171+ Best Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट पर शायरी 2024

Hello friends- In today's article we will talk about Best Cricket Shayari in Hindi. Regarding Shayari on Cricket 2024 etc., there would hardly be any person in India today who does not know about the cricket match. The craze for cricket that is there in India is hardly found in any other country. This is a game which is liked to be played all over India.

Children and adults play cricket with great interest and enthusiasm. Although cricket is not an Indian game, yet cricket is played the most in the world only in India. India has won the World Cup only twice so far, the first World Cup was won by India in 1983 under the captaincy of Kapil Dev, after which India won the second World Cup in the year 2011 under the captaincy of Mahendra Singh Dhoni. Cricket is very much liked in India.

So today we have brought for you cricket shayari attitude, cricket shayari 2 line, cricket shayari, cricket shayari in hindi, IPL Shayari in Hindi, Attitude Cricket Shayari, Cricket Shayari for Cricket Lovers in Hindi, if you also want to become a cricketer. 

And if you want India to win the World Cup, then you will definitely need motivation, so today we have brought cricket shayari, quotes, status, cricket shayari 2 line, attitude cricket shayari, cricket sad shayari in hindi, क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी, बेस्ट आईपीएल शायरी, क्रिकेट शायरी हिंदी में, क्रिकेट शायरी स्टेटस कोट्स, क्रिकेट खेल पर शायरी etc. for you. So let's start without any delay and read the best poetry on the internet.

Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट पर शायरी

cricket shayari attitude
cricket shayari 2 line

लोगो को होगी तलब मौहब्बत की

हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं


खराब मैच में भी कुछ अच्छा हो सकता है

बॉलर की बैट से भी छक्का हो सकता है।


क्रिकेट तो मैंने खेली थी

तो फिर सनम ने क्यों मुझे

इश्क़ में आउट कर दिया।


ना किसी से मिलने का गम

ना किसी को पाने की चाहत

मस्त हे हम अपनी जिंदगी में

अब रात दिन देखेंगे IPL हम


बच्चों को खेलता देख कर

याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन


गेंद की उड़ान और बल्लेबाज की मंजिल के बीच

बस एक कदम का ही फासला होता है विजय की रह पे


जब Rply किश्तों में आने लगे

समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ 


मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं

हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।


जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,

अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।

Cricket Shayari Attitude | क्रिकेट पर धमाकेदार शायरी

cricket shayari
cricket commentary shayari in hindi

रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए

हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें World Cup चाहिए


क्रिकेट में हार को दिल पर इस कदर मत लो 

कि एक टाइम की भूख ही गायब हो जाए


हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों,

वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला


जो खेल दिल को इतना भाये

उसे देखे बिना कैसे रहा जाये।


तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं

जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।


खेल को अगल ढंग से मत देखो

प्यार का पैगाम देता है खेल

इसे मजहबी रंग से मत देखो 


कमबख्त बेटा मेरा, सेलफ़ोन में

खेलता है दिन भर क्रिकेट

मैं चाहता था वो रोने लगे

किसी मेले में बल्ला देख कर।


क्रिकेट की पिच पर जो कुछ देर समय बिताते हैं

अक्सर वही बल्लेबाज बाद में रनों की झड़ी लगाते हैं।


जिन्दगी एक क्रिकेट है हर बॉल पर 

चौका और छक्का नहीं लगाया जाता

सही समय का इन्तजार करना ही बुद्धिमानी है

Cricket Shayari 2 Line | बेस्ट आईपीएल शायरी

cricket shayari in hindi
IPL Shayari in Hindi

जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो

क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है


जीतने का मजा भी तब आता है

जब हारने का Risk हो 


लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है

गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।


क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि,

जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।


आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम

हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।


हम कोशिश में रहे उन्हे समझाने को

वो जी-जान से लगे रहे हमें आजमाने को

हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे

उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को


अभी तो चौका मारा है, छक्का तो अभी बाकि है

आगाज देखा है आपने, अंजाम तो अभी बाकी है।


हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी

हमारी धड़कने तब बढ़ती है

जब मैच टाई हो जाता है

Cricket Commentary Shayari in Hindi | क्रिकेट शायरी

Attitude Cricket Shayari
Cricket Shayari for Cricket Lovers in Hindi

हवा के बिना जी नहीं सकते

पैर के बिना चल नहीं सकते

अब क्रिकेट का ये हाल है यारों

कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते


खेल नहीं यह जज्बा है

एक के बाद एक शृंखला पर कब्ज़ा है

कोहली, रोहित, राहुल सब से एक सा खेला है

भारत में क्रिकेट, क्रिकेट नहीं करोडो दिलो का मेला है


वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई,

और हमारे स्टाम्प बिखेर कर

कब चली गई हमें पता ही नहीं चला।


मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे

क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे


हर बॉल पवेलियन के बाहर होगा

स्कोर बोर्ड दौड़ेगा घोड़े की चाल

गेंद भी रोने लगेगा अपनी किस्मत पर

बॉलर भी भूल जाएगा अपनी चाल।


दूर ही रहना क्रिकेट देखने वाली लड़कियों से 

क्योकि वो अपने बॉयफ्रेंड में विराट को ढूढ़ती है।


क्रिकेट से हमें यह सीख मिलती है कि 

ज्यादा गलती असफलता या हार का कारण होती हैं


क्रिकेट सी ही है ऐ ज़िन्दगी तू भी

कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी

कभी तीन सौ भी कम।

IPL Shayari in Hindi | क्रिकेट शायरी हिंदी में

Cricket World Cup Shayari in Hindi
IPL Shayari In Hindi

 मजा ही तब आता है खेलने में

जब सामने कोई जबरदस्त हो 

बिना कुछ किए जीतने का फायदा ही क्या 

मजा तब है जब इम्तिहान सख्त हो


मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे

क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत


सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी

भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट


ताबड़तोड़ तड़ातड़ रनों की लग जाएगी झड़ी

अपना शेर आ गया है क्रीज पर बड़ी खुशी की है ये घड़ी


मैं बुरे ऐबों वाला एक अच्छा लड़का हूँ,

जिस हाथ से बैट थामता हूँ...

उसी हाथ से विकेट भी उखाड़ लेता हूँ।


मैं अनुभवी गेंदबाज़ सा

हर बार तुमसे अपील करता हूँ

तुम बेईमान अंपायर सी

हर बार नॉट आउट दे देती हो।


जिन्दगी जीने का मजा तब आता है

जब जीवन में इश्क हो...

और क्रिकेट खेलने का मजा तब आता है

जब हारने का रिस्क हो।


बिना लक्ष्य के जिया नहीं जाता 

चौके मारे बिना रहा नहीं जाता 

एक दो रन लेकर क्या करेंगे 

छक्का मारे बिना मजा नहीं आता

Cricket Shayari for Cricket Lovers in Hindi | क्रिकेट शायरी हिंदी

Cricket Lover Shayari
क्रिकेट पर धमाकेदार शायरी


आईपीएल देखते-देखते मैं भी खो जाता हूँ

कुछ देर के लिए एक खिलाड़ी हो जाता हूँ


ऐ दोस्त IPL का जब छाता खुमार हैं,

स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं


मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का,

लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी 

यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।


आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो

पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी।


क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है

तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं


घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं है 

कोशिश करके हारे तो गम नहीं है 


घर पहुँचा दो वरना तुम्हारी हड्डी टूट जाएगी

अगर मेरी आईपीएल की मैच छूट जाएगी


लहू के आग को अब जलाना है मुझे,

पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे


सच ”बताऊँ” दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है

जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर ”आउट” हो जाता है।

Cricket World Cup Shayari in Hindi | क्रिकेट खेल पर शायरी

बेस्ट आईपीएल शायरी
क्रिकेट शायरी हिंदी में

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है

कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर


तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है

जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम


कुछ देर की खामोशी हैं

इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा

तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है

हमारा तो ”दौर” आयेगा।


आईपीएल देख रहा हूँ मत करो परेशान

वरना तुम्हें माफ़ नही करेगा मेरा भगवान


नजरे जमाए बैठे है, छक्कों के इंतजार में 

मत तोडना हमारा दिल, तुम ऐतबार में 

दो चार रन से रफ़्तार हो गई है धीमी 

मजा आता है हमें, चौके छक्को की बौछार में


एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की,

कहती थी मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।


अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का 

रनों की बरसात होगी

घुटने टेक देगा हर बॉलर

अपने जीत की बारात होगी।


कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई

कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए।

Also Read😍👇 

Alfaaz Shayari in Hindi

Positive Thinking Quotes in Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi

Khamoshi Shayari in Hindi

Achi Shayari in Hindi

Cricket Lover Shayari | क्रिकेट खेल पर शायरी

क्रिकेट शायरी स्टेटस कोट्स
क्रिकेट खेल पर शायरी

आओ अभी दौर बाकी है 

रुको मत अभी जोर बाकी है 

जीत होगी हासिल अब जरूर 

क्योकि तालियों का शोर बाकी है 


क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी

दिमाग आउट हो जाता है

और दिल अपील करता है


टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था

बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।


दिल में गम है बहुत गहरा,

जीता मैच जो हरा दे उसे कहते है “आशीष नेहरा”


मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई

मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई

वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई

जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी


जीते है हम अपने दम पर 

हराने की कोशिशे काफी थी 

जूनून ले आया हमें किनारे 

डुबाने की साजिशे काफी थी 


रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है

खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है


आईपीएल जब आता है

बड़ा मजा लाता है

किसी को पता भी नहीं चलता

कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं

Cricket Shayari in Hindi Attitude | क्रिकेट शायरी हिंदी Attitude

क्रिकेट मैच शायरी
Cricket shayari in hindi attitude

जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने

दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।


हारने वाला भी एक सिकंदर होता है

बस पलड़ा आज, दूसरी पारी का भारी है

हम भी जीते है कई मैदानो में और जीतेंगे

क्या हुआ तो आज, टीम हमारी हारी है।


तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया

जैसे तू विश्व कप मैं न्यूजीलैंड हो गया।


शुरुआत हो गयी क्रिकेट की

दर्शकों की भीड़ भी भारी है

विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ

जमकर खेलने की तैयारी है।


भारत बनाम पाकिस्तान मैच

के भी अपने ही मजे हैं

हम जीते तो वो टीवी और

हम फटाखे फोड़ते है।


मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है

इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है 

क्रिकेट मोटिवेशनल शायरी | Cricket Sad Shayari in Hindi

कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ

क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ।


सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं

आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं


शुरुआत हो गयी क्रिकेट की

दर्शकों की भीड़ भी भारी है

विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ

जमकर खेलने की तैयारी है


थाम लिया है बैट हाथ में अब तो महा समर होगा

करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.