253+ Beautiful Nature Quotes in Hindi | नेचर कोट्स हिंदी में

Beautiful Nature Quotes in Hindi | नेचर कोट्स हिंदी में: Hello friends - Nature is like our mother who never harms us but nurtures us, hence it is our duty to keep our nature clean and beautiful. There is something wonderful and unique in every thing of nature. The environment that surrounds us is called nature, in which trees, plants, rivers, waterfalls, mountains, rain, forests, sun, moon and we humans are also a part of this nature.

In today's post, we have brought some of the best thoughts on nature, i.e. Best Nature Quotes in Hindi with Images. If you also like BEAUTIFUL NATURE QUOTES IN HINDI, then you must read this post till the end and share it with your friends. Please share also.

Beautiful Nature Quotes in Hindi | नेचर कोट्स हिंदी में 

nature quotes in hindi
nature lover quotes in hindi

प्रकृति भी सिखाती है जीवन जीने की कला,

सुदृढ़ होकर भी वृक्ष देते हैं लताओं को पनाह।


प्रकृति बहुत सुन्दत है और मेरे 

पसंदीदा हरे रंग से भरी पड़ी है।


जिस दिन से मैं प्रकृति से रूबरू होने लगा,

उस दिन से मैं खुद को जानने लगा।


आएगा एक ऐसा वक्त जब सांस लेना हो जाएगा दुश्वार

अभी से लगाओ पेड़, नहीं तो जीवन हो जाएगा बेकार।

Nature Short Quotes in Hindi 

quotes about nature and life in hindi
nature short quotes in hindi

कृति कहना चाहती है हमसे

बचा है वक्त संभल जाओ अभी से

बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी

नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती


कुदरत से भी उतना ही प्यार करो

 जितना आप खुद से करते हो। 


प्रकृति को अपनाने का रहस्य धैर्य है।


दुनिया में तुम्हें वही मिलता है

जो तुम दूसरों को देते हो

प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है

जो सिर्फ देती है बदले में कुछ लेती नहीं


बर्फ का चादर ओढ़े हुए हमारे यह पहाड़,

सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं।

Nature Lover Quotes in Hindi 2024

nature motivational quotes in hindi
 quotes about nature and life in hindi

पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना

सागर से सीखो जी भरकर लहराना

प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना

इसे बस आता है सबको अपनाना


खुद को बदलो 

प्रकृति को नहीं 


वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,

जो कम से कम में भी संतुष्ट है,

क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है


हम जितना कुदरत के बारे में जानते हैं

उतना ही लगता है कि हमने अभी तो कुछ भी नहीं जाना।


कुदरत के साथ बिताया गया 

समय कभी व्यर्थ नहीं जाता।


हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,

बल्कि अपनी समझ और अपने दिलों से देखते हैं


वहाँ जाओ जहाँ आप अपने आप को 

ज्यादा जीवित महसूस करते हो।


कुदरत हमारा दूसरा भगवान है,

हमें इसे हर हाल में साफ रखने की जरूरत है


क्या सूरज क्या उसकी रोशनी की कीमत,

सब व्यर्थ है जीवन प्रकृति के बिना।


भूलकर भी मत काटना किसी पेड़ को, इनमें भी बसती है जान

 नहीं रहेंगे अगर पेड़, तो यह धरती हो जाएगी सुनसान।

Nature Motivational Quotes in Hindi

nature short quotes in hindi
प्रकृति पर कोट्स हिंदी में

प्रकृति की सुंदरता हमारे लिए वो उपहार है 

सराहना और कृतज्ञता की खेती होती है।


पेड़ से पत्ते जब गिरते हैं

तो वो दुखी नही होता हैं

उसे पता है ये फिर उग जायेंगे


आप खुद से मिलते हैं जब आप,

प्रकृति को करीब से देखते हैं


सिर्फ जीना काफी नहीं है आपके के पास,

धूप, स्वतंत्रता और एक छोटा सा फूल भी चाहिए


जब मैं यहाँ की प्रकृति से मिला,

फिर किसी और से मिलने की चाह ना रही 


पुस्तक और प्रकृति से बेहतर,

मित्र दुनिया में और कोई नहीं।


प्रकृति के साथ चलोगे तो इतना,

पाओगे जितना कभी चाहा भी नहीं था


प्रकृति कभी अपनी दी हुई 

वस्तुओं का अहंकार नही करती,

लेकिन उपयोग करने पर

सबक जरुर सिखाती है।


प्रकृति मुफ्त में हवा बेशकीमती देती है

सांस लेने और जिंदा रहने का आधार देती है

लोग वेंटिलेटर के ऑक्सीजन को कीमती समझते हैं

जिंदगी देने वाले पेड़ और प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं

Quotes About Nature and Life in Hindi

nature short quotes in hindi
प्रकृति पर कोट्स हिंदी में

यह ठंड हवाएँ और यह प्रकृति का आंगन,

कितना सुंदर है यह धरती का आंचल।


तुम्हारी गलतियां एक दिन तुम्हारा काल बनेगी

 पेड़ लगाओं और अपनी गलतियों को सुधारों।


सुहाना मौसम, हवा का तराना

खुशरंग है प्रकृति का हर नजारा।


प्रकृति से मिलें है हमको शुद्ध आहार,

मत करो प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार


बहुत मनमोहक है ये हवाएं

हर बार मैं इनका होके इनमे खो जाता हूं


आओ हम मिलकर पेड़ लगाए

धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं


कितना अच्छा होता,

यह पर्यावरण सदा यूँही रहता,

सदा रहती हरियाली मिलती हमें खुशहाली


ये प्यारी ओस की बूंदे,

ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,

ये लहराते हवा के झोकें,

सब हैं प्रकृति का तोहफे


जंगल ही एक ऐसी जगह है

जहाँ हम कुदरत को बहुत ही

अच्छी तरह से देख सकते हैं

Best Nature Quotes in Hindi with Images

We cannot compare the beauty of nature with anything in the world. The good thoughts, slogans and प्रकृति पर कोट्स हिंदी में, प्रकृति पर सुविचार हिंदी, नेचर कोट्स ईन हिंदी given here on nature also agree with this. We all should enjoy our life but without tampering with nature. Otherwise we again have to face the anger of nature.

We should think that there is life beyond mobile, TV and laptop and we should leave all this for some time and enjoy nature. We hope that the Best Nature Quotes in Hindi with Images, BEAUTIFUL NATURE QUOTES IN HINDI, Love Nature Quotes In Hindi, Nature quotes in hindi english, Short nature quotes in hindi, Love nature quotes in hindi, Beauty of nature quotes in hindi, Natural beauty quotes in hindi given below will inspire you to live a simple and happy life. 

Best Nature Quotes in Hindi with Images
BEAUTIFUL NATURE QUOTES IN HINDI

Boojha Jisne Vahi Hai Sayana

Prakrati Me Hi Chhupa Hai Apaar Khajana


कुदरत का नियम है,बनता वही है

जो सहन करने की क्षमता रखता है।


प्रकृति की सरपट बहती नदिया हमें सिखाती है, 

जीवन डगर में कितनी भी बड़ी रुकावट आये 

लक्ष्य के साथ समझौता मत करना


जब प्रकृति को कोई काम कराना होता है,

तो वो किसी प्रतिभा को जन्म दे देती है 


प्रकृति के प्रति अपना प्यार जताना ही

कला को अधिक से अधिक

समझने का सही तरीका है


ये नदियां, ये झरने बड़े ही खूबसूरत हैं

कुदरत तेरा बड़ा शुक्रिया।


हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है 

इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो 

और इनका ध्यान रखो।


जो हम अपने आसपास देखते 

और महसूस करते हैं 

वही कुदरत और प्रकृति है।


यदि आप प्रकृति में सुन्दरता देख पाते है

तो निश्चित ही आप इस प्रकृति के नजदीक है

Love Nature Quotes In Hindi - प्रकृति पर सुविचार हिंदी

Love Nature Quotes In Hindi
Nature quotes in hindi english

कुछ तो बात है इन हवाओं में,

वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता


Nature हमारी माँ की तरह ही है

ये हमें तब तक नहीं फटकारती

जब तक कि हम गलती नहीं करते


फूलों से सीखीए सबके जीवन में रंग भरना

पेड़ों से सीखीए ऊँचाइयों को छूना

कलियों से सीखीए मुस्कुरा कर जीना

काँटों से सीखीए कष्टों से उबरना

पत्तों से सीखीए मस्ती में झूमते रहना

टहनियों से सीखीए दूसरों को सहारा देना।


दुनिया का कोई भी नियम, 

प्रकृति के नियमो पर ही आधारित है


आज सींचोगे तो कल फल जरूर मिलेगा

ये वो रिश्ता है, जहां कभी धोखा नहीं मिलेगा।


Saundaryata Se Prakrati Bhari Puri Hai

Iski Raksha Bhi Utni Hi Zaruri Hai


कुदरत के नियम बड़े ही निराले हैं

जो ज़िन्दगी के हर सार को खोलते हैं।


प्रकृति ही है जो इस  ज़िंदगी में 

बिना स्वार्थ के होती हैं,

वरना इंसान  तो अपने स्वार्थ के लिए 

अपनों तक को नहीं छोड़ता। 


विकासवाद की अंधी दौड़ में

काट रहें हम पेड़ों को क्यों

पा लेंगे कुछ जमीं का टुकड़ा

पर मत पूछो हम खो देंगे क्या

Nature Quotes in Hindi English - प्रकृति पर कोट्स हिंदी में

Short nature quotes in hindi
Love nature quotes in hindi

दुनिया में कही स्वर्ग है, 

तो वह आपके पैरो के निचे और

 सिर के ऊपर इन रंगीन वादियों में ही है.


कभी अंधियारा कभी उजियारा,

स्वरूप Nature का रंग बिरंगा सबसे प्यारा


जब पहाड़ बर्फ की चादर धक् लेते हैं,

तब उनकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है 


प्रकृति का करो सम्मान,

ये है हम सब की जान


पृथ्वी यह नहीं चाहती कि

आप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है कि

आप उसे प्यार करो

क्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का


प्रकृति में कोई WI-FI नही होता है,

पर हृदय से इसका CONNECTION बहुत मजबूत बनता है


उलझे से रहते हैं हम अपनी ही परेशानियों में,

कभी खुल के जी नही पाते सुहाने मौसम के साथ में।


ऑफिस की छुट्टियो में

शिमला मनाली जाते हो

खुद को नेचर लवर बतलाते हो

सेल्फी लेकर फन विद!

नेचर का टेज लगाते हो


गर करोगे पेड़ और पौधों को नष्ट

जल्द ही खत्म हो जाएगा मानव जीवन का पूरा चक्र।

Also Read😍👇 

Struggle Motivational Quotes In Hindi

Heart Touching Quotes in Hindi 

Self Confidence Quotes in Hindi

Positive Thinking Quotes in Hindi

Romantic Love Quotes in Hindi

Beauty of Nature Quotes in Hindi

Beauty of nature quotes in hindi
Natural beauty quotes in hindi

इंसान का आज और कल प्रकृति पर ही निर्भर है

प्रकृति बिना जीवन की कल्पना असंभव है


सूरज के बिना रोशनी की कोई कीमत नहीं होती,

उसी तरह प्रकृति के बिना हमारा कुछ भी अस्तित्व नहीं है।


प्रकृति के साथ चलोगे तो इतना पाओगे 

जितना कभी चाहा भी नहीं था।


अगर आपको प्रकृति से सच्चा प्यार है 

तो आपको हर जगह सुन्दर ही लगेगी।


प्रकृति के सौंदर्य के आगे

हर एक सौंदर्य, सुंदरता फीकी है


कुदरत को गहराई से देखो,

आपको सब कुछ साफ-साफ समझ आएगा


Prakrati Se Hi Hai Jeewan Ka Adhar

Iske Bina Sabka Jeewan Hai Bekar


कुदरत अनगिनत रंगों से भरी हुई है

जिसने अपनी गोद में सजीव-निर्जीव सभी

को समाहित किया है।


दुनिया को खूबसूरती भरी निगाह से देखना

अपने मन को शुद्ध करने का पहले कदम है।

Natural Beauty Quotes in Hindi

Natural beauty quotes in hindi
Nature beauty quotes in hindi

नदी मर जाएंगी, पर्वत मर जाएंगे

हवा, मिट्टी और पेड़ भी मर-मर जाएंगे

नहीं रोका तूने प्रकृति संग खिलवाड़

तो खत्म हो जाएगी जीने की आस


हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को,

स्वस्थ और प्रदूषण रहित प्रकृति देनी है


प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो 

और उसका हिस्सा बनकर रहो।


प्रकृति की गोद में बेशुमार खजाना है,

बशर्ते आप ढूंढ़ना चाहें


खूबसूरत है प्रकृति का हर जीव

नष्ट कर रहा है इंसान

चित्रण देख  भवसागर का

जानवर बन रहा है इंसान। 


पेड़ तो हैं मानव जीवन का आधार

इसको तो संरक्षित करो मेरे यार।


गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे हमने 

प्रकृति के साथ, वरना गंगाजल की

जगह शराब से हाथ न धोने पड़ते


Prakrati Jo Dhun Sunati Hai

Vo Sabse Surili Hoti Hai


कुदरत का करिश्मा है देखो चारों तरफ हरियाली है,

हम इनको हैं काटते और यह करती हमारी रखवाली है


हवा की सरसराहट, चिड़िया की चचहाहट

समुद्र का शोर, जंगलों में नाचते मोर

इनका नहीं कोई मोल

क्योंकि प्रकृति है अनमोल।

Nature Beauty Quotes in Hindi: नेचर कोट्स ईन हिंदी

nature lover quotes in hindi
nature motivational quotes in hindi

प्रकृति ईश्वर द्वारा हमें दिए गए सबसे 

अनमोल उपहारों में से एक है।


प्रकृति हमारी माँ की तरह की होती है

जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि

हमारा पालन-पोषण करती है।


जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं,

और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं


भगवान ने इंसान को बनाया है

तो नेचर ने इंसानियत के

साथ जीना सिखाया है


प्रकृति से आप जितना लेने की उम्मीद करते हैं

उससे कई गुना वो तुम्हे देने के लिए सक्षम हैं

इसलिए प्रकृति से खुलकर मांगे।


Prakrati Me Gahrai Se Dekho Aur

Fir Aap Sab Kuch Behtar Dhang Se Samjhenge


दुनिया वो नहीं जो दिखती है,

दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।

Also Read😍👇 

Truth of Life Quotes in Hindi 

Happiness Quotes in Hindi

Money Quotes in Hindi 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.