551+ मिर्ज़ा ग़ालिब की फेमस शायरी | Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In Hindi & English

Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In Hindi & English नमस्कार दोस्तों- मिर्जा गालिब 19वीं सदी में भारतीय उपमहाद्वीप के विख्यात उर्दू और फारसी शायर थे, उनका पूरा नाम मिर्जा असदुल्ला बेग खान था, उनका मूल नाम असद था लेकिन बाद में उन्होंने इसे बदलकर Ghalib कर दिया।

जिसका मतलब विजेता होता है, ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार Mirza Ghalib की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं थी, गालिब मुगल काल के आखिरी प्रसिद्ध शायर थे, वे न केवल भारत व पाकिस्तान में बल्कि, हिंदी भाषी अप्रवासियों के बीच में भी काफ़ी लोकप्रिय शायर हैं। 

Mirza Ghalib के जीवनकाल में ही मुगल साम्राज्य का अंग्रेजी हुकूमत द्वारा अंत शुरू हो गया था।  Ghalib ने जो भी लिखा उर्दू से ज्यादा फारसी में लिखा, वह अपनी फ़ारसी कविता व गद्य को अधिक महत्वपूर्ण मानते थे, और वास्तव में उनकी फ़ारसी रचनाओं से आंका जाना चाहते थे। 

Mirza Ghalib को भारत के अंतिम classical Persian poet के रूप में स्वीकार किया जाता है, लेकिन उन्हें उनके उर्दू कार्यों के लिए ज्यादा प्यार और याद किया जाता है, Ghalib ने मृत्यु से कुछ साल पहले 11,000 से अधिक फ़ारसी कविताएँ लिखी थीं, जबकि 1,700 से भी ज्यादा उर्दू कविताएँ भी लिखी थीं।

Mirza Ghalib को जुआ खेलने, शतरंज खेलने, और आम खाने का काफ़ी शौक था, Ghalib के जुए की आदतों के कारण सन 1841 में उनके घर पर छापा पड़ा और 1847 में छह महीने की हिरासत में रखा गया, हालाँकि Mirza Ghalib जेल में सिर्फ अपनी आधी सजा ही पूरी की।

और आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए मिर्ज़ा ग़ालिब की फेमस शायरी mirza ghalib shayari, ghalib shayari, ghalib poetry, galib ki shayari in hindi, ghalib ki shayari, mirza ghalib poetry, mirza ghalib quotes का कलेक्शन लेकर आया हूँ इसमे आपको  मिर्ज़ा ग़ालिब के लिखे अलग अलग प्रकार की शायरी मिलेंगी.

 Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In Hindi & English

मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी
mirza ghalib ke sher 

 ग़ालिब के चुनिंदा फेमस शेर | Mirza Ghalib Ke Top 50 Sher

आईना देख अपना सा मुँह ले के रह गए, 

साहब को दिल न देने पे कितना ग़ुरूर था।


रेख़्ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो 'ग़ालिब', 

कहते हैं अगले ज़माने में कोई 'मीर' भी था। 


मौत का एक दिन मुअय्यन है, 

नींद क्यूँ रात भर नहीं आती। 


हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले, 

बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले। 


हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद, 

जो नहीं जानते वफ़ा क्या है। 


न था कुछ तो ख़ुदा था कुछ न होता तो ख़ुदा होता, 

डुबोया मुझ को होने ने न होता मैं तो क्या होता। 


हम वहाँ हैं जहाँ से हम को भी, 

कुछ हमारी ख़बर नहीं आती। 


हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, 

तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है।


इश्क़ ने 'ग़ालिब' निकम्मा कर दिया, 

वर्ना हम भी आदमी थे काम के ।


मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था, 

दिल भी या-रब कई दिए होते। 

मिर्ज़ा ग़ालिब की फेमस शायरी 

mirza ghalib ke sher
mirza ghalib shayari in hindi

दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त दर्द से भर न आए क्यूँ ,

रोएँगे हम हज़ार बार कोई हमें सताए क्यूँ। 


ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता, 

अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता। 


ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह, 

कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता।  Mirza Ghalib Poetry | ग़ालिब की शायरी हिंदी में love


मरते हैं आरज़ू में मरने की, 

मौत आती है पर नहीं आती।  


इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,

दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना। 


फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं, 

फिर वही ज़िंदगी हमारी है।  


हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे, 

कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और।


हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन, 

दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है। 


आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे, 

ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे। 


कहूँ किस से मैं कि क्या है शब-ए-ग़म बुरी बला है, 

मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता। 

Mirza Ghalib Shayari 

mirza ghalib shayari,
ghalib shayari

करने गए थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला, 

की एक ही निगाह कि बस ख़ाक हो गए। 


हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,

 दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है।


रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल,

जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है। Galib Ki Shayari In Hindi


हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है,

वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता।


इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया, 

दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया। 


जी ढूँडता है फिर वही फ़ुर्सत कि रात दिन, 

बैठे रहें तसव्वुर-ए-जानाँ किए हुए।


मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का, 

उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले। 


वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है, 

कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।  


बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे, 

होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे। 

Mirza Ghalib Ki Shayari 

galib ki shayari
ghalib shayari in hindi

यही है आज़माना तो सताना किसको कहते हैं,

अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तहां क्यों हो।


इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब',

कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे।


यूँ ही गर रोता रहा 'ग़ालिब' तो ऐ अहल-ए-जहाँ, 

देखना इन बस्तियों को तुम कि वीराँ हो गईं। 


आगे आती थी हाल-ए-दिल पे हँसी, 

अब किसी बात पर नहीं आती।  


हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है,

तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है।


पूछते हैं वो कि 'ग़ालिब' कौन है, 

कोई बतलाओ कि हम बतलाएँ क्या। Mirza Ghalib Shayari | Mirza Ghalib Ki Shayari


आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक, 

कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक। 


कहाँ मय-ख़ाने का दरवाज़ा 'ग़ालिब' और कहाँ वाइज़, 

पर इतना जानते हैं कल वो जाता था कि हम निकले। 


रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ तो मिट जाता है रंज, 

मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसाँ हो गईं। 


उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़, 

वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है। 

 मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी

galib ki shayari in hindi,
ghalib ki shayari

ग़ालिब' बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे ,

ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे। 


रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल, 

जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है। 


दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ, 

मैं न अच्छा हुआ बुरा न हुआ। 


इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा, 

लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं। 


बेख़ुदी बे सबब नहीं 'ग़ालिब', 

कुछ तो है जिस की पर्दा-दारी है।  


हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन, 

ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक। 


कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग, 

हम को जीने की भी उम्मीद नहीं। 


क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हाँ, 

रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन। 


बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना, 

आदमी को भी मुयस्सर नहीं इंसाँ होना।

  Galib Ki Shayari In Hindi

mirza ghalib poetry,
mirza ghalib quotes

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब', 

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।   


कब वो सुनता है कहानी मेरी, 

और फिर वो भी ज़बानी मेरी। 


बना कर फ़क़ीरों का हम भेस 'ग़ालिब', 

तमाशा-ए-अहल-ए-करम देखते हैं। 

Mirza Ghalib Poetry

क़ैद में है तेरे वहशी को वही ज़ुल्फ़ की याद

हां कुछ इक रंज गरां बारी-ए-ज़ंजीर भी था।


खैरात में मिली ख़ुशी 

मुझे अच्छी नहीं लगती ग़ालिब,

मैं अपने दुखों में रहता हु नवावो की तरह।

 मिर्ज़ा ग़ालिब की फेमस शायरी | Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In Hindi 


हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे

कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और।


तेरे वादे पर जिये हम तो यह जान,झूठ जाना

कि ख़ुशी से मर न जाते अगर एतबार होता।


जब लगा था तीर 

तब इतना दर्द न हुआ ग़ालिब

ज़ख्म का एहसास तब हुआ 

जब कमान देखी अपनों के हाथ में।


गुज़रे हुए लम्हों को मैं इक बार तो जी लूँ,

कुछ ख्वाब तेरी याद दिलाने के लिए हैं।


तुम मिलो या न मिलो नसीब की बात है

पर सुकून बहुत मिलता है तुम्हे अपना सोचकर।


मैं नादान था जो वफ़ा को 

तलाश करता रहा ग़ालिब

यह न सोचा के...

एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी।


किसी फ़कीर की झोली 

में कुछ सिक्के डाले तो ये 

अहसास हुआ महंगाई के इस

दौर मैं दुआएं आज भी सस्ती हैं।

 ग़ालिब की शायरी हिंदी में love

ghalib shayari in hindi
mirza ghalib ki shayari

हुई मुद्दत कि ‘ग़ालिब’ मर गया पर याद आता है,

वो हर इक बात पर कहना कि यूँ होता तो क्या होता।


मेरी ज़िन्दगी है अज़ीज़ तर इसी वस्ती मेरे

हम सफर मुझे क़तरा-क़तरा पीला ज़हर

जो करे असर बरी देर तक।


हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।


उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग

इतना संभाल कर मुस्कुराते है हम। Mirza Ghalib Poetry


दर्द जब दिल में हो तो दवा कीजिए,

दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिए।


बिजली इक कौंध गयी आँखों के आगे तो क्या,

बात करते कि मैं लब तश्न-ए-तक़रीर भी था।


तुम न आए तो क्या सहर न हुई

हाँ मगर चैन से बसर न हुई

मेरा नाला सुना ज़माने ने

एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई।


मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही

गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।


मोहब्बत में नही फर्क जीने और मरने का उसी

को देखकर जीते है जिस ‘काफ़िर’ पे दम निकले।


ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,

कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर।


हम तो फना हो गए 

उसकी आंखे देखकर गालिब,

न जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।

 Mirza Ghalib Ki Shayari

ghalib shayari in hindi
mirza ghalib ki shayari

यही है आज़माना तो सताना किसको कहते हैं,

अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तहां क्यों हो।


इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब

कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे। Galib Ki Shayari In Hindi


उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़

वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।


बस कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना

आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना।


हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,

दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है।


क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हां

रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन।

ALSO READ :

Galib Ki Shayari In Hindi

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा

कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

बना है शह का मुसाहिब फिरे है इतराता

वगर्ना शहर में ग़ालिब की आबरू क्या है।


चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन,

हमारी ज़ेब को अब हाजत-ए-रफ़ू क्या है।


पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार

ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है।


ता फिर न इंतिज़ार में नींद आए उम्र भर,

आने का अहद कर गए आए जो ख़्वाब में।


जाते हुए कहते हो क़यामत को मिलेंगे

क्या खूब क़यामत का है गोया कोई दिन और।

 

इश्क़ मुझको नहीं वेह्शत ही सही

मेरी वेह्शत तेरी शोहरत ही सही।


कोई मेरे दिल से पूछे तिरे तीर-ए-नीम-कश को, 

ये ख़लिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता।


तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,

कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता।


ये हम जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,

कभी सबा को, कभी नामाबर को देखते हैं।


तुम न आए तो क्या सहर न हुई

हाँ मगर चैन से बसर न हुई,

मेरा नाला सुना ज़माने ने,

एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई।


ज़िन्दगी अपनी जब शक़ल से गुज़री ग़ालिब

हम भी क्या याद करेंगे के खुदा रखते थे।


आशिक़ हूँ पर माशूक़ फरेबी है मेरा काम

मजनू को बुरा कहती है लैला मेरे आगे।


जी ढूँडता है फिर वही फ़ुर्सत कि रात दिन,

बैठे रहें तसव्वुर–ए–जानाँ किए हुए। 


बक रहा हूँ जूनून में क्या क्या कुछ

कुछ ना समझे खुदा करे कोई।

 Mirza Ghalib Shayari | Mirza Ghalib Ki Shayari


न शोले में ये करिश्मा न बर्क़ में ये अदा,

कोई बताओ कि वो शोखे-तुंदख़ू क्या है।


मै से ग़रज़ नशात है किस रूसियाह को

इक गुनाह बेखुदी मुझे दिन रात चाहिए।

Ghalib Ki Shayari 

ghalib ke sher
mirza ghalib shayari in hindi

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,

 दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़्याल अच्छा है।


ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइ’ज़ बुरा कहे

ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे।


ग़ालिब छूटी शराब पर अब भी कभी कभी

पीता हूँ रोज़-ए-अब्र और शब्-ए-मेहताब में।


आ ही जाता वो राह पर ग़ालिब

कई दिन और भी जिए होते।


रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल,

जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है।


चंद तस्वीर-ए-बूतान चंद हसीनो के ख़ुतूत

बाद मरने के मेरे घर से ये सामान निकला।


हुआ जब गम से यूँ बेहिश

तो गम क्या सर के कटने का

ना होता गर जुदा तन से,

तो जहानु पर धरा होता।


निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन,

बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले।


वो चीज़ जिसके लिये हमको हो बहिश्त अज़ीज़,

सिवाए बादा-ए-गुल्फ़ाम-ए-मुश्कबू क्या है। 


था ज़िन्दगी में मर्ग का खटका लगा हुआ

उड़ने से पेश्तर भी मेरा रंग ज़र्द था। मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi


फ़िक्र–ए–दुनिया में सर खपाता हूँ

मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ ।


मेहरबान हो के बुला लो मुझे चाहे जिस वक़्त

मैं गया वक़्त नहीं हूँ के फिर आ भी ना सकूँ ।

 मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी

ghalib shayari in hindi
mirza ghalib ki shayari

तुम ना आए तो क्या सहर ना हुई

हाँ मगर चैन से बसर ना हुई

मेरा नाला सुना ज़माने ने...

एक तुम हो जिसे ख़बर ना हुई।


कोई वीरानी सी वीरानी है

दश्त को देख के घर याद आया।

Also Read😍👇

TOP 20 Shero Shayari 

तू तो वो जालिम है जो दिल में

 रहकर भी मेरा न बन सका

और दिल वो काफिर जो... 

मुझ में रहकर भी तेरा हो गया।।


गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब

ये जमीं ये आसमा सब उसी का है।


कितना खौफ़ होता है रात के अंधेरे में

जाकर पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते।


मेरे पास से ग़ुजर कर मेरा हाल तक न पूछा

मैं ये कैसे मान जाऊ के वो दूर जाकर रोये।


ब लगा था तीर तब इतना 

दर्द नहीं हुआ था ग़ालिब

ज़ख्म का एहसास तब हुआ, 

जब कमान देखी अपनों के हाथ में।


इसलिए कम करते हैं ज़िक्र तुम्हारा

कहीं तुम ख़ास से आम ना हो जाओ।


मौत पे भी मुझे यकीन है

तुम पर भी ऐतबार है

देखना है पहले कौन आता है

हमें दोनों का इंतज़ार है।


रहने दे मुझे इन अंधेरों में ए-ग़ालिब

कमबख्त रोशनी में अपनों के 

असली चेहरे सामने आ जाते हैं।


मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब

रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।


हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो

हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते में आया था।


मैं नादान था जो वफ़ा को 

तलाश करता रहा ग़ालिब,

यह न सोचा के एक दिन, 

अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी।

 Ghalib Ki Shayari | Mirza Ghalib Shayari In Hindi


कुछ इस तरह से मैंने जिंदगी को आसान कर लिया

किसी से माफी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया।


बे-वजह नहीं रोता इश्क में कोई ग़ालिब

जिसे खुद से बढ़कर चाहो वो रुलाता ज़रूर है।


वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल नहीं

दिल का दौरा क्या पड़ा ये दाग भी धुल गया।


उम्र भर ग़ालिब यही ग़लती करते रहे,

धूल चेहरे पर थी हम आईना साफ करते रहे।


तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक उसने ग़ालिब

के सारी उम्र अपना कसूर ढूँढ़ते रहे।


वो आयेंगे नये वादे लेकर.

तुम पुरानी शर्तों पर ही कायम रहना।

Mirza Ghalib Quotes

हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने,

ग़ैर को तुझ से मोहब्बत ही सही।


बे-वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब

जिसे खुद से बढ़ कर चाहो वो रूलाता ज़रूर है।


तू मिला है तो ये अहसास हुआ है मुझको,

ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी है।Mirza Ghalib Ki Shayari


लफ़्ज़ों की तरतीब मुझे बांधनी नहीं आती “ग़ालिब”

हम तुम को याद करते हैं सीधी सी बात है।


एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है

ये जो मेरी मौत पर रो रहें हैं

अभी उठ जाऊ तो जीने नहीं देंगे।

Mirza Ghalib Shayari In Hindi

mirza ghalib shayari in hindi
mirza ghalib shayari in hindi

उम्र भर देखा किये, मरने की राह

मर गये पर, देखिये, दिखलाएँ क्या।


कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,

तुम न होते न सही ज़िक्र तुम्हारा होता।


गुजर रहा हूँ यहाँ से भी गुजर जाउँग

मैं वक्त हूँ कहीं ठहरा तो मर जाउँगा।


फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ

मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ।


हम जो सबका दिल रखते हैं,

सुनो, हम भी एक दिल रखते हैं।


कोई उम्मीद बर नहीं आती,

कोई सूरत नज़र नहीं आती।


आईना देख अपना सा मुँह ले के रह गए,

साहब को दिल न देने पे कितना ग़ुरूर था।


पीने दे शराब मस्जिद में बैठ के,

या वो जगह बता जहां खुदा नहीं है।


की वफ़ा हम से, तो गैर उसको जफ़ा कहते हैं,

होती आई है, कि अच्छो को बुरा कहते हैं।


दुख देकर सवाल करते हो

तुम भी गालिब कमाल करते हो।


मुझे कहती है तेरे साथ रहूँगी सदा ग़ालिब

बहुत प्यार करती है मुझसे उदासी मेरी।


हम जो सबका दिल रखते हैं

सुनो, हम भी एक दिल रखते हैं।

 Mirza Ghalib Poetry | ग़ालिब की शायरी हिंदी में love


हमारे शहर में गर्मी का यह आलम है ग़ालिब,

कपड़ा धोते ही सूख जाता है पहनते ही भीग जाता है।


वो जो काँटों का राज़दार नहीं,

फ़स्ल-ए-गुल का भी पास-दार नहीं।

 Galib Ki Shayari In Hindi

ghalib ki shayari,
mirza ghalib poetry

ये चंद दिन की दुनिया है ग़ालिब

यहां पलकों पर बिठाया जाता है

नज़रो से गिराने के लिए।


खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है

मैं वह कतरा हूं समंदर मेरे घर आता है।


लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में ,

और हम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते।

 

यों ही उदास है दिल बेकरार थोड़ी है,

मुझे किसी का कोई इंतज़ार थोड़ी है।


वो रास्ते जिन पे कोई सिलवट ना पड़ सकी,

उन रास्तों को मोड़ के सिरहाने रख लिया।


तू मिला है तो ये अहसास हुआ है मुझको

ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी है।


हक़ीक़त ना सही तुम 

ख़्वाब बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को.. 

चांदनी रात बनकर मिला करो।


रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ तो मिट जाता है रंज,

मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी कि आसाँ हो गईं।


तुम वो भी महसूस कर लिया करो ना

जो हम तुमसे कह नहीं पाते हैं।


मेरे मरने का एलान हुआ 

तो उसने भी यह

कह दिया,अच्छा हुआ मर गया 

बहुत उदास रहता था। मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी


मैं उदास बस्ती का अकेला वारिस,

उदास शख्सियत पहचान मेरी।


जरा सी छेद क्या हुई मेरे जेब में

सिक्कों से ज्यादा तो रिश्तेदार गिर गए।


है एक तीर जिस में दोनों छिदे पड़े हैं वो

दिन गए कि अपना दिल से जिगर जुदा था।

मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल 

galib ki shayari in hindi,
ghalib ki shayari

मोहब्बत तो दिल से की थी, 

दिमाग उसने लगा लिया

दिल तोड़ दिया मेरा उसने और

 इल्जाम मुझपर लगा दिया।


नज़र लगे न कहीं उसके दस्त-ओ-बाज़ू को

ये लोग क्यूँ मेरे ज़ख़्मे जिगर को देखते हैं।


अब तो आ जाओ साईं बहुत उदास है दिल,

सांसों की तरह जरूरी है, अब दीदार तेरा।


जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,

दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।


न वो आ सके न हम कभी जा सके 

न दर्द दिल का किसीको सुना सके

बस खामोश बैठे है उसकी यादों में 

न उसने याद किया न हम उसे भुला सके।


ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,

कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर।


नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,

एक बार करके ही पछता लिए हम,

उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम।


आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो आप

किसी न किसी की कहानी में बुरे ज़रूर होते है।

 Mirza Ghalib Shayari | Mirza Ghalib Ki Shayari


इतना दर्द न दिया कर ए ज़िन्दगी

इश्क़ किया है कोई क़त्ल नहीं।


शक से भी अक्सर खत्म हो जाते है रिश्ते 

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।


बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,

कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।


उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,

ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,

कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,

बस यही सोच कर हसते रहेंगे।


मुहब्बत में उनकी अना का पास रखते हैं.

हम जानकर अक्सर उन्हें नाराज़ रखते हैं। 

ALSO READ :

हमने मोहोब्बत के नशे में आकर  

उसे खुदा बना डाला,

होश तो तब आया जब उसने कहा 

खुदा किसी एक का नहीं होता ।

 Mirza Ghalib Ghazal In Hindi

mirza ghalib poetry,
mirza ghalib quotes

इस सादगी पे कौन न मर जाए खुदा

लड़ते हैं और हाथ मे तलवार भी नहीं।


इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना

दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।


खुदा के वास्ते पर्दा न रुख्सार से उठा ज़ालिम,

कहीं ऐसा न हो यहाँ भी वही काफिर सनम निकले।


कितने शिरीन हैं तेरे लब के रक़ीब

गालियां खा के बेमज़ा न हुआ

कुछ तो पढ़िए की लोग कहते हैं

आज ‘ग़ालिब ‘ गजलसारा न हुआ। Mirza Ghalib Quotes

 

वो मिले भी तो खुदा के दरबार में ग़ालिब,

अब तू ही बता मोहोब्बत करते या इबादत।


हाथों की लकीरों पर मत जा ए ग़ालिब,

नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होता


ना कर इतना गौरव अपने नशे पे शराब

तुझसे भी ज्यादा नशा रखती है आँखें किसी की।


तुम न आए तो क्या सहर न हुई

हाँ मगर चैन से बसर न हुई

मेरा नाला सुना ज़माने ने

एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई


बर्दाशत नहीं तुम्हें किसी और के साथ देखना

बात शक की नहीं हक की है

कहते हैं जीते हैं उम्मीद पर लोग

हमको जीने की भी उम्मीद नहीं। 


इश्क से तबियत ने जीस्त का मजा पाया,

दर्द की दवा पाई दर्द बे-दवा पाया।

ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation 

ghalib shayari
mirza ghalib shayari

न था कुछ तो खुदा था, कुछ न होता तो खुदा होता

डुबोया मुझको होनी ने, न होता मैं तो क्या होता?


तेरी दुआओं में असर हो तो मस्जिद को हिला के दिखा

नहीं तो दो घूँट पी और मस्जिद को हिलता देख।


नादान हो जो कहते हो क्यों जीते हैं “ग़ालिब “

किस्मत मैं है मरने की तमन्ना किसी दिन और।


रहने दे मुझे इस अँधेरे में ग़ालिब,

कम्बख्त रौशनी में 

अपनों के असली चेहरे नज़र आ जाते है।


गैर ले महफ़िल में बोसे जाम के

हम रहें यूँ तश्ना-ऐ-लब पैगाम के

खत लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो

हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के

इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया

वरना हम भी आदमी थे काम के।


हर एक बात पे कहते हो तुम की तू क्या है,

 तुम्ही कहो ये अंदाज़-ए -गुफ़्तगू क्या है ।


आता है कौन-कौन तेरे गम को बाँटने ग़ालिब

तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के तो देख। 


थी खबर गर्म के ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्ज़े ,

देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ। Galib Ki Shayari In Hindi


दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई,

दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई।


हैरान हूँ तुझे मस्ज़िद में देखकर ग़ालिब

ऐसा क्या हुआ जो तुझे खुदा याद आ गया।


मत पूछ की क्या हाल है मेरा तेरे पीछे,

तू देख की क्या रंग है तेरा मेरे आगे।


इश्क़ मुझको नहीं वेहशत ही सही

मेरी वेहशत तेरी शोहरत ही सही

काटा कीजिए न तालुक हम से

कुछ नहीं है तो अदावत ही सही।


किसी की क्या मजाल थी जो कि हमें खरीद सकता

हम तो खुद ही बिक गये खरीददार देखकर।

Mirza Ghalib Shayari Urdu

galib ki shayari in hindi,
ghalib ki shayari

फिर उसी बेवफा पे मरते हैं

फिर वही ज़िन्दगी हमारी है

बेखुदी बेसबब नहीं ‘ग़ालिब’

कुछ तो है जिस की पर्दादारी है।


तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रुरत नहीं है ग़ालिब

कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।


दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई

दोनों को एक अदा में रजामंद कर गई

मारा ज़माने ने ‘ग़ालिब’ तुम को

वो वलवले कहाँ , वो जवानी किधर गई।


कुछ इस तरह से मैंने 

जिंदगी को आसां कर लिया ग़ालिब,

किसी से माफ़ी मांग ली 

तो किसी को माफ़ कर दिया।

Ghalib Shayari In English

Nazar lage na kahin uske dast-o-baju ko

ye log kyun mere jkhme jigar ko dekhte hai.


Tum Na Aaye To Kya Sahar Na Huyi

Haan Magar Chain Se Basar Na Huyi

Mera Nala Suna Zamane Ne

Ek Tum Ho Jise Khabar Na Huyi


Tere Zawahire Tarfe Kal Ko Kya Dekh

Hum Auze Tale Laal-O-Guhar Ko Dekhate Hai


Fikra-ae duniya me sir khapata hu

Main kaha aur ye bawal kaha.


Main udas basti ka akela baris

udas shakhisyat pehchan meri.


Aa Hi Jaata Woh Raah Par Ghalib

Kai Din Aur Bhi Jiye Hote


Gujre Hue Lamho Ko Mai Ek

Baar To Jee Lu, Kuch Khwab

Teri Yaad Dilane Ke LiYE Hai.


Hum na badlenge waqt ki raftaar ke sath,

Jab bhi milenge andaz purana hoga.


Ishq Se Tabiyat Ne Zeest Ka Mazaa Paya

Dard Ki Dawa Payi Dard Be Dawa Paya.

Ghalib Shayari

Main nadan tha jo wafa ko talash krta raha ghlaib,

Yeh naa socha ki

Ek din apni saans bhi bewafa ho jaegi.


Jara si chhed kya hua mere jeb me

sikkon se jyada to rishtedar gir gaye. Mirza Ghalib Quotes | Mirza Ghalib Ki Shayari


Zindagi se hum apni kuch

udhar nahi lete,Kafan bhi lete

hai to apni zindgi dekar.


Jaan Tum Par Nisaar Karta Hoon

Main Nahin Jaanta Dua Kya Hai.


Bikhra Wajood, Toote Khwaab,

Sulagti Tanhaiyan,Kitne Haseen

Tohfe De Jati Hai Yeh Mohabbat.


udas hun kisi ki bewafai par

wafakahib to kar gaye ho khush rho.


Ta Fir Na Intezaar Mein Neend

Aaye Umr Bhar,Aane Ka Ahed

Kar Gaye Aaye Jo Khwaab Mein.


Wo Raste jin pe koi silwate na pad sakti

un raston ka mod ke sirahane rakh liya.

Galib ki Shayari in Hindi

Bus ki dushwar hai har kaam ka aasan hona,

Aadmi ko bhi mayassar nahi insaan hona.


Koi Virani Si Virani Hai

Dasht Ko Dekh Ke Ghar Yaad Aay


Yeh Hum Jo Hizr Mein Deewaar-O-Dar Ko dekhate Hain

Kabhi Saba Ko Kabhi Namaabar Ko Dekhate Hai.


Hua Jab Gham Se Yun Behish

To Gham Kya Sar Ke Katane Ka

Na Hota Gar Judaa Tan Se

To Jahanu Par Dhara Hota.


Unki ek nzar ko taraste rahenge

ye ansu har bar baraste rahenge

kabhi bite the kuch pal unke sath

bas yahi soch kar haste rahenge.


Ghalib Chhuti Sharab Par Ab Bhi Kabhi Kabhi

Peeta Hoon Roz-E-Abr Aur Shab-E-Mehtab Mein


Un ke dekhe se jo aa jati hai

muh par ronak wo samjhte hai

ki bimar ka haal achha hai.


Khairat me mili khushi mujhe acchi nahi lgti ghalib,

Main apne dukho me rhta hu nawabo ki tarah.


Jab laga tha teer tab itna dard naa hua ghalib,

Zakhm ka ehsaas tab hua

Jab kamaan dekhi apno ke hath me.


Itna dard na diya kar e zindagi

ishq kiya hai koi katl nahi.

Mirza Ghalib Shayari in Hindi

Qasid Ke Aate Aate Khat Ik Aur Likh Rakhun

Main Jaanta Hoon Joh Woh Likhenge Jawab Mein.


Dard jab dil mein ho to dava keejie

Dil hee jab dard ho to kya keejie.


Woh Cheez Jiske Liye Hamko Ho Bahisht Azeez

Siwaye Bada-E-Gulfaam-E-Mushkabu Kya Hai


Ked me hai tere wahashi ko

wahi julf ki yaad han kuch ik

ranj gara bari-e-janjir bhi tha. Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In English

 

Bajicha-e-aatfal hai duniya mire aage

hota hai shab-o-roj tamasha mire aage.


Yun hi udas hai dil bekarar thodi

hai mujhe kisi ka koi intzaar thodi ha.


Hatho Ki Lakiron Pe Mat Ja Ae Ghalib

Naseeb Unke Bhi Hote Hain Jinke Hath Nahi Hote.


Hum to fana ho gaye uski aankhe dekhkar ghalib,

Naa jane wo aaina kaise dekhte honge.

Ghalib ki Shayari

Nahi Karni Ab mohabbat kisi se

EK bar karke hi pachta liye hum

usi ne de diye humein zindagi ke Sare gam.


Udasi pakad hi nahi paate log

itna sambhal kar muskurate hai hum.


Ranj se khugar hua insa to mit

jata hai ranj mushkilein mujh

par padi itni ki Aasan ho gai.


Manzil milegi bhatak kar hi sahi gumrah

to wo hai jo ghar se nikale hi nahi.


Vaiz Teri Duwaon Mein Asar Ho To Masjid Ko Hilake Dekh

Nahi To Do Ghoont Pee Aur Masjid Hilata Dekh.

2 Line Shayari Mirza Ghalib

Tum wo bhi mahsus karliya karo na

jo hum tumse keh nahi pate hai.


Dard jab dik me ho to dawa kijiye,

Dil hi jab dard ho to kya kijiye.


Ab to aa jao sai bahut udas hai dil

sanson ki tarah zarurt hai ab didar tera.


Tum milo ya na milo nasib ki baat hai par

sukun bahut milta hai tumhe apna sochkar.


Koi Mere Dil Se Puchhe Tere Teer-E-Neem-Kash Ko

Yeh Khalish Kaha Se Hoti Jo Jigar Ke Paar Hota.


Nazar Lage Na Kahi Uske Dast-O-Baju Ko

Yeh Log Kyun Mere Zakhm-E-Jigar Ko Dekhate Ha


Haqikat Na Sahi Tum Khwab

Bankar Mila Karo,Bhatke Musafir Ko

Chaandani Raat Bankar Mila Karo.


Chandni Raato Ki Khamosh

Sitaron Ke Kasam,Dil Mein Ab

Tere Shiwa Koi Bhi Aabaad Nahin.

Best Ghalib Shayari

Tu mila hai to ye ehsaas hua hai mujhko

Ye meri umr mohabbat ke liye thodi hai.


Un ke dekhe se jo aa jaatee

hai munh par raunaq.Vo samajhate

hain ki beemaar ka haal achchha hai.

Mirza Ghalib Shayari Poetry Quotes In English | Ghalib Shayari In English 


Muhabbat me unki aana ka

pass rakhte hai Hum jankar

aksar unhe naraj rkhte hai.


ishq par jor nahi hai ye wo Aatish

galib ki lagaye na lage aur bujhe.


Wo cheez jiske liye humko ho bahisht ajij

shiwaye bada-e-gulfam-e-mushkabu kya hai.


Rekhte Ke Tum Hi Ustaad Nahi Ho Ghalib

Kehte Hain Agale Zamaane Mein Koi Meer Bhi Tha


Hai ek tir jis me dono chinde pade hai

din gaye ki apna dil se jigar juda tha. 

Conclusion

दोस्तों Mirza Ghalib की मुगल दरबार में बहुत इज्जत थी, और वो उन पर व्यग्य करने वालो और होने वाली बातों पर भी शायरी लिख दिया करते थे, Ghalib की 15 फरवरी 1869 को दिल्ली में मृत्यु हो गयी, Mirza Ghalib दिल्ली के जिस मकान में रहते थे उसको ग़ालिब की हवेली के नाम से जाना जाने लगा और बाद में उसे एक स्मारक के रूप तब्दील कर दिया गया ग़ालिब की कब्र दिल्ली के निजामुद्दीन ओलिया के नजदीक बनाई गयी।

और आज के इस पोस्ट में आपने mirza ghalib shayari, ghalib shayari, ghalib poetry, galib ki shayari in hindi, ghalib ki shayari, mirza ghalib poetry, mirza ghalib quotes, मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी, मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी, मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल के बारे में पढ़ा और मैं आशा करता हु की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा तो कृपया इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करना बिलकुल न भूलें धन्यवाद...

ALSO READ :

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.