Karwa Chauth Shayari 2024 In Hindi: Karwa Chauth fast has great importance for married women. On this day, women do sixteen adornments to their heart's content, then worship the moon and pray for the long life of their husbands. According to the Hindu calendar, Karva Chauth occurs on the fourth day of Krishna Paksha in the month of Kartik. It is also known as Karak Chaturthi and Dasharatha Chaturthi.
This fast is celebrated in Uttar Pradesh, Haryana, Delhi, Punjab, Rajasthan, Punjab, Himachal Pradesh and Madhya Pradesh. This time Karva Chauth is on 20th October.
So, if you want to wish your friends and special relatives on Karwa Chauth, then here are the lovely quotes, messages and statuses of Karwa Chauth, Karwa Chauth Shayari In Hindi, Happy Karwa Chauth Message in Hindi, Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi, Wishes on Karwa Chauth in Hindi, Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi, Karwa Chauth Shayari for husband In Hindi for you.
What is Karwa Chauth? - करवा चौथ क्या है?
When is Karwa Chauth (Karwa Chauth Kab Hai) If you do not know about Karwa Chauth, then let us tell you that the fast of Karwa Chauth 2023 will be observed by married women all over India on Sunday, 20 October 2023.
Karva Chauth fast is observed by Hindu women for the long life of their husbands. Karva Chauth is celebrated with great enthusiasm every year. On this day, married women remain fasting for the long life of their husbands. In today's time, along with women, men have also started observing Karva Chauth fast for their wives.
On this sacred occasion of married women, on the day of Karwa Chauth, a large number of people search for Karwa Chauth wishes in Hindi, Karwa Chauth Shayari, Karwa Chauth messages, SMS etc. on the internet. So to solve this problem of yours, we have brought very beautiful Karva Chauth wishes for you. Hope you will like it. If you like it, please share it with your friends on social media.
Karwa Chauth 2024 Shayari In Hindi
Karwachauth fast has great importance for married women. On this day, women do sixteen adornments to their heart's content, then worship the moon and pray for the long life of their husbands. According to the Hindu calendar, Karva Chauth occurs on the fourth day of Krishna Paksha in the month of Kartik. It is also known as Karak Chaturthi and Dasharatha Chaturthi. This fast is celebrated in Uttar Pradesh, Haryana, Delhi, Punjab, Rajasthan, Punjab, Himachal Pradesh and Madhya Pradesh. This time Karva Chauth is on 20 October 2023.
This festival of Karva Chauth is a special festival based on the relationship between husband and wife. This day is very special for every married woman. Like every year, this festival will be celebrated on 20th October this year, so we have brought Karwa Chauth Wishes, Shayari in Hindi – Karwa Chauth Shayari, which husband and wife can send to each other and recite.
Karva Chauth is a festival celebrated by Indian Hindu women. This festival is a one day festival celebrated four days after the full moon of Kartik month.
On this day, married women fast for the long life of their husbands as soon as the sun rises and after the moon rises, they complete their fast by drinking water from their husbands' hands. In #KarvaChauth, Karva means pot and Chauth means fourth.
Karwa Chauth Shayari In Hindi
Karwa Chauth Shayari In Hindi |
करवा चौथ का दिन कितना ख़ास है,
आप जरूर आएंगे इस दिल को आस है,
ना तो भूख लगी है ना तो प्यास है,
क्योंकि रोम-रोम में सिर्फ आपका ही एहसास है.
हैप्पी करवा चौथ
आपसे हमें बहुत प्यार है,
आप ही मेरे संसार है,
जल्दी से आ जाओ मेरे पिया
आपको देखने के लिए दिल बेकरार है,
पत्नी कष्ट निवारक हो
पती सदा ही तारक हो
जोड़ी सबकी बनी रहे
करवा चौथ मुबारक हो
जब तक नहीं देखती मैं चेहरा तेरा
सफल नहीं होता कोई भी व्रत मेरा
मांगती हूँ ईश्वर से हर जनम तेरा साथ
करवाचौथ का असली तू चाँद है मेरा।
वेद प्रकाश वेदान्त
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
करवा चौथ का चाँद हो,
सामने चेहरा आपका हो.
सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ दिखाओ हमे अपना प्यारा-सा चेहरा..
और सफल कर दो ये करवा चौथ हमारा।।
हैप्पी करवा चौथ!
हर सुहागिन के लिए करवा चौथ का व्रत होता हैं खास,
इस दिन हर पति को अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए.
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथे पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
चाँद को इतना तो मालूम है, तू प्यासी है,
तू भी अब उसके निकलने का इन्तजार न कर,
भूख गर जब्त से बाहर हो तो कैसा रोजा
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार न कर.
निकल आया है चाँद बादलो में,
होगी अब हर मनोकामना पूरी,
लम्बी हो उम्र मेरे पति की,
न आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।।
करवा चौथ का व्रत रखा है,
लंबी हो उम्र आपकी इस ख्वाहिश के साथ
और हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ.
अए चाँद सामने आ भी जा
कब तक करवाएगा सबर
मेरी हृदवासिता प्यासी है
तुझको है क्या नहीं ख़बर
इक झलक दिखाकर तू भी
अपनी चंदा से जाकर मिल
हम रोका टोकी नहीं करेंगे
आखिर तेरे भी पास है दिल ।।
वेदप्रकाश वेदांत
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
Happy Karwa Chauth Message in Hindi
Happy Karwa Chauth Message in Hindi |
सुबह की तैयारी सरगी के साथ
चेहरा खिलेगा खूबसूरती के साथ
इस शुभ त्यौहार पर हर पत्नी पति के लिए
लम्भी आयु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ
सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो?
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुए
आज प्यारा सा करवा चौथ है.
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
फिर अपने-अपने चाँद को देखे उस चाँद के सामने।।
मैं तुलसी हूँ मेरे आँगन मेरा शुभ नाम बन जाना
जहाँ से पा सकूँ विस्तार वो विश्राम बन जाना
परीक्षा प्रेम की दे दूँ चुनूँ जंगल के काँटों को
अगर सीता मैं बन जाऊँ तो तुमभी राम बन जाना
– अनामिका जैन अम्बर
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!
करवा चौथ की शुभकामनाएं
अज सानु तुसी दा इन्तजार है,
ये दिन हैं करवा चौथ दा,
तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार है,
छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार है|
आया है करवा चौथ का त्यौहार
खूब लुटाओ इक दूजे पर प्यार
खुशियों से घर आँगन आज भर लो
आती रहें बहारें और ये दिन बार-बार ।।
वेदप्रकाश वेदांत
तुम ही तो मेरे बादल हो
खुशियों की बूँद से घेरे हो
तुम ही मेरे सुबह शाम हो
तुम ही मेरे रैन बसेरे हो
आसमान का चाँद महज़
आकर चेहरा रोशन करदे
वरना तो वो दुनियाँ का है
पर असल चांद तुम मेरे हो
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है।।
हैप्पी करवा चौथ!
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और खुशियाँ लाये हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए,
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में,
आकाश भी सिमट गया अपने आप में,
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर,
मानो चाँद भी रोया हो तेरी ही याद में,
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की!!
सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं
दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi |
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।।
इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
माथे की बिंदियाँ चमकती रहे,
हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे॥
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
अगर मैं रुठुं तो तुम मानना,
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यारा नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
तुम जैसा साथी पूरा जग संसार माँगे।।
हैप्पी करवा चौथ!
चाँद गया चाँदनी से मिलने
सबको उसका इंतजार है
देखो न जनमानस में
कितना उमड़ा प्यार है
अद्भुत है ये सभ्यता संस्कृति
अद्भुत जोड़ो का संसार है
शुभकामनाएं ले लो सभी
आया चौथ का त्योहार है ।।
वेदप्रकाश वेदांत
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है
मेहंदी का ये रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा आज अपने पूरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दुसरे चाँद के इंतज़ार में हैं.
Happy Karwa Chauth
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!
चाँद की चमक के साथ
साँसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात के लिए…
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगलकामना लिए आई है ये खास रात।
करवा चौथ की शुभकामनाएँ!
हमारा रिश्ता अटूट रहे
हैप्पी करवाचौथ
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है।।
हैप्पी करवा चौथ!
सपने में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही कि एक-दूजे से आप कभी न रूठे,
दो जिस्म एक जान बनकर
यूं ही बीत जाए ज़िंदगानी.
हैप्पी करवाचौथ
समय चक्र में बसे हुए हो, जीवन के हर क्षण मेरे,
दृष्टि-सृष्टि की सकल परिधि हो, धरती का कण-कण मेरे,
पायल, बिछिया, चूड़ी, कंगना मात्र प्रदर्शन लगता है
तन-मन का शृंगार तुम्ही से, तुम ही आभूषण मेरे।
आप सभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi
Karwa Chauth Shayari, Quotes, Status, Wishes in Hindi: This festival of Karva Chauth is a special festival based on the relationship between husband and wife. This day is very special for every married woman. Like every year, this festival will be celebrated this year on November 1, 2023, so we have brought Karwa Chauth Wishes, Shayari in Hindi – Karwa Chauth Shayari, which husband and wife can send to each other and recite.
Karva Chauth festival is celebrated by married women. On this day, all women keep a fast for the long life of their husbands, because every woman wants the long life of her husband. After fasting for the whole day, when the moon rises, women look at their husbands and the moon through a sieve and the husband ends the fast by giving water to his wife.
In such a situation, this festival which shows the love of the wife towards her husband becomes special. On this occasion, husband and wife want to send Karva Chauth greetings poetry to each other or want to listen to poetry.
In this article, many love-filled Karwa Chauth shayari have been given, Karwa Chauth Shayari for Girlfriend, Karwa Chauth Latest Shayari, Karwa Chauth New Shayari, Shayari for husband and wife on Karwa Chauth, Precious thoughts on Karwa Chauth, Latest Karwa Chauth Shayari download, Happy Karwa Chauth Funny Jokes Shayari in Hindi which you can use to wish and congratulate on Karwa Chauth.
Karwa Chauth Shayari For Wife In Hindi |
गुजारिश है कि चाँद जरा जल्दी आना,
करवा चौथ है वो किसी के इन्तजार में पलकें
बिछायें हमें ये अच्छा नहीं लगता है
काली चींटी को कभी पर न लगे
दुनियाँ से हमें कभी डर न लगे
इसीलिए मैं चलनी में देखती हूँ
मेरे पिया को मेरी ही नज़र न लगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।।
हैप्पी करवा चौथ!
मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह–वाही,
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हजार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
व्रत करवा का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे WhatsApp चलाना आता है,
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है!!
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम प्यार दिखाए मुझे।।
चाँद जब दूर उफ़ुक़ में डूबा
तेरे लहजे की थकन याद आई
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!!
बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साज़िश छुपा रहा है चाँद
हम तो भूख से मर रहे हैं यहाँ
पर आपको हमारी कद्र हैं कहाँ
आज हैं हमारा करवा चौथ
आप पिला दो पानी
और दूर करो हमारी परेशानी.
हर पति को पत्नी प्यारी हो
न कभी कोई दुश्वारी हो
सोलह श्रृंगार करके हर औरत
दुनियाँ से भी न्यारी हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत
Karwa Chauth Shayari for Husband In Hindi
Karwa chauth shayari for husband In Hindi |
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ…
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा!!
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी।।
हैप्पी करवा चौथ!
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया.
माथे पे तेरे चमके है झूमर का पड़ा चाँद
ला बोसा चढ़े चाँद का वादा था चढ़ा चाँद
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ ईश्वर से हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।
खुशियों से झूमे आपका पूरा परिवार
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है!
दुल्हन सा रूप तेरा,
अदाएं तेरी दिलकश है,
फिदा हूं तुझ पर मेरी जान,
तू ही मेरे दिल का रस है।।
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
बिंदिया कंगन मेंहदी महावर सब मंगल तेरा गावैं,
क्षुदा प्यास के संग प्राण बलिहार तुम्ही पर जावैं,
वर माँगूँ दीर्घायु-आयुष आज तुम्हें मिल जावैं,
व्रत मैं रखूं करवाचौथ का कान्हा तुम्हें बचावैं,
हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं
Happy Karwa Chauth Funny Jokes Shayari in Hindi
Karwa Chauth Shayari, Quotes, Status, Wishes, Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – Karwa Chauth is a major festival of Hindus which is celebrated on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month. This festival is celebrated by fortunate (married) women. Women keep them for the long life, protection, happiness and prosperity of their husbands.
This post contains the best Karwa Chauth Shayari, Karwa Chauth Shayari for Girlfriend, Karwa Chauth Ki Shayari Hindi Mai, Karwa Chauth Shayari 2023, Karwa Chauth Quotes in Hindi, Karwa Chauth Shayari Image, Karwa Chauth Shayari for Husband, Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi , Suhagan Shayari, Chauth Vrat Shayari, Chauth Mata Shayari, Karva Chauth Images etc. are given. Do read it completely.
पति-पत्नी के लि करवा चौथ शायरी 2023 |
पति : हमे तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था,
मेरी कश्ती डूबी वहां जहां पानी कम था,
पत्नी : तुझे अपनों ने लुटा क्यूंकि तेरे में दिमाग कम था,
ऐसी जगह गया ही क्यों जहां पानी कम था!!
भविष्य में होने वाली मेरी प्रिय पत्नी,
तुम आज व्रत मत रखना क्योंकि
मेरी गर्लफ्रेंड ने रख लिया है
तुम बाद में रख लेना।
अमृत पीने वाले को “देव” कहते हैं,
विष पीन वाले को “महा-देव” कहते हैं,
परन्तु जो विष पीकर भी
अमृत पीने जैसा मुहँ बनाएं उसे “पति-देव” कहते हैं
मोहब्बत तो किसी एक से करूंगी,
हो सके तो किसी नेक से करूंगी,
लेकिन जब तक न मिलेगा वो नेक लड़का,
ट्राई तो हर एक को करूंगी!!
ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है।
Also Read😍👇
Karwa Chauth Quotes for Husband in Hindi
Karwa Chauth Shayari Status Quotes in Hindi |
रात को रोज़ डूब जाता है
चाँद को तैरना सिखाना है
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में,
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
सोलह श्रृंगार कर सजी हूं मैं
पीले लाल रंगों से पिया
चाँद देखकर जला रही हूँ
आपके नाम अनमोल दिया
दिल की प्यास बुझाने तुम
तस्वीरों से बाहर आ जाओ
दुनियाँ की उमर लगे आपको
इसीलिए तो व्रत है किया।।
वेदप्रकाश वेदांत
स्वप्न में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही है एकदूजे से आप कभी न रूठे.
दूर के चाँद को ढूँडो न किसी आँचल में
ये उजाला नहीं आँगन में समाने वाला
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!!
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे
यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार,
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार,
ऐसी प्रिया को है…
सम्मान और प्यार का अधिकार!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ की रात थी सब ने किया चर्चा तेरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा
Karwa Chauth Quotes For Wife in Hindi
Happy Karwa Chauth Message in Hindi |
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,
बस अब आपका इंतज़ार है।।
अब तो आ ही गया चाँद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ.
जोड़ी हमारी आपकी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हम हर जन्म में एक दूजे का साथ निभायेगें
हर घड़ी में मिलकर खुशिया मनाएगे
आपकों करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
पूरा दिन हैं आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्यूँ की आज हैं करवा चौथ
आज ना करना हमारा उपहास.
हाथ में चाँद जहाँ आया मुक़द्दर चमका
सब बदल जाएगा क़िस्मत का लिखा जाम उठा
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।।
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ
करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है।
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहो साथ मेरे, समा जाओ साँसों में!!
Karwa Chauth Status for Husband in Hindi
Karwa Chauth Shayari: Karwa Chauth fast is observed by Hindu women for the long life of their husbands. Karva Chauth is celebrated with great enthusiasm every year. On this day, married women remain fasting for the long life of their husbands. In today's time, along with women, men have also started observing Karva Chauth fast for their wives.
On this sacred occasion of married women, on the day of Karwa Chauth, a large number of people search for Karwa Chauth wishes in Hindi, Karwa Chauth Shayari, Karwa Chauth messages, SMS etc. on the internet. So to solve this problem of yours, we have brought very beautiful Karva Chauth wishes for you. Hope you will like it. If you like it, please share it with your friends on social media.
Karwa chauth shayari for husband In Hindi |
डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा
चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है!
अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
हैप्पी करवा चौथ
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,
कि कोई है….
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर,
सदा आँखें बिछाए रहती है।
सदा सुहागिन होने का
देवी माँ हमें वरदान दो
खुशियों से चहके आँगन
पति को मान सम्मान दो
आजीवन पतिव्रता रहूँ
सारे दुर्गुण का नाश हो
स्नेह प्यार कभी कम न हो
सद्बुद्धी का वाश हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत
निकल आया है चाँद बादलो में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे
हैप्पी करवा चौथ
सीधा-सादा उफ़ुक़ से निकला था
सर पे अब चढ़ता जा रहा है चाँद
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.
Also Read😍👇
Karwa Chauth Status For Wife In Hindi
Karwa Chauth quotes for husband In Hindi |
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी।
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनायें |
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना
मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में…
सदा आँखें बिछाए रहती है!!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
इन हवाओं के साथ फरमान भेजा है
तारों की चमक के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये आपको हमने पैगाम भेजा हैं
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना
ऐ ! सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उसी अल्लाह ने मुझको भी मुहब्बत दी है
पति के हाथों से पानी पीकर,
वो करवा चौथ का व्रत तोड़ती है,
दुःख हो या सुख हो पर वो
उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है.
औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता,
फिर भी लम्बी उम्र जी लेती हैं,
प्रेम करती है राधा की तरह,
मीरा की तरह विष पी लेती है.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ पर पति पत्नी के लिए शायरी
Karwa Chauth Shayari In Hindi |
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!
सूखी जामुन के पेड़ के रस्ते
छत ही छत पर जा रहा है चाँद
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
धन्य वो पति-पत्नी जो सदा एक-दुसरे का साथ पावे।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
भूख प्यास से लड़कर वो
सुहागन रहने का व्रत करती हैं
यम के भी सामने कभी नहीं
नीचा अपना मस्तक करती हैं
हमें गर्व है ऐसी संस्कृति पर
जहाँ ऐसी पावन नारी हैं
जिसके सम्मुख संघर्षों की
सात पीढ़ियाँ हारी हैं ।।
वेदप्रकाश वेदांत
आज का दिन बड़ा ख़ास है आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है आप नही बस आपका अहसास है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
हैप्पी करवा चौथ
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
फ़लक पर चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!
करवा चौथ का त्यौहार लायें खुशियों का बहार,
हर सुहागिन के दिल में ये अरमान,
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान,
पिया के लिए ही व्रत हैं वह करती,
उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती,
पिया की दीर्घायु के लिए करती है वो दुआएं,
भूखी-प्यासी रहती हैं वो, बस पिया का प्यार चाहें.
पति-पत्नी के लिए करवा चौथ की शुभकामनाएं
Friends, today is the auspicious day of Karwa Chauth and today we have written some special Best 75+ Karwa Chauth Ki Shayari in Hindi on this auspicious day. Karwa Chauth Shayari, Chauth Vrat Shayari, Chauth Mata Shayari, Karwa Chauth 2024 Shayari In Hindi for husband and wife, Karwa Chauth Shayari 2023, Karwa Chauth Shayari, Karwa Chauth Wishes Shayari in Hindi, Karva Chauth Shayari, Karva Chauth Shayari, KARVA CHAUTH SHAYARI , Karwa Chauth Wishes With images, Karwa Chauth Shayari Status Quotes in Hindi have been brought for you. Your life partner will definitely keep this Karwa Chauth grand for you.
करवा चौथ पर पति पत्नी के लिए शायरी |
मालूम है हमारे प्यार को गवाहों की जरूरत नहीं,
मगर अच्छा लगता है तुम्हें यूँ मुकम्मल प्यार करना.
मुझे ये ज़िद है कभी चाँद को असीर करूं
सो अब के झील में इक दायरा बनाना है
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
मुझे कब गले लगाओगे पिया।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
आया ये करवा चतुर्थी का पावन व्रत
आपकी खातिर हमने रखा है क्योंकि
आपही के प्यार एवं सत्मान ने हमारे
जीवन को रंगीन कर दिया है
हैप्पी करवा चतुर्थी
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ.
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
और गम रहे हर पल तुझसे जुदा.
मैं सजी हूँ आज मंडप की दुल्हन की तरह
कब आएगे मेरे साजन दुल्हे की तरह
अपने उन हाथों से लेके पानी का गिलाश
कब हमें गले लगायेगे पिया
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना
बरगद की इक शाख़ हटा कर
जाने किस को झाँका चाँद
खुलेआम Kiss करना हमारी संस्कृति में नहीं,
‘I Love U’ कहने में वो शर्माती है,
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है!
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.
Also Read😍👇
Latest Karwa Chauth Shayari, Quotes, Status, Wishes in Hindi
Karwa Chauth New Shayari |
आजीवन रहे पति-पत्नी में प्यार
खुशियों का मिलता रहे उपहार
पावन रिश्ते की पावन घड़ी है आयी
मुबारक हो करवा चौथ का त्योहार ।।
वेदप्रकाश वेदांत
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से मैं
करवा चौथ पर खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।।
करवा चौथ की बधाई!
चाँद जब दूर उफ़ुक़ में डूबा
तेरे लहजे की थकन याद आई
हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले
आपकों करवा चौथ की शुभकामनाएं
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पे अपने सिंदूर लगाए,
निकले हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें।
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा
हर पत्नी अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
प्यार दोनों का दोगुना हो जाए,
यही है मेरी शुभकामनाएं।।
सर मेरा sitemap successful nahi ho Raha hai or isliye Maine blogging chod di pls support kijiye Kai logo ko masseng kar chuka lekin ne jabab nahi Diya pls
ReplyDeletePls Bhai support kijiye jisse main kaam kar sakoo 7247874883 my number or copy karne ka aapne kaise lagaya
ReplyDelete