Most Famous Osho Quotes In Hindi | ओशो के अनमोल सुविचार
osho thoughts in hindi |
केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं।
Only those who are ready to become nobodies are able to love.
जिंदगी अपने आप में ही बहुत सुन्दर है,
इसीलिए जीवन के महत्व को पूछना ही सबसे बड़ी मूर्खता होंगी।
Life is very beautiful in itself, that's why it would be the
greatest fool to ask for the importance of life
बुद्धि कभी भी एक सीमा में रहने से नहीं बढ़ती,
बुद्धि तो प्रयोगों से बढ़ती है. बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढ़ती है।
Wisdom never grows by staying in a range,
Wisdom grows through experiments. Wisdom always grows by adopting challenges.
सम्बन्ध उनकी ज़रुरत हैं जो अकेले नहीं रह सकते।
Relationship is the need of those who cannot be alone.
एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता,
और जो मासूम है वो कभी गंभीर नहीं हो सकता
A serious person can never be innocent,
and one who is innocent can never be serious.
भगवान पर ओशो के विचार
अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना ही पक्ष में और ना ही विपक्ष में अपनी राय रखिये।
If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against.
आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं,
इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन कंगाल हो जायेंगे,
और कहेंगे, अब मेरे पास प्रेम नहीं है,
जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप कंगाल नहीं हो सकते।
You can love as many people as you want.
that does not mean one day you will go bankrupt,
and you will have to declare, ‘Now I have no love.
You cannot go bankrupt as far as love is concerned.
आप वो बन जाते हैं, जो आप सोचते हैं कि आप हैं।
You become that what you think you are.
आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है ,
बस यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है
कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है।
Enlightenment is the understanding that this is all,
that this is perfect, that this is it.
Enlightenment is not an achievement, it is an understanding that there is nothing to achieve, nowhere to go.
नरक हमारी रचना है, और हम असंभव करने का प्रयास कर नरक बनाते हैं,
स्वर्ग हमारी प्रकृति है, यह हमारी सहजता है, ये वो जगह है जहाँ हम हमेशा होते हैं।
Hell is our creation, and we create hell by trying to do the impossible. Heaven is our nature, it is our
spontaneity. It is where we always are.
ख्याल रखना दुनिया में जितने
अच्छे आदमी दिखाई देते हैं,
वे सभी समाज के डर के कारण अच्छे हैं,
उनका अच्छा दिखना एक
नपुंसक ब्रम्हचर्य जैसा है।
take care as many in the world
Looks good man
They are all good because of society's fear,
their good looking one
Impotent is like brahmacharya.
Love Relationship Osho Quotes in Hindi on Love
osho quotes on life |
अधिकांश लोगों को मरते वक्त
पता चलता है, कि वे जिंदा थे।
when most people die
Turns out, they were alive.
अक्सर मरते वक्त आदमी पाता है
ये मैं किसकी जिंदगी जी लिया,
अपनी जिंदगी तो कभी जीया ही नहीं
औरों के इशारे पर चला औरों ने जो कहा किया,
औरों ने जैसा बताया वैसा जीया
अपनी जिंदगी तो जिया ही नहीं,
यह में किसकी जिंदगी जी लिया?
Man often finds while dying
Whose life did I live?
never lived my life
Followed by others, what others said,
Live as told by others
Haven't lived my life
Whose life did I live in this?
याद रखना कि जो कुछ भी बाहर से मिलता है
वह छीन लिया जाएगा उसे अपना समझना भूल है
स्वयं का तो वही है जो कि स्वयं में उत्पन्न होता है
वही वास्तविक संपदा है उसे ना खोज कर
जो कुछ और खोजते हैं, वह चाहे कुछ भी पा लें
अंततः वे पाएंगे कि उन्होंने कुछ भी नहीं पाया है
और उल्टे उसे पाने की दौड़ में वे स्वयं जीवन को ही गवा बैठे हैं।
remember that whatever comes from outside
it will be snatched it is a mistake to consider it yours
Self is that which is born in itself
That is the real wealth, don't search for it
He who seeks and finds whatever
Eventually they'll find they haven't found anything
And on the contrary, in the race to get it, they themselves are losing their lives.
जीवन में जो भी सुंदर है वह अकेले में ही खिलता है,
फूलता है सुगंधित होता है जीवन में जो भी श्रेष्ठ है
वह सब अकेले में पैदा हुआ है,
भीड़ ने कुछ भी महान को जन्म नहीं दिया
ना कोई गीत ना कोई सौंदर्य ना कोई सत्य ना कोई समाधि
नहीं, भीड़ में कुछ भी पैदा नहीं हुआ
जो भी जन्मा है एकांत में अकेले में जन्मा है।
Whatever is beautiful in life blooms alone,
Flowers is fragrant, whatever is best in life
He is born all alone,
The crowd did not give birth to anything great
No song, no beauty, no truth, no samadhi
No, nothing was born in the crowd
Whoever is born in solitude is born alone.
जीवन पर ओशो के विचार
हम सबकी अपनी प्रतिमाएं हैं
एक आदमी कहता है कि मैं साधु चरित्र हूं,
अब उसकी एक प्रतिमा है एक इमेज है,
एक आदमी कहता है कि मैं कभी क्रोध नहीं करता,
एक आदमी कहता है, मैं निरंहकारी हूं, एक आदमी कहता है
मुझ में कोई लोभ नहीं है, यह प्रतिमाएं हैं,
हमने अपनी अपनी सुंदर प्रतिमा बना रखी है,
उस प्रतिमा को छोड़ने की जिस में हिम्मत ना हो,
वह स्वाध्याय में नहीं उतर सकता।
we all have our own images
A man says that I am a saintly character,
Now he has a statue, an image,
A man says I never get angry,
A man says I am ruthless, a man says
I have no greed, these are images,
We have made our own beautiful statue,
To leave the statue that does not have the courage,
He cannot get into self-study.
इस पृथ्वी पर तुम्हारा जीवन
एक बहुत बड़ी घटना है,
तुम कुत्ता, बिल्ली, पशु, पखेरू नहीं हो,
तुम्हारे भीतर श्रेष्ठ चेतना है, जिसका तुम्हें ख्याल ही नहीं।
your life on this earth
It's a big event
You are not a dog, a cat, an animal, a pakhru,
There is a superior consciousness within you, which you do not even care about.
प्रेम करो जितना कर सकते हो उतना करो
बेझिझक बशर्ते प्रेम करो, मनुष्य से करो
पशुओं से करो, पक्षियों से करो
पौधों से करो, पत्थरों से करो जितना कर सको करो
प्रेम को जितना लूटाओगे उतना ही
परमात्मा को अपने निकट पाओगे,
love do as much as you can
Feel free provided love, do it to man
do with animals, do with birds
Do it with plants, do it with stones, do as much as you can
the more you rob love
You will find God near you,
हिंदुस्तान से जो हिंदू सन्यासी पश्चिम गए
उन्होंने जीजस की तुलना बुद्ध और
गीता उपनिषद से कर दी, इसलिए उनके प्रवेश पर
कोई रोक नहीं लगी,, लेकिन मैंने पश्चिम जाकर
बोल दिया कि, भारत ने धर्म की जिंन ऊँचाइयों को छुआ है,
इसके आगे तुम्हारे लिए सपने जैसा है,
और तुम जिसे धर्म कहते हो उसको तो
धर्म भी नहीं कहा जा सकता
जिसके बाद पश्चिम ने मेरे प्रवेश पर रोक लगा दी।
Hindu monks who went west from Hindustan
He compared Jesus to Buddha and
Gita from Upanishad, so on his entry
There was no stopping, but I went west
Said that, the heights of religion that India has touched,
Next to you is like a dream,
And what you call religion
Can't even say religion
After which the West barred my entry.
ALSO READ 😍👇
Osho Suvichar in Hindi
Osho's image was completely different from other religious and spiritual gurus. He did not recite religious rituals and recitation of Ramayana or Mahabharata like traditional religious sages, but moved away from these and kept his views on subjects like moving from sex to samadhi.
At the same time, he was surrounded by many controversies regarding his open ideology. Even he was given the noun of sex guru.
He kept a different and open opinion on every subject which most of the religious leaders consider taboo. However, he is also considered as a great thinker whose thoughts tell the truth of life.
Along with this, inspire people to live an independent life without any fear.
osho thoughts hindi |
मृत्यु के पहले आत्मसाक्षात्कार
ना हो जाए, तो जीवन व्यर्थ गया
realization before death
If not, then life is in vain
बुद्ध को जब पहली दफा ज्ञान हुआ और
आकाश से देवता उतरे और ब्रह्मा ने
उनकी पूजा की और पूछा, कि आपको क्या मिला
तो बुद्ध हंसे और उन्होंने कहा मिला कुछ भी नहीं,
हां खोया जरूर कुछ, अपने को खोया और
मिला मिला कुछ भी नहीं ब्रह्मा ने कहा उलझाइये मत
सीधी साफ बात करिए, आप सत्य को उपलब्ध हो गए हैं
यही सोच कर तो हम आपकी पूजा प्रार्थना को आए हैं
और आप कहते हैं, कुछ मिला नहीं
बुद्ध ने कहा फिर दोहराता हूं कि कुछ नहीं मिला,
जो मिला ही हुआ था उसको जाना,
उसको मिलना कैसे कहें वह मेरे भीतर मौजूद ही था
सिर्फ मुझे पता नहीं था, होश नहीं था
सुरति नहीं थी स्मृति नहीं थी।
When Buddha got enlightenment for the first time and
The gods descended from the sky and Brahma
Worshiped him and asked what did you get
So Buddha laughed and he said nothing was found,
Yes, I have definitely lost something, I have lost myself and
Got nothing found Brahma said don't get confused
Speak clearly, you have attained to the truth
Thinking of this, we have come to pray for your worship.
and you say nothing found
Buddha said then I repeat that nothing was found,
Go to what was already found,
how to tell him he was already present in me
I just didn't know, wasn't aware
There was no peace, there was no memory.
अस्तित्व को वासना के माध्यम से मत जियो
इसे ही मैं संन्यास कहता हूं, मैं यह नहीं कहता
कि भाग जाओ छोड़ कर, संसार को पूरी तरह जियो,
ध्यान के माध्यम से जियो, वासना का माध्यम
आशा के द्वारा चलता है, और ध्यान का
माध्यम जो है बस उसको ही पर्याप्त मानता है
ध्यान संतोष है, संतुष्टि है, आशा असंतोष है, अधैर्य है।
don't live existence through lust
That's what I call sannyas, I don't say that
That leaving the run away, live the world to the fullest,
Live through meditation, the medium of lust
walks by hope, and of meditation
The medium that is only considers it sufficient.
Attention is contentment, contentment is contentment, hope is dissatisfaction, impatience.
Osho Philosophy in Hindi
गंभीर मत हो अपनी गपशप का आनंद लो,
जीवन की छोटी-छोटी चीजों का
जीवन के छोटे-छोटे सुखों का आनंद लो,
यह सब तुम्हारे अंतस को समृद्ध करते हैं,
सुगम है मंदिर जाना मन में जाना कठिन है,
इसलिए सुगम को लोग चुन लेते हैं,
पर सुगम का सत्य से कोई संबंध नहीं है,
सुविधा से सत्य का कोई संबंध नहीं है,
इसलिए अधिक लोग पूजा करते हैं,
प्रार्थना करते हैं पर बहुत थोड़े लोग ध्यान करते हैं,
पर जो ध्यान करते हैं, वे ही पहुंचते हैं परमात्मा तक।
don't be serious enjoy your gossip
the little things in life
enjoy the small pleasures of life,
All this enriches your soul,
It is easy to go to the temple, it is difficult to go to the mind,
That's why people choose easy.
But Sugam has nothing to do with truth,
Truth has nothing to do with convenience,
That's why more people worship,
Pray but few people meditate
But only those who meditate reach God.
जीवन के लिए तुम्हारे मन में
कोई धन्यवाद नहीं है, मृत्यु के लिए
बड़ी शिकायत, सुख के लिए कोई
धन्यवाद नहीं है, दुख के लिए बड़ी शिकायत
तुम सुख के लिए कभी धन्यवाद देने
मंदिर गए हो, दुख की शिकायत लेकर ही
गए हो, जब भी गए हो, जब भी तुमने परमात्मा
को पुकारा है, तो कोई दुख, कोई पीड़ा कोई
शिकायत तुमने कभी उसे धन्यवाद देने के लिए
भी पुकारा है, जो तुम्हें मिला है, उसकी तरफ भी
तुम पीठ किए खड़े हो, और इस कारण ही तुम्हें
जो और मिल सकता है, उसका भी दरवाजा बंद है।
in your mind for life
no thanks, for death
Big complaint, no one for pleasure
no thanks, big complaint for the misery
ever thank you for the pleasure
Have gone to the temple, only after complaining of sorrow
whenever you have gone, whenever you have gone
If you have called, then there is no sorrow, no pain, no one
you ever complain to thank him
Has also called, on the side of what you have got
you stand with your back, and that's why you
Whatever else one can get, his door is also closed.
जार्ज गुरजिएफ पश्चिम का एक बहुत
अनूठा, सिद्ध पुरुष, एक बड़ी सी बात
कहा करता था, जो कभी किसी और साधु ने
किसी और सिद्ध ने, किसी और बुद्ध ने
नहीं कही, वह कहता था कि सभी के पास
आत्माएं नहीं होती, कुछ लोग अगर खोज करें
मेहनत करें श्रम करें, तो शायद उनके भीतर
आत्मा पैदा हो जाए, उसकी बात थोड़ी अजीब
लगती है, मगर एक गहरा अर्थ लिए हैं
आत्माएं तो सभी के पास होती है मगर होने
से ही क्या होगा? तुम्हें उनकी याद भी तो होनी
चाहिए, तुम्हें अपनी निजता का कोई बोध ही नहीं है।
Georges Gurdjieff a lot of the west
Irresistible, perfect man, a big deal
used to say that once any other sage
Some other Siddha, some other Buddha
No where, he used to say that everyone has
There are no souls, if some people search
Work hard, then maybe within them
When a soul is born, it is a bit strange
but has a deeper meaning
Everyone has souls but having
What will happen from now on? you must remember them
You have no sense of your privacy.
ALSO READ 😍👇
Osho Quotes on Life in Hindi
osho quotes on life |
सुखी होने के चक्कर में जो
जिंदगी भर दुखी रहता है,
उसका नाम आदमी है।
in the throes of being happy
I am sad for the rest of my life,
His name is man.
सत्य को जानो और अनुभव करो
तो किसी भी बात का त्याग धीरे-धीरे
नहीं करना होता है, सत्य की अनुभूति ही
त्याग बन जाती है, अज्ञान जहां हजार
कदमों में नहीं पहुंचता ज्ञान वहां
एक ही कदम में पहुंच जाता है।
know and experience the truth
so give up anything slowly
Don't have to do it, only the realization of truth
renunciation becomes, ignorance where thousand
Knowledge does not reach there
Arrives in a single step.
मैं निरंतर तुमसे कहता हूं, भिखारी की तरह
उसके द्वार पर मत जाना, जो भिखारी की
तरह उसके द्वार पर गया है, वह खाली हाथ लौटा है
खाली हाथ जाओगे, खाली हाथ लौटोगे
तुम ने ही अगर तय कर रखा है,
कि खाली हाथ रखने है, तो परमात्मा भी
तुम्हारे हाथ नहीं भर सकेगा, सम्राट की
तरह जाना उसके द्वार पर, लेने और मांगने
मत जाना, अपने को देने जाना,
जिस दिन तुम्हारी प्रार्थना, मांग नहीं होती
दान होती है, उसी दिन पूरी हो जाती है
जिस दिन तुम परमात्मा को देने को
तत्पर होते हो उस दिन फिर कोई अभाव नहीं रह जाएगा।
I tell you constantly, like a beggar
Don't go to the door of the beggar
Kind has gone to his door, he has returned empty handed
You will go empty handed, you will return empty handed
If you have decided
If you have to keep empty hands, then even God
Can't fill your hands, Emperor's
kind go to his door, take and ask
Do not go, go to give yourself,
The day your prayer is not demanded
Donation is done, it is completed on the same day.
the day you give to God
If you are ready, there will be no shortage on that day again.
ओशो कोट्स इन हिंदी
मोक्ष जबरजस्ती नहीं मिल सकता, क्योंकि
मोक्ष का मतलब ही परम स्वतंत्रता है,
अगर परम स्वतंत्रता भी जबरदस्ती मिलती हो,
तो क्या खाक स्वतंत्रता रह गई, वह तो एक तरह की
गुलामी हो गई, उसे तुम्हें कोई भी नहीं दे सकता,
तुम जिस दिन चाहोगे उस दिन सारा संसार
तुम्हारे लिए सहयोगी हो जाएगा, तुम जब तक
नहीं चाहते हो परमात्मा भी कुछ नहीं कर सकता।
Salvation cannot be obtained by force, because
Moksha means ultimate freedom,
If even the ultimate freedom is forced,
So what is left of freedom, it is a kind of
Slavery is done, no one can give it to you,
The whole world on the day you want
will be your ally, as long as you
You do not want that even God cannot do anything.
प्रेम करो इतना गहरा प्रेम करो, कि
जिससे तुम प्रेम करो वही तुम्हारे लिए
परमात्मा हो जाए, तुम्हारा प्रेम अगर तुम्हारे
प्रेम पात्र को, परमात्मा ना बना सके तो, प्रेम ही नहीं है।
love love so deeply, that
the one you love is for you
become divine, if your love is yours
If God cannot make love into the vessel, then there is no love at all.
आजाद ख्याल का मतलब कम
कपड़े पहनना नहीं है, आजाद ख्याल का
मतलब है विचारों की स्वतंत्रता है, विचारों में
सुलझापन अंदर बाहर एक जैसा होना, और
वही होना जो स्वाभाविक तौर पर तुम हो,
कोई बनावटी पर नहीं।
free thought means less
don't have to wear clothes, of free thought
Means there is freedom of thought, in thoughts
reconciliation being the same inside and out, and
To be who you naturally are,
Not on any fake.
जो मिल जाता है वही व्यर्थ
हो जाता है, जिस स्त्री को तुम चाहते थे
मिल गई, जिस पुरुष को तुमने चाहा
मिल गया, बस तत्क्षण तुम किसी और की चाह में लग गए।
what you get is in vain
becomes, the woman you wanted
Got the man you wanted
Got it, just immediately you fell in love with someone else.
ईश्वर को मिटाना असंभव है क्योंकि
ईश्वर तो समग्रता है, ईश्वर को एक व्यक्ति की
भांति सोचने से ही सारी भ्रांतियां खड़ी हो गई,
ईश्वर कोई व्यक्ति नहीं है, वह तो जो है वही है
और ईश्वर में विश्वास करने के विचार से भी
बड़ी भूल हो गई है, प्रकाश में विश्वास करने का
क्या अर्थ?} उसे तो आंखें खोल कर ही
जाना जा सकता है, विश्वास अज्ञान का समर्थक है
और अज्ञान एकमात्र पाप है आंखों पर पट्टीयां
बंधा विश्वास नहीं, वरन पूर्णरूपेण खुली हुई आंखों वाला
विवेकी मनुष्य को सत्य तक ले जाता है, और
सत्य ही परमात्मा है, सत्य के अतिरिक्त और कोई परमात्मा नहीं है।
It is impossible to destroy God because
God is totality, God is a person's
All the misconceptions arose just by thinking like this,
God is not a person, he is what he is
And also with the idea of believing in God
Big mistake has been made, to believe in light
What does it mean?} He has to open his eyes only.
can be known, faith is the supporter of ignorance
And ignorance is the only sin blindfolded
not tied trust, but with fully open eyes
leads a prudent man to the truth, and
Truth is God, apart from Truth there is no other God.
Osho Quotes in Hindi Love
स्वयं के अनुकूल जो जिएगा,
सुख में जिएगा, स्वयं के प्रतिकूल
जो जिएगा, वह दुख में जिएगा,
दुख की तुम इस से परिभाषा समझो
अगर जीवन में दुख हो, तो जानना कि तुम
स्वभाव के प्रतिकूल जी रहे हो, दुख केवल सूचक है।
Whoever lives according to himself,
will live in happiness, against himself
He who lives, will live in misery,
you understand the definition of sorrow by this
If there is misery in life, then knowing that you
You are living against the nature, misery is only indicative.
आश्चर्य की बात है कितने लोग जमीन
पर बिना सुख पाए कैसे जी लेते हैं
फिर भी उनके जीवन में खोज पैदा नहीं होती
यह चमत्कार है, इसलिए जी रहे हो
और जीवन रोज हाथ से निकलता जा रहा है
रोज जीवन कम होता जा रहा है
प्रतिपल तुम्हारी मौत आ रही है
तो तुम कब की प्रतीक्षा कर रहे हो
कब तुम्हारी खोज शुरू होगी
तुम्हें कुछ भी नहीं मिला है
लेकिन तुम समय को खोये जा रहे हो।
It's surprising how many people land
But how do you live without getting happiness?
Yet in their life discovery does not arise
It's a miracle, that's why you're living
And life is getting out of hand everyday
everyday life is getting shorter
every moment your death is coming
so what are you waiting for
when will your search begin
you ain't got nothing
But you are wasting time.
जीवन चाहे साक्षात मृत्यु ही हो
फिर भी मृत्यु को कोई स्वीकार नहीं करता है,
जीवन का मोह इतना अंधा और अपूर्ण क्यों है,
यह जीवेसणा क्या-क्या सहने को तैयार
नहीं कर देती है, मृत्यु में ऐसा क्या भय है,
और जिस मृत्यु को मनुष्य जानता ही नहीं
उसमें भय भी कैसे हो सकता है
भय तो ज्ञात का ही हो सकता है,
अज्ञात का भय कैसा, उसे तो जानने की जिज्ञासा ही हो सकती है।
life is just death
Yet no one accepts death,
Why is the love of life so blind and incomplete,
What is this life ready to bear?
Doesn't do it, what is there such fear in death,
And the death that man does not know
How can there be fear in that?
Fear can only be of the known,
What is the fear of the unknown, only the curiosity to know it can be there.
अगर तुम दुखी हो तो इसलिए कि
तुमने जगत को बहुत गंभीरता से लिया है
और सुखी होने का कोई उपाय मत खोजो
सिर्फ अपनी दृष्टि को बदलो, गंभीर चित्त से
तुम सुखी नहीं हो सकते, उत्सव मनाने वाला चित
ही सुखी हो सकता है, इस पूरे जीवन को एक नाटक
एक कहानी की तरह लो, ऐसा ही है,
और अगर तुम इसे इस भांति से ले सके
तो तुम दुखी नहीं होगे, दुख अति गंभीरता का परिणाम है।
if you're sad it's because
you take the world too seriously
and find no way to be happy
just change your vision, with a serious mind
You can't be happy, the celebratory mind
One can only be happy, this whole life is a drama
Take it like a story, it's like that,
And if you can take it like this
So you will not be unhappy, misery is the result of too much seriousness.
मैं तुम्हारे प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहा हूं
यहां, इतना ही समझा रहा हूं कि प्रश्नों से
बचने की कला सीखो, मेरे उत्तर तुम्हारे
प्रश्नों के उत्तर नहीं है, मेरे उत्तर तुम्हारे भीतर
और नए-नए विस्मय को जगा देने की चेष्टा है
और नए-नए रहस्य को उग्मा देने का उपाय है
मैं तुम्हारे हृदय को ऐसे रहस्य से भर देना चाहता हूं
कि तुम्हें लगने लगे, मुझे कुछ भी नहीं कुछ भी
आता नहीं है, कि मैं अज्ञानी हूं, जिस दिन तुम
ऐसा जान लोगे कि मैं अज्ञानी हूं, निपट अज्ञानी,
उस दिन ज्ञान का आकाश तुम पर टूट पड़ेगा।
i'm not answering your questions
Here, I am only explaining that with questions
Learn the art of escape, my answer is yours
The questions don't have answers, my answers are within you
And trying to awaken new wonder
And there is a way to stir up a new mystery.
I want to fill your heart with such mystery
that you begin to feel, nothing to me
It doesn't come, that I am ignorant, the day you
Know that I am ignorant, utterly ignorant,
On that day the sky of knowledge will fall upon you.
सफलता पर ओशो के विचार
अगर तुम अंधों की दुनिया में पहुंच जाओ
तो अपनी आंखों की घोषणा मत करना,
अन्यथा वह तुम्हारी आंखें निकाल लेंगे,
क्योंकि अंधे बर्दाश्त ना कर सकेंगे कि
तुम आंख वाले हो, तुम्हारी आंखें उनको उनके
अंधेपन की याद दिलाएगी, इसलिए तो जीसस को
सूली लगानी पड़ी, मनसूर को मार डालना पड़ा,
सुकरात को जहर पिलाना पड़ा, इसलिए तो
महावीर के कानों में कीलें ठोके गए
इसलिए तो बुद्ध पर पत्थर पड़े
उनके कारण हमें याद आती है, कि
हम चुक गए, उनका साम्राज्य देखकर
हमें याद आती है कि हम भिखमंगे के भिखमंगे ही रह गए।
If you reach the world of the blind
So don't declare your eyes,
Otherwise he will take out your eyes,
Because the blind can't bear that
You are the eyes, your eyes are theirs
will remind of blindness, so to Jesus
Had to be crucified, Mansoor had to be killed,
Socrates had to be poisoned, that's why
Nails were hammered into Mahavira's ears.
That's why stones fell on Buddha
Because of them we remember that
We missed, seeing his empire
We remember that we remained beggars of beggars.
हो सकता है मेरी बातें आपको बुरी लगे
लगे तो बहुत अच्छा है, हो सकता है मेरी बातों से
आपको चोट लगे, तिलमिलाहट पैदा हो
भगवान करे जितनी ज्यादा हो जाए उतना अच्छा है
क्योंकि कुछ सोच विचार पैदा होगा, हो सकता है
मेरी सब बातें गलत हो, इसलिए मेरी बात
मान लेने की कोई भी जरूरत नहीं है,
लेकिन मैंने जो कहा है उस पर आप सोचना।
you may feel bad about my words
It is very good if you like it, maybe from my words
you get hurt
God bless the more you get the better
Because some thinking thoughts will arise, maybe
all my words are wrong, so my words
There's no need to assume
But you think about what I said.
प्रेम का दरवाजा इतना छोटा
और इतना तंग होता है कि
उस में दाखिल होने से पहले
अपने सिर को झुकाना पड़ता है।
the door of love is so small
and it's so tight
before entering it
You have to bow your head.
आंख कभी बंद करके जागे रहो
तो ध्यान हो जाए, आंख तो बंद हो और
जागरण में खोए तो ध्यान हो जाए।
stay awake with your eyes closed
So meditate, close your eyes and
If you get lost in the awakening, then you can meditate.
ALSO READ 😍👇
Osho Love Quotes Hindi
Friends Osho ji said life is contained in every single word, his every precious thought preaches to live life with complete freedom, some of the best Osho thoughts / Osho Quotes have been published on www.technofriendajay.in, Inspiration and These thoughts of Osho based on love will definitely help to inspire you.
osho quotes in hindi english |
अश्लीलता हमारी अपनी खोज है,
ईश्वर कि नहीं, अगर ईश्वर की होती तो,
वह हमें कपड़े पहनाकर पैदा करता।
Pornography is our own discovery,
Not of God, if it were of God,
He would create us by wearing clothes.
जीवन का सत्य ही है जो होना है,
वही हो रहा है, जो होता है वही होता है,
ऐसे सत्य को जानकर अगर पीछे सरक गए
तो तुम्हारे जीवन में शांति के मेघ बरस जाएंगे,
फिर अशांति कैसी, फिर सुख ही सुख है।
The truth of life is what has to be,
That's what's happening, that's what happens,
Knowing such truth, if you move backward
Then clouds of peace will rain in your life,
Then what is unrest, then happiness is happiness.
विचार कीजिए जब हमारा जन्म
हमारी मर्जी से नहीं होता, और मरण
भी हमारी मर्जी से नहीं होता,
तो इस जन्म मरण के बीच में
होने वाली सारी व्यवस्था
हमारी मर्जी से कैसे हो सकती है।
consider when we were born
Doesn't happen by our will, and death
also not of our will,
So in the middle of this birth and death
all the arrangements
How can it be of our choice?
संसार में जाना अपने से बाहर जाना,
एक ही बात है परमात्मा में जाना अपने
भीतर जाना एक ही बात है, जिस दिन तुम
अपने अंतरम में पहुंच जाते हो, उस दिन तुम
कैलाश के शिखर पर विराजमान हो गए,
संसार चारों तरफ चलता ही रहता है,
लेकिन तुम्हारी लो अकम्पित हो जाती है,
तुम अपने भीतर उस अंतगृह में पहुंच गए,
जहां कोई लहर नहीं पहुंचती।
going into the world, going out of yourself,
The only thing is to go to God
It's only one thing to go in, the day you
You reach your innermost, on that day you
Sitting on the summit of Kailash,
The world keeps on moving all around,
But your low goes awry,
You have reached that inner core within you,
Where no wave reaches.
ओशो के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार हिंदी
नींद में भी तुम्हारा निर्णय ही काम करता है,
जिसे तुम अपना जीवन कह रहे हो
यह ज्ञानियों की दृष्टि में एक अध्यात्मिक निद्रा है,
तुम जागना चाहो तो कोई भी बहाना काफी है,
एक सूखे पत्ते का गिरना वृक्ष से काफी है,
उससे तुम्हें अपनी मौत की याद आ जाएगी,
याद आ जाएगी कि एक दिन अपने को भी
गिर जाना होगा, उतना जागने के लिए काफी है
और अगर तुमने निर्णय किया है,
ना जागने का तो अष्टावक्र तुम्हारे द्वार पर
दुंदुभी पीटते रहे कुछ भी ना होगा
तुम सुनोगे और अनसुना कर दोगे।
Your decision works even in sleep.
what you call your life
It is a spiritual sleep in the eyes of the wise,
If you want to wake up, any excuse is enough.
A dry leaf falling from a tree is enough,
It will remind you of your death,
I will remember that one day myself too
Gotta fall, that's enough to wake up
And if you've decided,
If you don't wake up then Ashtavakra is at your door.
Keep beating the stick, nothing will happen
You will listen and you will ignore.
तुम जहर पीकर मरे की तुम पहाड़ से
कूदकर मरे, कि तुम सागर में डूब कर मरे,
इससे क्या फर्क पड़ेगा, जब शरीर से आत्मा
अलग होगी, तो वह घटना एक ही होने वाली है,
जब तुम मिट जाओगे, तो ना मस्जिद रहेंगे,
ना मंदिर रहेंगे, ना राम रहेंगे, ना कृष्णा,
न बुद्ध, शुन्य ही रह जाएगा और
उस शुन्य का कोई भी नाम नहीं है।
you died by drinking poison that you came from the mountain
Die by jumping, that you die by drowning in the ocean,
What difference will it make, when the soul from the body
will be different, then that event is going to be the same,
When you perish, there will be no mosque,
There will be no temple, no Ram, no Krishna,
Neither Buddha will remain zero and
That void has no name.
ओशो कोट्स न रिलेशनशिप्स
पुरुष का हमेशा ऐसी स्त्री से
आकर्षण होगा, जिसका मिलना दुर्लभ हो
जो स्त्री आसानी से उपलब्ध है, उसका कभी नहीं।
man always with such woman
There will be attraction, which is rare to find
The woman who is easily available, never hers.
फल की इच्छा तो कमजोर
व्यक्ति ही करता है, साहसी तो
केवल कर्म करता है।
the desire for fruit is weak
Only man does it, so courageous
Only works.
इस दुनिया की सबसे बड़ी समस्या
यह है कि हम खुद को समझने के
लिए नहीं सुनते, बल्कि दूसरों को
जवाब देने के लिए सुनते हैं।
biggest problem of this world
is that we understand ourselves
listen not to, but to others
Listen to answer.
अगर मनुष्य की प्रार्थनाओं को
गौर से सुनो- जैसा कि मैं सुनता रहा हूं
तो मैंने एक ही सार पाया है, कि
सभी परमात्मा से यही कह रहे हैं कि..
तू हमारी मान, हम तेरी मानने को राजी नहीं है।
If man's prayers
Listen closely - as I've been listening
So I've found the same gist, that
Everyone is saying this to God that..
You are our value, we are not ready to accept yours.
प्रेम पर ओशो के विचार
जिनको तुम जीवन में सफल देखते हो
यह वही लोग हैं, जो प्रेम के बिना जी रहे हैं,
प्रेम और सफलता का जोड़ नहीं बनता
क्योंकि सफलता के लिए जितना
कठोर होना पड़ता है,
प्रेम इतना कठोर होने की सुविधा नहीं देता।
whom you see successful in life
These are the people who are living without love,
love and success do not combine
because for success
have to be tough,
Love does not allow to be so harsh.
तनाव का अर्थ है कि आप कुछ
और होना चाहते हैं, जो कि आप नहीं हैं।
stress means that you
And want to be, which you are not.
मृत्यु की पहचान से ही सन्यास का
जन्म हुआ, ध्यान का जन्म हुआ, यदि मृत्यु है
तो कुछ आयोजन करने होंगे, अगर मिट ही
जाना है, तो यहां जो हमने कमाया है
सब छिन जाएगा, सब पड़ा रह जाएगा
कुछ ऐसा भी कमाना चाहिए जो मृत्यु में साथ जाए।
Renunciation only by the recognition of death
Birth is born, meditation is born, if there is death
So some events will have to be organized, if only
So here's what we've earned
Everything will be snatched away, everything will be left
Something should also be earned that goes along with death.
तेइस घंटा संसार को दे दो
एक घंटा स्वयं को दे दो,
ध्यान को दे दो और जीवन के
अंत में तुम पाओगे, एक घंटा ही सार्थक सिद्ध हुआ।
give twenty three hours to the world
Give yourself an hour
pay attention to life
At the end You will find that only
one hour proved to be worthwhile.
ALSO READ 😍👇
ओशो के सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार
philosophy osho quotes hindi |
एक महिला विश्व की सबसे सुन्दर कृति है, उसकी किसी से भी तुलना ना करें,
भगवान द्वारा की गयी यह एक उत्कृष्ट कृति है।
A woman is the most beautiful work in the world,
do not compare it to anyone. This is a masterpiece done by God.
उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये,
उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये
उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये।
Don’t move the way fear makes you move.
Move the way love makes you move.
Move the way joy makes you move.
प्रश्न ये नहीं है की क्या मृत्यु के बाद भी जिंदगी रहेंगी.
प्रश्न तो ये है की क्या आप मृत्यु से पहले जिंदगी जी सकोगे।
The question is not whether there will be life even after death.
The question is, will you be able to live life before death?
आपके अलावा कोई आपकी परिस्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है.
कोई आपको गुस्सा नहीं दिला सकता और कोई आपको खुश भी नहीं कर सकता।
No one except you is responsible for your situation. No one can make you angry and no one can make you happy.
जब मैं कहता हूँ कि आप लोग देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है
कि आप में अनंत संभावनाएं है, आपकी क्षमताएं अनंत हैं।
"When I say that you are gods and goddesses I mean
that your possibility is infinite, your potentiality is infinite.
Osho Quotes in Hindi on God
आकाश में एक अकेले ऊँचे शिखर की तरह रहो,
तुम्हे किसी का हो! चीजें किसी की होती हैं।
Be like an alone peak high in the sky. Why should you hanker to belong? You are not a thing. Things belong.
जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं
ये अथाह प्रेम कि वजह से है, उनमे डर नहीं है।
Zen people love Buddha so tremendously that they can even
play jokes upon him. It is out of great love. they are not afraid.
आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है,
बस यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है
कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है।
Enlightenment is the understanding that this is all,
that this is perfect, that this is it.
Enlightenment is not an achievement, it is an understanding that there is nothing to achieve,
nowhere to go.
Positive Osho Quotes Hindi
जैसे - जैसे आप अधिक जागरुक होते जाते हैं इच्छाएं गायब होती जाती हैं.
जब जागरूकता सौ प्रतिसत हो जाती है, तब कोई इच्छा नहीं रह जाती।
Desire disappears as you become more and more aware.
When awareness is one hundred percent, there is no desire at all.
आप बाहरी रूप को बदलते हुए कई जिंदगीयां लगा देंगे
फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे, जबतक कि भीतर बदलाव नहीं होगा,
बाहर कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है.
You can go on changing the outer for lives and you will never be satisfied.
Unless the inner changes, the outer can never be perfect.
ALSO READ 😍👇
Osho Quotes on Love in Hindi
osho thoughts in hindi |
प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है,
अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है।
Love is happy when it is able to give something.
The ego is happy when it is able to take something.
यदि आप तुलना करना छोड़ो तो जिंदगी निश्चित ही बहुत सुन्दर है.
यदि आप तुलना करना छोड़ दो तो आपकी जिंदगी खुशियों से भरी होंगी।
If you stop comparing then life is definitely very beautiful.
If you stop comparing then your life will be full of happiness.
आपके अलावा कोई आपकी परिस्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं है.
कोई आपको गुस्सा नहीं दिला सकता और कोई आपको खुश भी नहीं कर सकता।
No one except you is responsible for your situation.
No one can make you angry and no one can make you happy.
नहीं, मैं अपने लोगों को लाठियां नहीं देना चाहता,
मैं उन्हें आँखें देना चाहता हूँ
No, I don’t want to give my people sticks.
I want to give them eyes.
गंभीरता एक बीमारी है, आत्मा की सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है।
Seriousness is a disease, the greatest disease of the soul and playfulness the greatest health.
ओशो के महान विचार हिंदी में
अर्थ मनुष्य द्वारा बनाये गए हैं , और क्योंकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं,
इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं।
Meaning is man-created. And because you constantly look for meaning, you start to feel meaninglessness.
मनुष्य का हमेशा डर के माध्यम से शोषण किया जाता है।
Man is always exploited through fear.
जिंदगी कोई मुसीबत नहीं है बल्कि ये तो एक खूबसूरत तोहफा है।
Life is not a problem, rather it is a beautiful gift.
जीवन कोई त्रासदी नहीं है, ये एक विनोदप्रियता है,
जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना।
Life is not a tragedy, it is a comedy,
To be alive means to have a sense of humor
जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।
Life is a balance between rest and movement.
ALSO READ 😍👇
Osho Quotes on Life in Hindi
image source: www.oshonews.com |
अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए.
जीवन को मजे के रूप में लीजिये, क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है।
Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike.
Take life as fun. because that’s precisely what it is.
बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों,
जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं,
बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है.
Don´t be unnecessarily burdened by the past.
Go on closing the chapters that you have read.
there is no need to go back again and again.
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है.
हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है।
Nobody is here to fulfill your dream.
Everybody is here to fulfill his own destiny, his own reality.
यदि किसी का ऐसा मानना हो की कही और जाए,
तो निश्चित ही वह आपके रास्ते में कभी नहीं आयेगा.
लेकिन किस्मत से यदि आप ऐसा मानो तो ये आपके जीवन से कभी नहीं जायेगा।
If someone believes this and goes somewhere else,
So surely he will never come in your way.
But luckily, if you believe this then it will never go out of your life.
प्यार तभी सच्चा होता है जब कोई एक दूसरे के व्यक्तिगत मामलों में
दखल ना दे. प्यार में दोनों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिये.
Love is true only when someone is in each other's personal affairs
Do not interfere In love, both should respect each other.
प्यार जब सहज, अचानक, बिना अभ्यास किया हुआ, असंस्कृत,
और बिना सोचे होता है तभी वह सच्चा कहलाता है।
Love is said to be true when it is spontaneous,
sudden, unhealthy, un cultured, and thoughtless.
Osho Suvichar in Hindi
प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है.
जिसे बढ़ने के लिए पूरे आकाश की जरूरत होती है।
Love is a bird that loves to be free.
Which needs the whole sky to grow.
कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है ? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है,
उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है।
How can one become enlightened ? One can, because one is enlightened. one just has to recognize the fact.
कभी ये मत पूछो, मेरा सच्चा दोस्त कौन है ? पूछो, क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ ? ये सही प्रश्न है.
Never ask, Who is my real friend ? Ask, Am I a real friend to somebody ? That is the right question.
ALSO READ 😍👇
Osho Thoughts in Hindi | ओशो के अनमोल विचार
ओशो के विचार, osho quotes |
किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है,
आप स्वयं में जैसे हैं एक दम सही हैं, खुद को स्वीकारिये।
"There is no need of any competition with anybody.
You are yourself, and as you are, you are perfectly good. Accept yourself.
मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमान खुद पर।
Fools laugh at others. Wisdom laughs at itself.
प्रसन्नता सद्भाव की छाया है, वो सद्भाव का पीछा करती है,
प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है।
Happiness is a shadow of harmony, it follows harmony.
There is no other way to be happy.
वो जो आपको दुखी बनाता है केवल वही पाप है,
वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है।
That which makes you miserable is the only sin.
That which takes you away from yourself is the only thing to be avoided.
Philosophy Osho Quotes Hindi
साझा करना सबसे मूल्यवान धार्मिक अनुभव है, साझा करना अच्छा है.
Sharing is the most precious religious experience. Sharing is good.
यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं,
ध्यान दर्पण में देखने की कला है. और अब,
आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती।
If you can become a mirror you have become a meditator.
Meditation is nothing but skill in mirroring.
And now, no word moves inside you so there is no distraction.
सत्य कुछ बाहरी नही है जिसे खोजा जाना है,
ये कुछ अंदरूनी है जिसका एहसास किया जाना है।
Truth is not something outside to be discovered,
it is something inside to be realized.
क्योंकि कोई आपको नफरत के बारे में पढ़ाता नहीं है,
इसलिए नफरत एकदम शुद्ध, बिना मिलावट के रह गयी है,
जब कोई आपसे नफरत करता है, आप भरोसा कर सकते हैं
कि वो आपसे नफरत करता है।
It is because nobody has been teaching you about hate.
hence, hate has remained pure, unadulterated.
When a man hatesyou, you can trust that he hates you.
ALSO READ 😍👇
ओशो के बेस्ट अनमोल विचार
ओशो कोट्स हिंदी में |
मित्रता शुद्धतम प्रेम है, ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता,
कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है।
Friendship is the purest love.
It is the highest form of Love where nothing is asked for,
no condition, where one simply enjoys giving.
पेड़ों को देखो, पक्षियों को देखो, बादलों में देखो, सितारों को देखो,
और अगर आपके पास आँखें है तो आप यह देखने में सक्षम होगे
की पूरा अस्तित्व खुश है सब कुछ बस खुश है पेड़ बिना किसी कारण के खुश हैं,
वे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने नहीं जा रहे हैं और वे अमीर बनने भी जा रहे हैं
और ना ही कभी उनके पास बैंक बैलेंस होगा ... फूलों को देखिये,
बिना किसी कारण के कितने खुश और अविश्वसनीय है।
Look at the trees, look at the birds, look at the clouds,
look at the stars… and if you have eyes you will be able
to see that the whole existence is joyful. Everything is simply happy. Trees are happy for no reason;
they are not going to become prime ministers or presidents
and they are not going to become rich and they will never have any bank balance. Look at the flowers...for no reason. It is simply unbelievable how happy flowers are.
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।
When love and hate are both absent everything becomes clear and undisguised.
जब आप अलग हैं, तो पूरी दुनिया अलग है,
ये दूसरी दुनिया बनाने का सवाल नहीं है,
ये केवल एक अलग आप बनाने का सवाल है।
When you are different the whole world is different.
It is not a question of creating a different world.
It is only a ques of creating a different you.
ये मायने नहीं रखता है कि आप गुलाब हैं या कमला हैं या मैरीगोल्ड हैं,
मायने ये रखता है कि आप कुसुमित हो रहे हैं।
It does not matter if you are a rose or a lotus or a marigold. What matters is that you are flowering.
जब मैं कहता हूँ कि आप लोग देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है
कि आप में अनंत संभावनाएं है, आपकी क्षमताएं अनंत हैं।
When I say that you are gods and goddesses I mean that your possibility is infinite, your potentiality is infinite.
जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है,
आपकी मृत्यु हो जाती है, क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा,
ना कोई आनंद और ना कोई अचरज, अब आप एक मृत जीवन जीएंगे।
The day you think you know, your death has happened
because now there will be no wonder and no joy and no surprise. Now you will live a dead life.
कोई चुनाव मत करिये, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।
Don’t choose. Accept life as it is in its totality.
दिल भूत और भविष्य के बारे में कुछ नहीं जानता है, यह सिर्फ
वर्तमान के बारे ही जानता है, दिल के लिए समय जैसा कुछ भी नहीं है।
“The heart knows nothing of the past,
nothing of the future; it knows only of the present.
The heart has no time concept
सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है, इसके उलट,
सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है।
It’s not a question of learning much.
On the contrary. It’s a question of unlearning much.
खुद को खोजिये, नहीं तो आपको दुसरे लोगों के राय पर निर्भर रहना पड़ेगा
जो खुद को नहीं जानते।
Discover yourself, otherwise you have to depend on other people’s opinions who don’t know themselves.
सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है,
अकेले रहने में कोई इतना खुश रहता है कि वो इसे बांटना चाहता है.
Real love is not an escape from loneliness,
real love is an overflowing aloneness.
One is so happy in being alone that one would like to share.