Sad Lines in Hindi for Love & GF: Whenever we feel sad and want to express our sadness. So sad lines in hindi, 2 line sad breakup shayari, zindagi sad shayari 2 line hindi, breakup shayari 2 line, emotional shayari 2 line is a great option to express your inner sadness on social networks.
On this page we have a large collection of sad lines in hindi for love, best sad lines in hindi, sad lines for gf in hindi. You can choose all kinds of status according to your mood and post it wherever you want.
Best Sad Lines in Hindi for Love & GF
|
2 line sad breakup shayari |
बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,
यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,
बल्कि सच बोलने से टूट जाते।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
किसी ने क्या खूब कहा है,
अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
कौन पूरी तरह काबिल है,
कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शख्स कहीं ना कहीं
किसी जगह से अधूरा है।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब आजमाया तो पाया,
कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है।
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब,
रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी।
Sad Line for Life in Hindi
|
2 line sad breakup shayari |
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब ज़िंदगी हो और पैर ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
टूट कर बिखर जाते हैं,
वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी
और से प्यार करते हैं।
नज़र भी न आउ इतना भी दूर न करो मुझसे,
पूरी तरह बदल जाऊ इतना भी मजबूर मत करो मुझे।
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता,
दूसरा सही समझ नहीं पाता।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।
विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,
क्योंकि इनके टूटने पर तो आवाज़
तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है।
कुछ कह गए , कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तू गलत के खेल में,
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
Top Sad Lines in Hindi | सैड लाइन्स स्टेटस इन हिंदी
|
2 line sad breakup shayari zindagi |
कौन कहता है कि दर्द के लिए,
सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाये तो।
किसी से नाराजगी इतने वक़्त तक न रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
जब से वो छोड़ गया है,
ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है.
बदलते लोग, बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे
मगर महसूस जरूर होते है।
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.
कौन कहता है की खामोशियाँ खामोश होती हैं,
खामोशियों को खामोशी से सुनो क्या पता,
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी लफ़्ज़ों में तलाश होती है।
जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी,
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
Heart Touching Sad Lines in Hindi
If someone has threatened you in love and you are sad, then your sad feelings Top Sad Lines in Hindi | Sad lines status in hindi, heart touching sad lines in hindi, emotional sad love lines in hindi, sad love lines in hindi / sad love lines in hindi. A collection of more than 571+ sad lines in hindi just for you.
|
2 line emotional shayari in hindi |
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
अफसोस होता है जब हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं और हकीक़त कोई और बना लेता है।
अलविदा कहने में
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
रब से मेरी ये दुआ है,
मैं रहूँ या ना रहूँ,
बस तू हमेशा खुश रहे,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी।
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
कुछ किस्से अधूरे हैं,
कुछ यादें अधूरी है,
जीने की चाहत अधूरी है,
हाँ तुम बिन ये ज़िदगी भी अधूरी है।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
कुछ रिश्ते इतने
अजीब होते हैं कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है.
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
खामोशियां बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाकाते नहीं होती।
इमोशनल सैड लव लाइन्स हिंदी में
|
emotional shayari 2 line |
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना,
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
जिसे मैं याद तक नहीं,
मैं बात भी उसी की करता हूँ,
जिसे मेरी परवाह तक नहीं,
मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।
कभी नहीं रुला ते अपने हमें,
रुलाते तो वो है,
जिन्हे हम अपने समझने
की गलती कर लेते है।
अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज
और इन्सान दोनों बदल जाते है।
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.
जिंदगी में खुलकर हंसना भूल चुका हूं,
मैं किसी और से नहीं खुद से रुठ चुका हूं।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
अब तो आँखों से आँसू भी नहीं गिरते,
गीरे तो लोग हजारों सवाल पूछने लगते हैं,
समझाते हैं और चले जाते हैं।
Sad Love lines in Hindi
|
sad lines in hindi english |
पहले जब तुम्हारी याद आती थी,
तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
पर अब जब भी याद आते हैं,
तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
दर्द उन्ही को मिलता है,
जो दर्द सहना जानते हैं।
बहुतों को ठुकरा कर मैंने तुझे अपना बनाया था,
अफसोस है मुझे कि मैंने तुझसे दिल लगाया था।
एक वक्त आता है
किसी को खुश देखने के लिए,
उससे दूर रहना पड़ता है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
जिंदगी एक अभिलाषा है,
क्या गजब इसकी परिभाषा है,
जिंदगी क्या है मत पूछो,
संवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा है।
करनी छोड़ दी हमने खुद की जासूसी,
अब क्या खुशी और क्या मायूसी
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।
सैड लव लाइन्स हिंदी में
|
sad true lines in hindi |
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।
दुनिया में सब कुछ बदलता है,
तारीख बदलती है,
लोग बदलते हैं, अपने बदलते हैं
और किस्मत भी बदलती है।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में ज़माना है।
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे।
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में ज़माना है।
One Line Sad Status in hindi
sad line for love in hindi
इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,
क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
ढूंढ रही हूं खुशी का एक पल,
ना जाने क्यों बीत गया वह कल।
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ को होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता।
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
ज़िन्दगी का हम अपना सबसे बड़ा दाव खेल गए,
जो सबसे करीब था वही हमे धोखा दे गए।
जितना दुश्मन नहीं तड़पाते,
उससे ज्यादा वह यादें तड़पाती है,
जिसे हम भुलना चाहते हैं।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।
मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो,
लगता है मेरी तरह तुम भी झूठे हो।
Also Read😍👇
Sad Line for Life in Hindi Status
Sad Line Shayari Status for Life in Hindi: Love happens to everyone sometimes. If there is true love, then everything goes well in the relationship. As long as there is love on both sides, both Girlfriend and Boyfriend are happy. But when the distance between each other starts to grow, both of their hearts start to hurt, those memories continue to pain their minds.
So even if the love is true, you may have a heartbreak in that love or your partner may leave you. In that case, we can express our sadness through sad lines in hindi, 2 line sad breakup shayari, zindagi sad shayari 2 line hindi, breakup shayari 2 line. And can make your Lover feel the pain in your heart.
|
broken shayari in hindi 2 line |
हमने जिसे चाहा उसने चाहा किसी और को,
खुदा करे वो जिसे चाहे,
वो भी चाहे किसी और को।
दुख में अक्सर वही लोग ज्यादा याद आते हैं,
जो सबसे ज्यादा दुख देकर जाते हैं।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
लेकिन पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता है।
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है,
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।
ज़िन्दगी तो हर वक़्त इम्तेहान लेती है,
आज ज़िन्दगी तो कल मौत देती है।
कोई नहीं है समझने वाला,
कोई भी आता है रूलाकर चला जाता है।
Sad Status Line in Hindi
|
sad lines in hindi for love |
सारी दुनिया रूठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।
अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।
बुरा तब लगता है,
जब गलती ना होते हुए भी,
गलत ठहराया जाता है।
आंसू ही है जो जीवन भर हमारे साथ रहते हैं,
दुख हो या सुख भावनाओं के रूप में बहते हैं।
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
अब ना कोई वादा रहा और ना ही कोई हिस्सा रहा,
मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरा किस्सा रहा।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
न उसका कोई कसूर था,
ना मेरे दिल में कोई बुराई थी,
ये सब किस्मत का खेल है,
जब नसीब में ही जुदाई थी।
Sad 2 Lines Quotes in Hindi
|
sad line for life in hindi
|
ज़बरदस्ती किसी से बात करने से कोई फायदा नहीं मिलता,
क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता।
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते है दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं,
आपकी सोच से भी ज्यादा।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
गम बहुत है खुलासा कौन करें,
मुस्कुरा देता हूं यूं ही अब तमाशा कौन करें।
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि,
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है,
जो नसीब में नहीं होती।
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग तो उसने लगा लिया,
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
Also Read😍👇
Sad Lines For GF in Hindi
|
sad lines in hindi for life |
आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले,
अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा और ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.
मोहब्बत के नतीजे अक्सर दर्दनाक होते देखे हैं,
कि अच्छे खासे लोग इसमें बर्बाद होते देखें हैं।
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
शिकायत हैं उन्हें हमसे कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,
जिससे कि उसे आपकी
अहमियत का एहसास हो जाये,
पर इतना भी दूर मत होना कि,
वो आपके बिना जीना ही सीख लें।
Best Sad Lines in Hindi
|
sad lines in hindi |
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता।
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
देखे थे जो सपने वह सारे टूट रहे हैं,
एक एक करके सारे अपने छूट रहे हैं।
किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही
जीना सीख जाए।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है
घुटन सी होने लगी है इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हे मनाते हुए।
Sad Lines in Hindi for Love
|
broken 2 line shayari |
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले,
जो भी मिले हमे सब धोकेबाज़ ही मिले।
जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है,
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन वक्त के साथ मासूमियत छीन लेता है।
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.
बस कर अब तू और कितना रुलाएगा,
देखना एक दिन तु भी बहुत पछताएगा।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
मैं हंस कर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पा कर और खो कर भी देख लिया,
ज़िन्दगी वही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
Also Read😍👇
सैड शायरी हिंदी में
True Lines in Hindi About LifeMotivational Hard Work Quotes in Hindi
दिल को छु लेने वाली 2 लाइन Short Shayari इन हिंदी
Love Sad Lines in Hindi
|
sad true lines in hindi |
दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से,
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी।
ज़िन्दगी ऐसे बिखरी जैसे धूल हो गयी,
मुझे छोड़ने की तुमसे कैसे भूल हो गयी।
जिसे मैं याद तक नहीं,
मैं बात भी उसी की करता हूँ,
जिसे मेरी परवाह तक नहीं,
मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी थी,
हम अपनी औकात भूल कर,
बड़े लोगो से दिल लगा बैठे।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
True Line Sad Shayari
|
sad line for life in hindi |
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
ग़म हूँ, दर्द हूँ,
साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ, बस जो भी हूँ,
तुम बिन बहुत उदास हूँ।
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है,,
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
एक शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी यही थी,
बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
Sad Shayari One Line
|
sad status line in hindi |
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
ईतना दर्द शायद मौत भी ना देगी,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,,
कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं,,
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
Also Read😍👇
गम भरी शायरी हिंदी
दिल छु लेने वाली दोस्ती शायरी
शराब पर कही गई 300+ लाजवाब शायरी तन्हाई अलोन शायरी इन हिंदी
Very Sad Lines in Hindi
|
sad 2 line in hindi |
ये दुनिया भी अजीब है,
यहाँ झूठ बोलने से नहीं
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है,
इंसान ने फिर भी न जाने क्यो लोग,,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है,
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल में
भी दर्द बहुत होता है।
अनुभव पाना हर किसी के बस में नहीं होता
और जिसकी किस्मत में होता है,
उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और,,
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
खोकर पता चलता है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,,
और कभी समझा नहीं पाते।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
Sad Lines in Hindi for Life
|
sad lines in hindi for love |
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया
सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे,
आसमान की तरफ देखना।
नम आँखों से मुस्कुराना और कहना,
अच्छा तू ऐसे राज़ी है, मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो
ये दुनिया मतलब से चलती है।
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था,,
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है।
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
Sad Line for Life in Hindi
|
true line sad shayari |
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है,
वो कभी आपका नहीं हो सकता।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता।
हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है,
एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए।
यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,
यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है।
सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
Also Read😍👇
दिल छु लेने वाले लव कोट्स इन हिंदी
Tanhai Status In Hindi For FB & Whatsapp
Sad Line for Love in Hindi
|
sad shayari one line |
लोगों से रिश्ते बनाकर एक बात सीख ली है,
किसी की अगर आप हद से ज्यादा फिक्र करोगे,,
तो वह इंसान आपकी कभी कदर नहीं करेगा।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
कभी कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है,
बस हार जाता है,
कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
पहले बात इतना करते थे की बाते ख़त्म नहीं होती थी,
और एक दिन बात नहीं हुई तो पुरा दिन अच्छा नहीं जाता था,
पर अब तो बाते ही नहीं होती।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
मुझे अब किसी की बात का बुरा नहीं लगता,
क्योंकि अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
Sad True Lines in Hindi
|
one line sad status in hindi |
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्ज़ो के अक्सर लोग
गलत मतलब निकाल लेते है।
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी।
कुछ वक्त माँ-बाप के साथ बिताया करो,
हर चीज गूगल में ढूंढने से नहीं मिलती।
रोते हैं तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते,
जिनपर तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था।
माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बाते दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती।
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
You May Also Like❣️😍🙏
Emotional Sad Lines Shayari 2 Line
|
sad line for love in hindi |
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है,
खुश दिखना खुश होने से
ज्यादा जरूरी हो गया है।
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं,,
पर साथ कोई नहीं देता।
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है।
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।
जो हमें समझना ही नहीं चाहता,
अब हम उन्हें समझाना ही नहीं चाहते,
उन्हें हक़ है कि हमें गलत ही समझे।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन,,
हल्का हो जाता है।
जिंदगी कितनी बदल चुकी है,
पहले जब तुम्हारी याद आती थी,
तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
पर अब याद आते हैं,
तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।
Zindagi Sad Lines Shayari 2 Line Hindi
|
sad lines in hindi for love
|
दुनिया दस्तूर है ये जिसे,
चाहोगे वही तोड़कर जायेगा।
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,
क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से प्यार करता है।
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है, दिल तोड़कर रुलाने की ।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया,
वो प्यार ही किस काम का जिसमें,,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए क़समें खानी पड़े।
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं।
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि,
तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं।
मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम,
कि मैं इश्क में जहर का आदि हो जाऊं।
अगर आप सही हो तो
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो, गवाही खुद वक्त देगा।
Sad Line Shayari Status for Life in Hindi
|
2 line sad breakup shayari
|
दर्द की कोई कीमत नहीं होती,
लोग यहाँ मुफ्त में देकर चले जाते हैं।
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है,
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
कुछ तो बात है चाहत में,
वरना लाश के लिए
कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
उनको तो फुरसत नहीं,
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे।
Sad Love lines in Hindi / सैड लव लाइन्स हिंदी में
|
2 line sad breakup shayari breakup |
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था।
आज कल के रिश्ते ऐसे हो चुके हैं,
जिसको याद करके रो रहे हैं
और उसे फिक्र ही नहीं।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
जिसका दिल सच्चा होता है ना,
अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है।
काश तेरी यादों से भी तलाक तलाक तलाक,
बोलकर छुटकारा पा सकता।
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की।
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा
रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं,
इस में लिखे, हैं वफाओं के तजकरे।
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
Best Heart Touching Sad Lines in Hindi 2024
|
sad lines for gf in hind |
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
कितना दर्द होता है तब,
जब बच्चे अपने माँ-बाप को कहते है,
आपने हमारे लिए किया ही क्या है
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे।
ख़्वाब तो किस्मत वालों के पूरे होते हैं,
हमारे ख़्वाब तो अपनों ने ही दबा दिए
और कुछ आँखों में ही रह गए।
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू।
जरूरी नहीं हर शिकायत शब्दों में ही की जाए,
कुछ नाराज़गी चुप रहकर भी जताई जाती है।
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग,
जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया।
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला ना यार मिला।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे।
Best Sad Lines in Hindi for Love & GF (2024)
|
broken 2 line shayari |
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,,
फिर पागल समज कर छोड़ दिया।
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।
बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।
खामोशिया तो बया कर देती है,
पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाह,
किसी को देखे हुए अरसा हो गया है।
तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था,
शायद तुम्हें वक्त गुजारना था और हमे सारी ज़िंदगी।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा।
|
true line sad shayari |
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुलेआम दुश्मनी करते है,
लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते है।
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है।
जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है।
ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी।
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे