mobile gum hone par kya kare |
gmail id se mobile kaise dhunde नमस्कार दोस्तों- आज के समय में हर कोई mobile फोन का उपयोग करता है, हमारे smartphone में हम बहुत से जरूरी और पर्सनल Data रखते हैं, जो अगर किसी गलत हाथों में चला जाए तो हमारे लिए मुसीबत का कारण बन सकता है
बढ़ते mobile के चलन से मोबाइल चोरी होने की घटनाएं भी आम हो गई हैं, आज के इस Post में हम जानेंगे कि मोबाइल चोरी या गुम होने पर क्या करना चाहिए
तो आइए जानते हैं mobile Chori ya gum ho jaye to kaise dhunde, mobile chori hone par kya kare
मोबाइल चोरी / गुम होने पर क्या करना चाहिए (mobile chori hone par kya kare)
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है लेकिन जानकारी ना होने के कारण वह अपने mobile को खोजने की कोशिश नहीं करते
लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने Mobile phone को track सकते हैं, और अपने डेटा को Secure कर सकते हैं
तो आइए जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिनके जरिए हम अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं
- मोबाइल चोरी होने गुम होने पर सबसे पहले आप उसे ढूंढने का प्रयास करें
- अगर किसी पर संदेह है तो उससे अकेले में मिलकर प्यार से पूछें
- इसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपना Mobile चोरी होने गुम होने की शिकायत दर्ज कराएं
- पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करने का फायदा यह है कि अगर चोर आपके मोबाइल का Misuse करता है तो ऐसी स्थिति से आपको बचाएगा
- पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते समय अपने Mobile phone का IMEI number की जानकारी जरूर दें
- आपके मोबाइल फोन का IMEI number मोबाइल Box में होता है
- यदि आपके पास फोन का बॉक्स नहीं है तो आप अपने Google account के जरिए भी फोन का IMEI नंबर प्राप्त कर सकते हैं
- इसके लिए आप अपने गूगल अकाउंट के Google Dashboard पर जाकर आसानी से अपने Phone का IMEI नंबर जान सकते हैं
- अब आप सोच रहे होंगे कि भला गूगल से हमारे फोन का IMEI नंबर कैसे पता चलेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि Google आप की हर गतिविधि पर नजर रखता है, परंतु इसके लिए आपके फोन में आपकी Google ID लॉग इन होनी चाहिए
- IMEI number को ही पुलिस सर्विलांस पर रखती है और जैसे ही आपके फोन में किसी प्रकार की गतिविधियां होती है पुलिस को इसका पता चल जाता है
मोबाइल चोरी या गुम होने पर उसे Gmail id से कैसे ढूंढे (gmail id se mobile kaise dhunde)
आप अपना खोया हुआ Mobile फोन 2 तरीकों से वापस पा सकते हैं, जिनमें से पहला तरीका है Find My Device इस तरीके को अपनाकर आप खुद ही अपने दोस्त के Mobile या अपने computer से खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं
इसके जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन को Lock कर सकते हैं, उस पर Ring करा सकते हैं और उसमें मौजूद Data को Erase कर सकते हैं
इसके लिए आपको अपने दोस्त के smartphone में 'Find my device' app इंस्टॉल करना होगा, आप चाहे तो कंप्यूटर में इसका Web version भी यूज कर सकते हैं
Find My Device एप Install करने के बाद उसमें अपनी Gmail id डालकर log in कर लेना है यहां आपको वही जीमेल आईडी से log in करना है जो आपके चोरी हुए Phone में लॉगिन था
log in करने के बाद यहां पर आपको तीन तरह के Option दिखाई देंगे जैसा कि आप नीचे की Image में देख सकते हैं
1. Play sound (प्ले साउंड)
इस ऑप्शन का Use करके आप अपने गुम हुए मोबाइल फोन को रिंग करा सकते हैं, यहां अगर आपका फोन Silent mode पर भी होगा तो भी वह Ring करेगा
2. Secure device (सिक्योर डिवाइस)
इस ऑप्शन के जरिए आप अपने device को Lock कर सकते हैं और अपने Google account को Sign Out भी कर सकते हैं
3. Erase device (इरेज़ डिवाइस)
इस Option का इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस का सारा data Delete कर सकते हैं
नोट- यदि आप Find My Device के माध्यम से अपने Mobile को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आपका गुम हुआ मोबाइल फोन Connect नहीं हो रहा है तो इसकी संभावना है कि आपके फोन का Mobile data network on नहीं है, लेकिन आपको Try करते रहना चाहिए और जैसे ही आपका फोन डाटा नेटवर्क से कनेक्ट होगा उसका Location मैप पर पॉपअप हो जाएगा
IMEI नंबर के जरिए खोया मोबाइल वापस कैसे पाएं (imei number se khoya hua mobile kaise dhunde)
दोस्तों हर mobile device में IMEI नंबर होता है जो कि 15 Digit का होता है, हर मोबाइल डिवाइस का IMEI नंबर अलग अलग होता है, आईएमइआई नंबर आपके मोबाइल डिवाइस के बॉक्स में और बैटरी लगाने वाले स्थान पर लिखा होता है
Read Also;
आप अपने मोबाइल से *# 06# डायल करके भी अपने मोबाइल का IMEI number जान सकते हैं, अगर आपका खोया मोबाइल Find My Device से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप इस दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
आईएमइआई नंबर से खोए मोबाइल का पता लगाने के लिए आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कराना होगा
वहां आपसे आपको mobile का IMEI number और कुछ जरूरी डिटेल देना होगा इसके बाद आपका डिवाइस Surveillance पर डाल दिया जाएगा, और जैसे ही चोर उस Device में कोई नया Sim Card लगाएगा तुरंत उस एरिया का Location track कर लिया जाएगा
सरकारी हेल्पलाइन नंबर के जरीये चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे (mobile chori complaint number)
Mobile चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर कॉल करके आप अपने फोन के चोरी होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं हेल्पलाइन नंबर 14422 आप Helpline number 14422 डायल करके अपने Phone के चोरी होने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं यदि किसी कारणवश कॉल करना संभव ना हो तो आप इस numberपर मैसेज भेज कर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जहां पहले आपको Mobile चोरी होने की शिकायत करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं इस हेल्प लाइन की सुविधा से आपको सारी परेशानियों से छुटकारा भी मिल जाएगा इस नंबर को डायल करने या Message भेजने पर आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी इसके बाद पुलिस और सेवा प्रदाता कंपनी (Service provider) आपके मोबाइल फोन की खोज करेगी दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (सी-डॉट) ने Users के चोरी हुए मोबाइल Phone की खोज करने के लिए Central Equipment Identity Registry (CEIR) तैयार किया है CEIR में देश के हर Mobile यूजर्स का मोबाइल मॉडल, IMEI Number और सिम नंबर है जिसकी सहायता से चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है और Mobile को बंद किया जा सकता हैहमने जाना
दोस्तों- आज के इस आर्टिकल में हमने mobile chori hone par kya kare, gmail id se mobile kaise dhunde के बारे में जाना आपको यह Post कैसी लगी कृपया जरूर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
www.technofriendajay.in पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद ~ जय हिंद ~ वंदे मातरम ~
Nice information bhai
ReplyDeleteBahut hi acchi jankari hai bhai aapane
ReplyDeleteVery nice information bhai thanks
ReplyDelete