Diwali Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों- दीपों का यह पावन पर्व दीपावली असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला पर्व है, दीपावली का पावन पर्व हमारे जीवन के सभी अवसादो, विषादों वा दुर्गुणों को दूर करके ऊर्जा का नया संचार करने वाला होता है।
यह हमारे अंदर के विकारों, अवगुणों और तामसी विचारों को हरण करने वाला होता है यह हमारे जीवन के मूलभूत आयामों में परिवर्तन हेतु बेहद अहम भूमिका निभाता है इस तरह से स्पष्ट है कि दीपावली हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से सबल व उत्कृष्ट बनाने वाला पर्व होता है
और आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों के लिए दीपावली पर कही गई कुछ लाजवाब दिवाली पर शायरी, Deepawali, Diwali Shayari in Hindi, दीपावली शायरी हिंदी, Happy Diwali Wishes in hindi, दिवाली पर फनी शायरी, Diwali Ki Shubh Kamnayein shayari, सबसे बेहतरीन दीपावली शायरी, Best Happy Diwali Wishes & Shayari In Hindi, शुभ दीपावली शायरी लेकर आया हूं जिनका प्रयोग आप अपने दोस्तों व प्रिय जनों को दीपावली की शुभकामना देने हेतु कर सकते हैं।
Happy Diwali Shayari, Status, Wishes, Quotes In Hindi
diwali hindi quotes |
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
हर शहर यूँ लगे मानो अयौध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।
जो सुनते हैं कि तिरे शहर में दसहरा है
हम अपने घर में दिवाली सजाने लगते हैं
ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
-गोपालदास "नीरज"
Diwali Shayari Hindi Text
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।
दिवाली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों का बौछार हो।
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।
बीस बरस से इक तारे पर मन की जोत जगाता हूँ
दीवाली की रात को तू भी कोई दिया जलाया कर
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
Happy Diwali 2023
शत-शत दीप इकट्ठे होंगे
अपनी-अपनी चमक लिए
अपने-अपने त्याग, तपस्या
श्रम, संयम की दमक लिए
- हरिवंशराय बच्चन
Best Diwali Shayari in Hindi | दिवाली शायरी हिंदी में
Diwali Shayari in Hindi |
झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं
खुशियां हैं अपार,
आयी दिवाली लेकर मस्ती
फुलझड़ियों की फुहार
पा के अपनों का प्यार
मंगलमय हो दिवाली का त्यौहार।
शुभ दीपावली
रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं।
Happy Diwali
मेले में गर नज़र न आता रूप किसी मतवाली का
फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दीवाली का
मधुर-मधुर मेरे दीपक जल
युग-युग प्रतिदिन प्रतिक्षण प्रतिपल
प्रियतम का पथ आलोकित कर
-महादेवी वर्मा
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का,
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
दिवाली तुम भी मनाते हो
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो।
Happy Diwali Wishes Messages In Hindi
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मरहम लगाया जाये।
सभी के दीप सुंदर हैं हमारे क्या तुम्हारे क्या
उजाला हर तरफ़ है इस किनारे उस किनारे क्या
श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
निगाहों का मुक़द्दर आ के चमकाती है दीवाली
पहन कर दीप-माला नाज़ फ़रमाती है दीवाली।
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन।
Happy Diwali 2023
Diwali Ki Shubh Kamnayein Shayari | दिवाली पर दिल छु जाने वाली शायरी
Diwali Ki Shubh Kamnayein shayari |
बाहर का अंधियार मिटा फिर भी ये राह अबूझी है
जब तक अंतर्मन दीप बुझा देवत्व राह अनबूझी है।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर हमारी यही शुभकामना।
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें
बुझी हुई बाती सुलगाएँ
-अटल बिहारी वाजपेयी
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।
घर की मुंडेरों तक बरपा है दीवाली का सारा जश्न,
कैसे हो अंदर भी चराग़ाँ मैं भी सोचूँ तू भी सोच।
लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।
Shayari On Diwali In Hindi
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां।
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का।
Happy Diwali
खिड़कियों से झाँकती है रौशनी
बत्तियाँ जलती हैं घर घर रात में
दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार.....
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीपावली की हार्दिक बधाई....
हम दीप जला तो लेते हैं बाहर उजियारा कर लेते
मन का मंदिर सूना रहता बस रस्म गुजारा कर लेते।
है दीप पर्व आने वाला हमको भी दीप जलाना है
मन के अंदर जो बसा हुआ सारा अंधियार मिटाना है।
जलती बाती मुक्त कहाती
दाह बना कब किसको बंधन
रात अभी आधी बाकी है
मत बुझना मेरे दीपक मन
-रामेश्वर शुक्ल अंचल'
आप हमारे दिल में रहते है
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
दाग़ों की बस दिखा दी दिवाली में रौशनी
हम सा न होगा कोई जहाँ में दिवालिया
कई इतिहास को एक साथ दोहराती है दीवाली,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती है दीवाली।
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है,
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं।
सबसे बेहतरीन दीपावली शायरी | Happy Diwali Shayari Hindi 2 Line
आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद,
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात।
शुभ दीपावली 2023
होने दो चराग़ाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली है
मज़दूर हैं हम मज़दूर हैं हम मज़दूर की दुनिया काली है
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
शत-शत दीप इकट्ठे होंगे
अपनी-अपनी चमक लिए
अपने-अपने त्याग, तपस्या
श्रम, संयम की दमक लिए।
- हरिवंशराय बच्चन
अजब बहार का है दिन बना दिवाली का,
जहाँ में यारों अजब तरह का है ये त्यौहार।
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
Diwali Shayari Hindi for Whatsapp
घर मे धन की वर्षा हो
दीपो से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम मे तुम्हे
खुशियो का सदा पैगाम आए।
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है,
है खूब हासिल यूँ तो रोनके मेरी नजरो को भी
पर तू नहीं सामने तो जैसे आंखें भी खाली खाली है,
काश की इंतजार के इन नरम लम्हों में आ जाये तू
की तेरे बगैर लगती बड़ी ही सुनी सुनी सी ये दिवाली है।
था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ
सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
हस्ती का नज़ारा क्या कहिए मरता है कोई जीता है कोई,
जैसे कि दिवाली हो कि दिया जलता जाए बुझता जाए।
आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये
शुभ दीपावली 2023
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
वो दिन भी हाए क्या दिन थे जब अपना भी तअल्लुक़ था
दशहरे से दिवाली से बसंतों से बहारों से
दिवाली पर शायरी | Happy Diwali Wishes in hindi
Shubh Dipawali Shayari & SMS |
Another Year Will Be Over, Another Year Will Come.
I Hope And Pray That The Lights Of Diwali Illuminate The New Chapter Of Your Life.
Happy Diwali 2021
As Lord Ram returned to Ayodhya on this day bringing back joy,
happiness and fervour, here's wishing the same happiness fills your life this day.
Happy Deepavali
May this Diwali Light up New Dreams, Fresh Hopes, Undiscovered Avenues,
Different Perspectives, Everything Bright & Beautiful, And Fill Your
Days with Pleasant Surprises & Moments.
Happy Diwali
May the diyas light lead you onto the road of growth and prosperity. Happy Diwali
Diwali is also a reminder that we must each do our part to achieve the victory,
by dedicating ourselves to service to others.
Trouble as light as air, love as deep as the ocean. Friends as solid as diamonds,
success as bright as gold. May U all attain the inexhaustible spiritual wealth of the Self.
Happy Deepawli
Let this Diwali burn all your bad times and enter you in good times.
Happy Diwali 2023
With the shining of diyas and the echoes of the chants,
may prosperity and happiness of this festival of lights fill our lives.
Delightful Laddoos, Incandescent Diyas, Whole lot of Smiles and Laughter,
A big stock of Masti, Lots of Mithai, Innumerable Fireworks, Wishing you Fun,
Frolic and Endless Celebration
Let each diya you light bring a glow of happiness on your face and enlighten your soul.
Happy Diwali....
May The Millions Of Lamps Of Diwali Illuminate Your Life With Happiness,
Joy, Peace & Health. Wish You And Your Family A Very Prosperous Diwali.
Shubh Dipawali Shayari & SMS
Diwali is about bonding, of ritual of a belief that that good
will always triumph over evil for dark night must always make way
for morning light. Wishing you a happy Diwali.
Rejoice on this blessed occasion,
By spreading joy with your friends and loved ones.
Happy Diwali...
Diwali is a time to celebrate community, family, and hope for the future.
That’s why we must celebrate Diwali each year and recognize its significance.
On this Auspicious Festival of Lights, May The Glow of Joy, Prosperity,
& Happiness Illuminate Your Days In the Year Ahead.
HAPPY DIPAWALI 2023
Deepavali ke paavan avsar par aapko aur aapke
samast parivar ko dheron shubh kamnayein.
Wishing you a gleam of diyas, echo of holy chants,
contentment and happiness today, tomorrow and forever.
Have a happy and prosperous Diwali
I Am Wishing That The Bright Lights Of Diwali Guide
You Through Your Way Out Of Every Streak Of Trials In This Life.
Happy Diwali 2023
Many Good Wishes To You On Diwali ,
Our Lives Become Beautiful When We Put Our Heart Into Whatever We Do.
May The Diwali Offer You Prosperity, Health, And Wealth.