421+ Beautiful Aankhen Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में - Shayari On Eyes

Beautiful Aankhen Shayari In Hindi: Hello friends - If seen, eyes play a very important role behind a beautiful face. Some have beautiful eyes, some have brown eyes, some have small eyes, and some have big eyes which add beauty to the face.

Eyes which tell a lot in themselves, like a lover understands the condition of his beloved's heart through her eyes, that is why poets have written very beautiful Aankhen Shayari In Hindi For Her, which we share with you through this post. Sharing.

So let's read in this article the best poetry on eyes which will touch your heart, so why wait, let's read Beautiful Aankhen Shayari In Hindi For Her, Aankhon Par Shayari In Hindi, shayri on eyes in hindi, Aankhen Shayari, aankho par status in hindi: Before this you must have read the collection of poetry on love. If you have not read then definitely read Love Aankh Shayari.

In today's article, we will talk about the magic of eyes, how these Nashili Aankhen Shayari in Hindi make us crazy, even the poet's pen starts moving after getting immersed in the depth of these eyes. Everyone goes crazy when they look into the eyes of their beloved. Take the beautiful Shayari of eyes and search it on the internet in many ways like- Eye Quotes in Hindi, आँखों की तारीफ़ शायरी, निगाह पर शायरी,Nazar Shayari,  नशीली आँखों पर शायरी, मेरी आँखों पर शायरी, आँखों की तारीफ पर शायरी, Uff Ye Aankhen Shayari,  खूबसूरत आँखों पर शायरी 2 Line, खूबसूरत आँखें शायरी

Beautiful Aankhen Shayari In Hindi

Teri Aankhen Shayari In Hindi
2 Line Shayari On Eyes In Hindi

लड़ने को दिल जो चाहे तो आँखें लड़ाइए 

हो जंग भी अगर तो मज़ेदार जंग हो


लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से 

तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से


जो आँख भी मिलाने की इजाज़त नहीं देता

दिल उसको ही निगाहों में बसाने पर तुला है


हमदम तो साथ चलते है रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,

 तेरा चेहरा है जब से आँखो मे मेरी आँखों से लोग जलते है


देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का

यूँ खुलती है आँख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का


तेरा ख्याल कागज पर बिखरता ही रहा

इश्क उतर आया आंखों से देखते-देखते


उफ्फ ये झील जैसी आंखे तेरी

इसमें तैरूं या डूबकर मर जाऊं


आँख से आँख मिलाना तो सुख़न मत करना 

टोक देने से कहानी का मज़ा जाता है 

आँखें शायरी हिंदी में - Shayari On Eyes

आँखें शायरी २ लाइन
Beautiful Aankhen Shayari In Hindi For Her

शाम से उन के तसव्वुर का नशा था इतना 

नींद आई है तो आँखों ने बुरा माना है 


ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है

क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम


कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखो से

किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना 


हम भटकते रहते थे अक्सर अनजान राहों में

रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में

जाने क्यों तम्मना हुई फिर से जीने की

कुछ तो बात होगी तेरी इन निगाहों में


बहुत अंदर तक तबाही मचाता है

वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है


कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें 

उदास होने का कोई सबब नहीं होता 


बड़ी दिलकश ग़ज़ल सुनाती है वो

तेरी नीलकमल के फूल जैसी आंखे


अब तो उसे मिलना और भी ज़रूरी हो गया है

सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है

Teri Aankhen Shayari In Hindi

Aankhon Par Shayari In Hindi
shayri on eyes in hindi

निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,

तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की


आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो 

नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है


मेरी इन पागल आँखों को

लत लग गयी तुझे देखने की


छोड़ दो करना मेरी इन आंखो की तारीफे

तुम जब मेरे इश्क की गहराई ना देख सके


वफ़ा नज़र नहीं आती कहीं ज़माने में

वफ़ा का ज़िक्र किताबों में देख लेते हैं


हर बार ये करामात दिखा जाती है अंखियां

मैं चुप रहती हूं और बता जाती हैं अंखियां 


झूठ बोला जा सकता है, 

लेकिन आँखों से छुपाया नहीं जा सकता


आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई

आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई

झुक कर उठी तो हया बन गई

उठ कर झुकी तो सदा बन गई

2 Line Shayari On Eyes In Hindi for Girlfriend

Aankhen Shayari
aankho par status in hindi

चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें

जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं


जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर

इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें 


आँखें दिखलाते हो जोबन तो दिखाओ साहब 

वो अलग बाँध के रक्खा है जो माल अच्छा है 


जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में

बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में 


अगर कुछ सीखना ही है तो आँखों को पढ़ना सीख लो,​

वरना ​लफ्जों के मतलब तो हजारों निकाल लेते है 


सौ सौ उमीदें बँधती है इक इक निगाह पर

मुझ को न ऐसे प्यार से देखा करे कोई


जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी

तब तुझे एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है


तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं 

मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं 

Beautiful Aankhen Shayari In Hindi For Her

खूबसूरत आँखें शायरी
आँखों पर शायरी हिंदी में

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ 

एक जंगल है तेरी आँखों में मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ


पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त

आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है


आज भी प्यारी हैं मुझे तेरी हर निशानी,

फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी


आँखें ख़ुदा ने दी हैं तो देखेंगे हुस्न-ए-यार 

कब तक नक़ाब रुख़ से उठाई न जाएगी 


जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी

महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर


तेरे होंठो पर जो मुस्कान छाई है

तेरी आंखों में जो चमक आई है

हो ना हो तेरे चेहरे पर ये रंगत

मेरे प्यार की वजह से ही आई है


आँखों ही आँखों में तुमने क्या कह डाला, 

वक्त थम गया दिल ठहर सा गया।


तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,

कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए

Aankhon Par Shayari In Hindi | आँखें शायरी २ लाइन

Nazar Shayari ( नजर शायरी )
Eye Shayari in Hindi

कैद खाने है बिन सलाखो के

कुछ यूँ चर्चे है तुम्हारी आँखो के


दिल की बातें बता देती हैं आँखे

धड़कनों को जगा देती हैं आँखे

दिल पे चलता नही जादू चेहरों का कभी

दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे


मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था

लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था


वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो

हजारों के बीच मैंने मुस्करा के कहा तेरी...

आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच 


ख़ुदा बचाए तेरी मस्त मस्त आँखों से 

फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है 


जो उन मासूम आँखों ने दिए थे 

वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ


बुज़-दिली होगी चराग़ों को दिखाना आँखें 

अब्र छट जाए तो सूरज से मिलाना आँखें


आँसुओं से जिनकी आँखे नम नही

क्या समझते हो कि उन्हें कोई गम नही

Shayri on Eyes in Hindi | खूबसूरत आँखें शायरी

Eye Quotes in Hindi
Nashili Aankhen Shayari in Hindi

तेरी सूरत जो भरी रहती है आँखों में सदा

अजनबी चेहरे भी पहचाने से लगते हैं मुझे


बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ

कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं


सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था

किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा


जो उनकी आँखों से बयां होते हैं

वो लफ्ज शायरी में कहाँ होते हैं


हम ना आँख झुका कर ना आँख दिखा कर,

हम आँख मिला कर बात करते है।


इशारों के ऐसे तामझाम करते हैं

तुम्हारी आंखें हर रोज कत्ल-ए-आम करते हैं


इक हसीं आँख के इशारे पर 

क़ाफ़िले राह भूल जाते हैं 


आँख की ये एक हसरत थी कि बस पूरी हुई 

आँसुओं में भीग जाने की हवस पूरी हुई

Aankho Par Status in Hindi | निगाह पर शायरी

Uff Ye Aankhen Shayari
आँखों की तारीफ़ शायरी

आँखे ही बना देती हैं फ़साना किसी का

आँखे ही बना देती हैं दीवाना किसी का

आँखे ही हँसाती हैं, आँखे ही रूलाती हैं

आँखे ही बसा देती हैं घराना किसी का


आँखों की बात है आँखों को ही कहने दो,

कुछ लफ्ज लबों पर मैले हो जाते हैं


उस की आँखों को ग़ौर से देखो 

मंदिरों में चराग़ जलते हैं 


मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी

आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं


रात गुजारी फिर महकती सुबह आई

दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई

आँखों ने महसूस किया उस हवा को

जो तुम्हें हूँ कर हमारे पास आई


चलो हम उजड़े शहर के शहजादे ही सही,

मगर तुम्हारी आँखे बताती है विरान तुम भी हो 


पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है

आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है


कुछ बात है की आँखें चुरा रहे हो, 

बेवफा हो के किसी और से वफ़ा निभा रहे हो

Nazar Shayari - नजर शायरी 2024

निगाह पर शायरी
नशीली आँखों पर शायरी

ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो

करते तो ज़ूल्म हो साहिब मगर कमाल करते हो


हमारे दर आ जाओ, सदा बरसात रहती हैं,

कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं


तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो 

तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है 


झील अच्छी कमल फूल अच्छा की जाम अच्छा

है तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है


रह गए लाखों कलेजा थाम कर 

आँख जिस जानिब तुम्हारी उठ गई


मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,

खँजर से भी तेज लगती हैं आँखें तेरी 


डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी

खूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी


आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा

वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा 


तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे

अब आँख भर आती है पर तुम नज़र नहीं आते

Also Read😍👇

Diljale Shayari in Hindi 

Mohabbat Shayari In Hindi

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

Dil Shayari in Hindi

Eye Shayari in Hindi | नशीली आँखों पर शायरी

मेरी आँखों पर शायरी
आँखों की तारीफ पर शायरी

तुम छुपाते जरूर हो मुझसे पर तेरी आंखें बोल देती है

तुम्हारे दिल के सारे राज मेरे सामने खोल देती है


मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से 

कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे


हसीं तेरी आँखें हसीं तेरे आँसू 

यहीं डूब जाने को जी चाहता है 


नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं

हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं

कौन मिलाए उनकी आँखों से ऑंखें

सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं 


होंठो पर हसी आँखो में नमी है

हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी है


मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को

मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता


एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है 

तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना

Nashili Aankhen Shayari in Hindi | आँखों की तारीफ पर शायरी

आँखों की तारीफ पर शायरी
खूबसूरत आँखों पर शायरी 2 Line

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में

जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए


लोग नज़रों को भी पढ़ लेते हैं 

अपनी आँखों को झुकाए रखना


तेरी आँखों का कुछ क़ुसूर नहीं 

हाँ मुझी को ख़राब होना था


तेरे दिल के सारे राज खोलती है

तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है


तैरना तो आता था हमें लेकिन,

तेरी आखों में डूब जाना अच्छा लगा


आँखों से आँखें मिला कर तो देखो

हमारे दिल से दिल लगा कर तो देखो

सारे जहान की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे

हमारे प्यार पर जरा ऐतबार करके तो देखो


मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो, मुझे

पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना

Uff Ye Aankhen Shayari | खूबसूरत आँखों पर शायरी

कभी उन मद-भरी आँखों से पिया था इक जाम 

आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं


कैद खानें हैं बिन सलाखों के

कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के


उन रस भरी आँखों में हया खेल रही है 

दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.