Best Hindi Inspirational Quotes: The easiest thing in life is to accept defeat. That's why it becomes a habit for most of us to sit thinking about the results beforehand without putting in all the effort and hard work. But always keep this thing in mind that giving up in life is not the solution to the problems, rather it only increases the problems even more. To be happy, one should not give up but face the problems. But even to keep this thinking, everyone needs a kick, which motivates them to keep moving forward in life.
You can get this Motivation from the quotes given below. After reading these, you will get the hope of winning once again. That's why read them and always keep moving forward.
best hindi inspirational quotes, best inspirational quotes in hindi, 2 line inspirational quotes in hindi, attitude inspirational quotes in hindi, best hindi inspirational quotes about life in hindi, best motivational quotes in hindi, best inspirational thoughts in hindi
Best Hindi Inspirational Quotes | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Best Hindi Inspirational Quotes |
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
मेहनत गर सोचने से होती
तो हर एक इंसान आज मेहनती होता।
साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.
आजाद परिंदा हूँ मैं,
आसमान में उड़ना नहीं आसमां को
चीरना चाहता हूँ मैं।
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.
आज का दिन बीत गया चलो
अब कल की सोचते हैं।
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
शमा तुझसे पूछेगा तू है कौन बताना,
मैं हूँ पतंग जो आसमां में उड़ता हूँ।
डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
Best Inspirational Quotes in Hindi
struggle motivational quotes in hindi |
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता
और उम्मीद बिना डर के
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे पा सकता है
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
जाँबाज़ परिंदा है,
तू कोई हारा हुआ विहंग नहीं।
Struggle Inspirational Quotes in Hindi
life motivational quotes in hindi |
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.
अंधेरी ही रात तो क्या हुआ,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या हुआ
जुनून भी रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं
सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें
सफलता का चिराग़ कठिन
परिश्रम से ही जलता है
आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है
और निराशावादी बहाने
2 Line Inspirational Quotes in Hindi
Top Hindi Inspirational Quotes |
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो
तो पहले सूरज की तरह जलो
इससे पहले की सपने सच हो
आपको सपने देखने होंगे
हमेशा टूटने का मतलब खत्म नही होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत होती है ।
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.
जब तक तुम कुछ नहीं बनोगे तब तक ना
कोई तुम्हें इज्जत देगा और ना कोई तुमहारी सुनेगा ।
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.
Attitude Inspirational Quotes in Hindi
motivational quotes in hindi for students life |
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना
कि बेहतरीन दिनों के लिए
पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ।
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना जहां
दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।
के यूंही हासिल नहीं होते सपने,
इनके लिए खुद को तोड़ना पड़ता है।
जाता कहाँ है यूं मुसाफ़िर की तरह,
अब वक्त तेरा आने वाला है।
एक बड़ा नौकर बनने से अच्छा है
कि एक छोटा सा मालिक ही बन जाओ !
अपने सपनों को पूरा करने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है ।
Also Read😍👇
Positive Attitude Shayari, Quotes in Hindi
Motivational Quotes SMS in Hindi
Motivational Hard Work Quotes in Hindi
Best Hindi Inspirational Quotes About Life in Hindi
inspirational quotes in hindi |
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पत्थरों के पुल बना देते है.
अभी से वो होना शुरू कीजिये
जो आप भविष्य में होंगे
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो
तो उसे आप स्वयं कीजिये
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
तुम्हारी कामयाबी सिर्फ
तुम्हारी वजह से रुकी हुई है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है,
उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
जो अपने मकशद के साथ सौदा नहीं करते है,
वो मंज़िल पर ही नज़र आते है।
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.
तू वो कर जो तुम से अच्छा
कोई और नहीं कर सकता है।
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
Also Read😍👇
Life Struggle Motivational Quotes In Hindi
Love Motivational Quotes in Hindi
Best Inspirational Thoughts in Hindi
best motivational quotes in hindi
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है
किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए
आपको महान होने की जरूरत नहीं है
बल्कि महान बनने के लिए
आपको शुरुआत करने की जरूरत है
अगर हौसला बुलंद हो
तो तकदीर भी सलाम करती है ।
हमेशा अकेले खड़े रहने का साहस रखो
क्योंकि ये दुनिया हमेशा ज्ञान देती है, साथ नही ।
मुस्कुराना सीखिए जनाब,
क्योंकि रोना तो जिंदगी पैदा
होते ही सिखा देती है ।
वक्त कितना भी परेशान कर लें तू मुझे,
लेकिन एक बात मेरी याद जरूर रख
कि एक दिन किसी मोड़ पर में तुझे जरूर पटक दूंगा ।
एक समय में एक काम करो,
काम पूर्ण नहीं परिपूर्ण होगा।
समय के साथ चलो वरना समय
आगे निकला तो तुम पीछे रह जाओगे।
Best Hindi Inspirational Success Quotes Hindi
good morning inspirational quotes with images in hindi |
इस दुनिया की कोई भी परेशानी
आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है ।
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
दौलत तो विरासत में भी मिल जाती है
लेकिन पहचान अक्सर खुद बनानी पड़ती है ।
सलाह की सौ शब्दों से ज्यादा,
अनुभव की एक ठोकर इंसान
को ज्यादा मजबूत बना देती है ।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
मेहनत हमेशा सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह,
लिफ्ट से भले ही आप जल्दी पहुंच जाएं लेकिन इसका कोई भरोसा नहीं
क्योंकि लिफ्ट किसी भी समय बंद हो सकता है
लेकिन सीढ़ियां आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देगा
बस सर्त यह है कि केवल आप हार न मानें।
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना
क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं
दुनिया को नहीं अपने आप को बदलने का प्रयास करो
यदि तुमने खुद को बदल दिया तो
ये दुनिया अपने आप बदल जाएगी ।
Also Read😍👇
Motivational Quotes In Hindi For Success
Motivational Success Quotes In HindiInspirational Quotes in Hindi for Success
motivational quotes in hindi for success |
जीवन जीना आसान नहीं होता और
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता ,
जब तक पत्थर पर न पड़े हथौड़े की चोट ,
पत्थर भी भगवान नहीं होता ।
जिंदगी में अहमियत भी उसी को दो,
जो तुम्हारी कदर करता हो !
जो इंसान धैर्य रखना जानता हो,
उसके जीवन में खुशियों की कमी कभी नहीं होती ।
अगर जीवन में खुश रहना चाहते हो ,
तो लोगों की बातों पर कम और
अपने काम पर ज्यादा ध्यान दो ।
जिस जिंदगी में उत्साह लक्ष्य और अनुशासन ना हो,
उसे जिंदगी जीना नहीं, जिंदगी काटना कहते हैं ।
जिंदगी में थोड़ा सुकून भी ढूंढिए जनाब
क्योंकि इंसान की जरूरतें कभी खत्म नहीं होती ।
बात जब संघर्ष और मेहनत करने की आती है
तो अच्छे-अच्छे अपने कदम पीछे खींच लेते हैं,
लेकिन जो संघर्ष और मेहनत के साथ आगे बढ़ता रहता है
सफलता उन्हीं को मिलती है ।
ये जिन्दगी एक खेल है यदि आप इस खेल
एक बेहतर खिलाड़ी की खेलते हैं तो जीत सकते हैं ।
Best Motivational Quotes in Hindi
inspirational quotes in hindi |
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा ,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा ,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर ,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।
हिम्मत ना खोना अभी तो तुझे बहुत आगे जाना है
जिन्होंने कहा था तुझे तेरे बस का नहीं
उन्हें भी कुछ करके दिखाना है ।
जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है
इस जिंदगी से जीता वही है
जो संघर्ष की राह पर चला है ।
जिद जब जीत को हो जाए तो घाव मायने नहीं रखता ।
न हकीकत है तुझसे न हि कोई शिकायत, ज़िन्दगी है
ये जनाब यहाँ सच झूठ और झूठ सच।
हार क्या है, किंचित भयभीत न हो जीत पे तेरे दुश्मन भी नाचेंगे।
के आज तू जिस बात पे रो रहा है वो एक दिन तेरी प्यारी याद होने वाली है।
जिनके इरादे मजबूत होते है,
वो बस अपने लिए काम करते है।
असफलता पर अगर मेहनत की रंग जाय तो,
वो सफलता में बदल जायेगी।
यदि आपको अपने आप पर विश्वास है
तो आपके रास्ते में कितनी ही बड़ी समस्या क्यों नहीं आ जाए
वह आपको सफल होने से नहीं रोक सकता ।
इस दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या को भी आप पार कर सकते हैं
यदि आपको अपने आप पर विश्वास है ।
Best Positive Inspirational Quotes in Hindi
जिस दिन किसी को भी आपको अपना
परिचय न देना पड़े समझ जाना कि आप कामयाब है ।
इस दुनिया का कोई भी इंसान पूर्ण नहीं है
हर एक इंसान में कुछ ना कुछ कमियां होती है ,
लेकिन हर एक इंसान में कुछ ना कुछ ऐसी काबिलियत भी होती है,
जो दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान में नहीं होता,
लेकिन बस फर्क सिर्फ इतना है
कि कुछ अपनी काबिलियत को पहचान पाते हैं
तो कुछ अपनी काबिलियत को पहचान नहीं पाते ।
जिसका लक्ष्य जितना बड़ा होगा उसके लिए
उसे उतनी ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।
इस दुनिया की हमेशा यही रीत है
कि आपके अच्छे कर्मों को कोई याद नहीं रखेगा,
लेकिन आपके बुरे कर्मों को लोग हमेशा याद रखेंगे।
इसलिए लोग क्या कहेंगे इस बात पर ध्यान मत दो
तुम सिर्फ अपना कर्म पूरे शिद्दत के साथ करते रहो ।