कहानी- समय की कीमत: Short Motivational Story in Hindi

time motivational story in hindi
short story in hindi with moral

Short Motivational Story in Hindi: एक बार एक आदमी सत्संग में जाता है, वहां पर वह एक महात्मा जी को यह करते हुए सुनता है कि - समय बहुत मूल्यवान होता है। समय की मनचाही कीमत प्राप्त की जा सकती है

वह आदमी महात्मा जी का यह कथन सुनकर बहुत खुशी-खुशी लोगों से जाकर करता है भाई- मेरा समय बहुत कीमती है

लेकिन अगर आप चाहे तो रोज 200 रुपये के हिसाब से मेरा समय ले सकते हैं, तो लोग उस आदमी से कहते हैं अगर हम तुम्हारा समय खरीदेंगे तो उसमें तुम क्या क्या करोगे

वह आदमी कहता है अरे भाई, मैं तो अपना समय बेच रहा हूं' तुम उसका जो तुम्हारी मर्जी हो उस तरह उसका उपयोग करना ऐसा सुनकर लोग उसे पागल का कर भगा देते हैं।

वह आदमी अंत में उसी महात्मा जी के पास आता है और उनसे कहता है महात्मा जी आपने कहा था कि समय बहुत कीमती है लेकिन कोई भी मेरे समय का एक रुपया भी देने को तैयार नहीं है

महात्मा जी उसकी मूर्खता भरी बातें सुनकर हंसते हुए कहते हैं बेटा- समय की कीमत, तो जरूर मिलती है लेकिन उसके लिए समय का सही उपयोग और परिश्रम करना पड़ता है

 वह आदमी महात्मा जी के कहने का मतलब समझ जाता है, और अपने समय का सदुपयोग करने का निश्चय करता है।

कहानी से शिक्षा 


हमारे जीवन का हर पल कीमती है, लेकिन उसकी कीमत प्राप्त करने के लिए परिश्रम और अच्छे विचारों की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने समय का उपयोग अच्छे कार्य करने में करें

इसे भी पढ़ें ➤ कहानी - मकड़ी का जाला


इसे भी पढ़ें ➤ Viral Samosa Story In Hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.