tik tok mein paise kaise kamate hain |
नमस्कार दोस्तों- आपको TikTok के बारे में तो जरूर पता होगा, यह आज के सबसे Popular application में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं TikTok के जरिए पैसा भी कमाया जा सकता है
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको टिक टॉक से पैसे कमाने का तरीका के बारे में बताऊंगा तो आइए जानते हैं, tik tok se paise kaise kamaye in hindi
TikTok से पैसे कमाने के तरीके
टिक टॉक क्या है (What is TikTok)
यह एक Video sharing app है, इसमें आप किसी भी विषय पर 15 seconds की Video बनाकर share कर सकते हैं
यह एक Social media application है, यह app Android और IOS दोनों Platform के लिए उपलब्ध है
इसको bytedance" company ने सितंबर 2016 को China में Launch किया था। 2017 में इसे China के बाहर भी लांच किया गया और इसके बाद TikTok की लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई
आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक Google play store से इसे एक Billion से ज्यादा download किया जा चुका है।
टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए (How to make money with TikTok)
इसमें आप Youtube की तरह Video में Ads लगाकर पैसे नहीं कमा सकते हैं, क्योंकि टिक टॉक पर अभी Ads की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पर कुछ तरीकों को अपनाकर TikTok से पैसे कमाए जा सकते हैं
लेकिन इसके लिए आपको अच्छे-अच्छे Videos upload करके भारी संख्या में Followers बनाने होंगे। टिक टॉक पर अच्छे Followers होने के बाद आप इन तरीकों को अपनाकर पैसे कमा सकते हैं।
1. gifts के माध्यम से
TikTok पर जब आपके अच्छी संख्या में Followers हो जाते हैं, तो company आपको कई सारे gifts प्रदान करती है यह भी टिक टॉक से पैसे कमाने का एक माध्यम है।
2. Live streaming के माध्यम से
आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग TikTok पर Popular होते हैं, वह Live streaming करते हैं, और उनके Fans Live video पर Emoji भेजते हैं,
जिसे Fans (TikTok user) को खरीदना पड़ता है, हर Emoji के कुछ coin मिलते हैं आप इनको इनको Redeem कर सकते हैं
3. Influencer marketing के माध्यम से
अगर आप एक famous TikTok Creator बन जाते हैं तो आप Influencer marketing के जरिए अच्छी Income कर सकते हैं
क्योंकि जब आपके Fans बहुत ज्यादा संख्या में हो जाएंगे, तो कई brand और Companies अपने brand और Product को Promotions कराने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा देती हैं।
4. अन्य Social Networks के माध्यम से
यह एक बहुत ही Best तरीका है, क्योंकि जब आपके TikTok पर भारी संख्या में Fan following हो जाती है, तो आप अपने अन्य Social Networks जैसे- Facebook, Instagram, youtube, आदि पर भी अपने Followers बढ़ा सकते हैं
ऐसे बहुत से TikTok Creator है, जिनका अपना Successful youtube channel भी है जिससे वह लोग Extra income करते हैं।
5. Contest के माध्यम से
TikTok पर कई सारे Contest चलते रहते हैं, जिसमें Winner को Prize के अलावा पैसा भी मिलता है
आप चाहे तो कांटेस्ट में Participant कर सकते हैं, और यदि आपका Video select होता है तो आप Prize जीत सकते हैं।
इसे भी पढ़े ➦ 10 बेहतरीन पैसे कमाने वाले Apps
टॉप 5 भारतीय टिक टॉक स्टार (Top 5 Indian TikTok Stars)
नाम फोलोवर्स
1.Riyaz aly 35.7 Million Followers
2.Mr faisu 26.8 Million Followers
3.Nisha Guragain 23.7 Million Followers
4.Arishfa Khan 24.5 Million Followers
5.jannat zubair 23.6 Million Followers
इसे भी पढ़े ➦ व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके