल दूरी भी हो सकती है 

वज्ह कोई मजबूरी भी हो सकती है


वो मजबूरियों से घिरा है

वो मजबूर बहुत है...

वो डरता नहीं मोहब्बत से

इसलिए मशहूर बहुत है


कह तो सकता हूँ मगर मजबूर कर सकता नहीं

इख़्तियार अपनी जगह है बेबसी अपनी जगह


ऐसे हालात से मजबूर बशर देखे हैं

असल क्या सूद में बिकते हुए घर देखे है

Majburi Shayari In Hindi On Love

pyar me majburi shayari in hindi
paise ki majburi shayari

इतना तो समझते थे हम भी उस की मजबूरी

इंतिज़ार था लेकिन दर खुला नहीं रक्खा


एक ही शख़्स को चाहो सदा

ये कैसी मजबूरी है


किसी की मजबूरी कोई समझता नहीं 

दिल टूटे तो दर्द होता है, मगर कोई कहता नहीं


बोझ उठाना शौक कहाँ है मजबूरी का सौदा है 

रहते रहते स्टेशन पर लोग कुली हो जाते हैं


तकलीफ़ में है वो भी मुझे देख के तन्हा

मजबूरी उसकी ये है कुछ कर नही सकती


वो करीब तो बहुत है, मगर कुछ दूरी के साथ

हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरी के साथ

Pyar me Majburi Shayari in Hindi

आदत से लाचार है आदत नई अजीब 

जिस दिन खाया पेट भर सोया नहीं ग़रीब


आप दिल से यूँ पुकारा ना करो

हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो

हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी

आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो


दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत

उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं

Majburi Shayari In English

paise ki majburi shayari
ladki ki majburi shayari

yaar usne hi kiya majboor mujhko marne pe

jo ziyaada ro raha hai mere mar jaane ke baad


Agar Teri Majboori Hai Bhool Jaane Ki,

To Meri Aadat Hai Tujhe Yaad Rakhne Ki.


ai zindagi ab maut se achhi nibhegi

tumse bahut main door hoon khud se bahut majboor hoon


aise haalaat se majboor bashar dekhe hain

asal kya sood mein bikte hue ghar dekhe hai

hamne dekha hai wazaadar gharaanon ka jawaal

hamne sadkon pe kahi shah jafar dekhe hai


ilaaj ye hai ki majboor kar diya jaaun

wagarana yun to kisi ki nahin sooni maine


tera vo ghar mere yahan se jaan bahut hi door hai

mil bhi nahin sakte abhi hum hi bahut majboor hain

Ladki ki Majburi Shayari

Teri Khamoshi Agar Teri Majboori Hai,

To Rahne De Ishq Bhi Kaun Sa Jaroori Hai.


to kya ye ho nahin saka ki tujh se door ho jaun

main tujh ko bhoolne ke vaaste majboor ho jaaun

suna hai tootne par dil sabhi kuch kar guzarte hain

mujhe bhi tod do itna ki main mashhoor ho jaaun


Apna Bnakar Fir Kuch Dino Me Begana Bna Diya,

Bhar Gya Dil Humse Aur Majboori Ka Bahana Bna Diya.

Also Read😍👇

बात नहीं करने की शायरी

Fake Love Shayari in Hindi   

Sorry Shayari in Hindi 

Family Shayari in Hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.