गूगल असिस्टेंट क्या होता है |
google assistant kya hai hindi नमस्कार दोस्तों- हम Internet पर कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल Search engine का उपयोग करते हैं। जहां हम जानकारी से संबंधित Keyword type करके Search करते हैं
लेकिन Google assistant की मदद से अब हम बिना कुछ type किए ही सिर्फ बोलकर कई काम कर सकते हैं, यह गूगल की एक नई Service है
इसे आप English के अलावा हिंदी Language में में भी उपयोग कर सकते हैं
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि google assistant kya hai और google assistant ka istemal kaise kare
गूगल असिस्टेंट क्या है (What is google assistant)
यह गूगल का एक नया Feature है जो मुख्यतः mobile और अन्य Smart home उपकरणों के लिए उपलब्ध है यह एक ऐसा Voice assistant है जो आपके Voice command देने के अनुसार काम करता है
इसके जरिए आप बहुत से काम जैसे- google पर Search करना, Alarm सेट करना, राशिफल देखना, weather की जानकारी, Message भेजना आदि कार्य आसानी से सिर्फ बोलकर कर सकते हैं
पहले voice based artificial intelligence Technique सिर्फ English movie में देखने को मिलता था
मगर आज हम artificial intelligence का इस्तेमाल अपने घर में भी कर सकते हैं Alexa, Siri और google assistant इसी के उदाहरण हैं
गूगल असिस्टेंट को 2016 में गूगल के CEO सुंदर पिचाई जी ने Launch किया था
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करें (How to use google assistant)
गूगल असिस्टेंट पहले सिर्फ google allo messenger के साथ मिलता था लेकिन अब आप google assistant को बिना allo messenger के लिए Use कर सकते हैं
अब google play store पर गूगल असिस्टेंट का App भी उपलब्ध है, इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले play store में जाकर google assistant App को download करना होगा
download होने के बाद उसे On करना होता है, इसे On करने के लिए अपने smartphone के Home key थोड़ी देर Hold करके रखें
इसके बाद आपको इस screen पर गूगल असिस्टेंट का option दिखाई देगा अब यहां आप को Turn on का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर Click करके आप उसे On कर सकते हैं
अगर आपका स्मार्टफोन Android 6 या इससे ऊपर का है, तो आपको इससे app को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह इसमें पहले से ही available होता है
और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के सामने Ok google या Hi google बोलकर Voice command देना है
इसे Manually start करना चाहते हैं तो home button को थोड़ी देर Hold करके रखें
गूगल असिस्टेंट के फायदे (Benefits of Google Assistant)
हमने यह तो जान लिया कि Google Assistant क्या है, और इसे कैसे on करते हैं और आइए अब जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट का use क्या-क्या करने में कर सकते हैं
स्थान ढूंढने में (Locating)
गूगल असिस्टेंट के जरिए आप किसी भी place को आसानी से Search कर सकते हैं, यदि आपको अपने नजदीक किसी ATM या Restaurant को ढूंढना है, तो यह आपके नजदीकी रेस्टोरेंट और एटीएम को खोजने में आपकी सहायता करता है
गूगल पर सर्च करने में (Searching Google)
अगर आपको Google में कुछ Search करना है तो गूगल असिस्टेंट में जाकर Mike के icon पर Click करके आप जो सर्च करना चाहते हैं उसे बोलकर Search कर सकते हैं
जैसे मान लीजिए आप को सर्च करना है कि जीपीएस क्या है तो आपको गूगल असिस्टेंट पर जाकर GPS क्या है बोलना होगा
कोई भी ऐप ओपन करना (Open any app)
इसके लिए आपको Simply गूगल असिस्टेंट में जाकर आपको Ok google बोलने के बाद उस App का नाम बोलना होगा जिसे आप Open करना चाहते हैं
म्यूजिक प्ले करना (Play music)
इसके लिए आपको सिर्फ Google Assistant में जाकर Play music कहना होगा
Google Assistant को कौन-कौन सी Device में Use कर सकते हैं
जैसा कि हम ये तो जान चुके हैं कि Google Assistant हमारे लिए वर्चुअल हेल्पर है इसके जरिए हम बहुत सारे काम सिर्फ बोलकर कर सकते हैं
और आइए अब जानते हैं गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल हम और कौन-कौन से Device में कर सकते हैं
गूगल असिस्टेंट को हम किन चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं
1. गूगल होम डिवाइस में (In google home device)
2. एंड्राइड वेयर में (In android ware)
3. हेडफोन में (In headphones)
4. एंड्राइड टीवी में (In android tv)
5. कार में (In the car)
6. गूगल स्मार्ट डिस्पलेज में (In Google Smart Displays)
हमने जाना
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि अब आप समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट क्या है और इसका इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं
अगर आपको यह Post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें
www.technofriendajay.in पर विजिट करने के लिए ~धन्यवाद~ जय हिंद ~वंदे मातरम~
thanks share krne k liye
ReplyDeleteIndian Student Help
अपने पूरी तरह से जानकरी दी है Google assistant के बारेमे
ReplyDelete