Emotional Sad Love Shayari in Hindi: Friends, when a loved one goes away from us and we miss him, we go emotional. There can be many other reasons for being emotional or if someone is betraying you in your love, then share Emotional Sad Shayari In Hindi.
In this emotional sad shayari post, we are sharing emotional sad shayari for girl/boys, बेहतरीन इमोशनल शायरी, hindi emotional shayari, लव इमोशनल शायरी emotional sad shayari for whatsapp, sad emotional shayari collection especially for you.
emotional sad shayari, best emotional shayari, breakup emotional shayari, emotional breakup shayari in hindi, emotional broken heart shayari
Beautiful Emotional Shayari
emotional shayari for love |
कोई ख्वाब का, तो कोई ख्वाहिशों का,
मगर कैदी सब है यहाँ
अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तो केवल तसल्ली देते हैं,
साथ नहीं
जिन्हें ज़िंदगी ने तजुर्बा दिया,
उन्हें फिर खुशियां नसीब नहीं हुई
कुछ रास्तों पर पैर नहीं
बल्कि दिल थक जाते हैं।
हमारे साथ रहने दो, उजाले अपनी यादों के
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये.
अपने आप पर भरोसा रखो,
तुम्हारा किस्सा किसी दिन कहानी बनेगी
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है, जो औरों को रुलाते हैं।
जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं
Emotional Broken Love Shayari in Hindi
life emotional sad shayari |
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।
अक्सर आजकल लोग मेरी बातें नहीं समझ पाते,
जब से मैंने उनके मतलब की बातें करना बंद जो कर दी
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है लाइफ
मिट्टी के गुलकों की कोई उम्र नहीं होती
जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ
पढ़े लिखे लोग भीपढ़ना नहीं जानते
नमक की तरह हो गयी है
जिंदगी लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते,
जब ठेस लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
ज़माने लगते है सुबह होने में,
जिन्हें रात को नींद नहीं आती
Best Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी
shayari emotional life |
झूठ भी कितना अजीब है,
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता
ना आवाज हुई
ना तामाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया
एक भरोसा जो तुझ पर था
लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है
ज़िन्दगी जब मायूस होती है
तभी तो महसूस होती है
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।
अपेक्षा अपने आप से रखो,
किसी और से नहीं
हलके में मत लेना तुम सांवले रंग को,
दूद से कई ज्यादा देखे है
चाय के शौकीन मैंने।
बुरा तब लगता है,
जब गलती ना होते हुए भी,
गलत ठहराया जाता है।
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें
पार करदी थी कभी हमने,
आज उसी ने हमें हदों में
रहना सिखा दिया
ज़िंदगी में डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है कि
अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे.
Emotional Breakup Sad Shayari in Hindi
emotional shayari in hindi on love |
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
अगर हारने से डर
लगता है तो, जीतने की
इच्छा कभी मत रखना
पर रिश्ते जिन्दगी की किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना,
पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना।
कभी-कभी इंसान न टूटता है, ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से, तो कभी अपनों से।
ये दर्द भी सबको समझ नहीं आता
जब तक ये आपबीती न हो।
थोड़ा तो तमीज़ से पेश आ ऐ जिंदगी,
मेहमानों से ऐसा बर्ताव कौन करता हैं
उसके घर गया था, कदर नहीं की उसने,
मैने भी वही समझा उसे जो उसने।
अपनी जिंदगी के उसूल ही अलग है
दोस्त की खातिर कांटे भी कबूल है
अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं,
समझने के लिए खर्च करो
पानी अपना सम्पूर्ण जीवन
देकर वृक्ष को बड़ा करता है
इसलिए शायद पानी लकड़ी
को कभी डूबने नहीं देता
माँ – बाप का भी कुछ ऐसा
ही सिद्धांत है
Also Read😍👇
Heart Touching Emotional Shayari in Hindi
I Hate My Life Shayari in Hindi
Emotional Sad Heart Breaking Shayari
बेहतरीन इमोशनल शायरी
zindagi emotional shayari |
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
अगर कसमें सच होती तो,
सबसे पहले भगवान मरता है
वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं,
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते।
जिसे गुस्सा आता है
वो लोग सच्चे होते है
मैंने झूठो को अक्सर
मुस्कारते देखा है
लोग कहते हैं कि इन्सान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है तो.अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है
अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है,
जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता
सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नहीं करते
अधिक सीधा साधा होना भी
ठीक नहीं है क्योंकि सीधे पेड़
को काट दिया जाता है और
टेढ़े पेड़ को छोड़ दिया जाता है
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं।
ये मरीजे इश्क का हाल है कि ये ज़िन्दगी भी बेहाल है
कभी दर्द है तो दवा नहीं जो दवा मिली तो सिफ़ा नहीं।
Emotional Shayari in Hindi on Life
emotional love shayari in hindi |
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
जो बातें पी गया था मै
वो बातें खा गयी मुझको
देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम,
अगर तुम ना मिले तो सच में मर जाएंगे हम।
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे
वो ये कह कर चल दिए,
रोता तो हर कोई है
तो क्या हम सबके हो गए।
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से।
Also Read😍👇
Romantic Love Shayari in Hindi
Emotional Sad Shayari in Hindi on Love
emotional heart touching shayari |
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है
मोहब्बत का पता नहीं मगर,
इंसान नफरत दिल से करता है.
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है
हमारा हक तो नहीं है,
फिर भी ये तुमसे कहते हैं,
हमारी जिंदगी ले लो,
मगर उदास मत रहा करो।
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत
की मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई
Also Read😍👇
Very Sad Shayari Zindagi in Hindi
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi
best emotional shayari in hindi |
क्या लिखू अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे।
तब तक कमाओ जब तक
महंगी चीज सस्ती
ना लगने लगे! चाहे वो
सम्मान हो या सामान
अगर ज़िन्दगी को जी लो तो ज़िन्दादिली,
अगर न जी पाये तो वही ज़िन्दगी दगा दे जाती है
आखिर में ख़तम हो ही गए
वो रिश्ते उन लोगो से,
जिन्हे मिल के ये लगा था कि,
ये लोग जिंदगी भर साथ देंगे।
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं,
तो कभी किसी के फैन मत बनो
मंजिले मुझे छोड़ गयी
रास्तों ने संभाल लिया है,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया है
दर्द को मुस्करा कर सहना क्या सीख लिया,
लोगों को लगता है मुझे कोई तकलीफ ही नहीं होती।
वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब
भी कर देना ऐ जिंदगी,
ये बिना पगार की नौकरी अब
मुझसे नहीं होगी
दिल से प्रशंसा, दिमाग से हस्तक्षेप और
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है
किसी से उम्मीद किये बिना उसका
अच्छा करो, क्योंकिं किसी ने कहा है
की जो लोग फुल बेचते है उनके हाथो में
अक्सर खुशबू रह जाती है
पसंद न आये साथ हमारा तो बता देना,
महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जायेगे
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब ज़िंदगी हो और पैर ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे,
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनियाँ से हंसकर चले जायेंगे।
चंद ख्वाब ख़रीदने के खातिर, सुख चैन बेचने
को मजबूर हूँ मैं,
ऐ ज़िन्दगी तेरे कश्मकश भरे कारखाने में काम
करता हुआ एक बंधुआ मजदुर हूँ मैं