300+ Heart Touching Zindagi Shayari 2 Lines | दिल को छू जाने वाली दो लाइन जिंदगी शायरी

zindagi par 2 line shayari  नमस्कार दोस्तों- कहते हैं कि जिंदगी बहुत हसीन होती है लेकिन जिंदगी हमेशा हसीन नहीं रहती, इसमें सुख और दुख आते-जाते रहते हैं 

लेकिन जिंदगी में कुछ एहसास, कुछ रिश्ते, ऐसे होते हैं जिन्हें याद करके अक्सर हमारी आंखें नम हो जाती है और हम उन लम्हों को फिर से जीना चाहते हैं लेकिन कहते हैं ना कि बीता हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता

 जिंदगी में सिर्फ उसकी यादें रह जाती है, आज का पोस्ट भी  Dil ko chune wali Zindagi shayari in hindi | दिल को छूने वाली शायरी | दिल को चुभ जाने वाली Zindagi शायरी 2 line | दिल को चुभ जाने वाली शायरी, Dil Ko Chune Wali Shayari | दो लाइन जिंदगी शायरी | Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Two Line Shayari On Zindagi पर आधारित है तो आइए पढ़ते हैं

दिल को छू जाने वाली दो लाइन जिंदगी शायरी | Dil Ko Chune Wali Zindagi Shayari 2 Lines

zindagi sad shayari 2 line
zindagi shayari in hindi 2 line

Two Line Shayari On Zindagi | जिंदगी पर दो लाइन शायरी हिंदी

यहां आपको दिल को छू जाने वाली दो लाइन लाइफ शायरी पढ़ने को मिलेगी Zindagi Shayari 2 Lines क्योंकि इस पोस्ट में, हमने नवीनतम 2 लाइन जिंदगी शायरी हिंदी में छवियों के साथ पोस्ट की है। जिसे आप जल्दी और आसानी से पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने दो लाइन मेरी जिंदगी शायरी पोस्ट की है, जो कम शब्दों में अधिक अर्थ देती है। कुछ शायरी पढ़ने में बहुत लंबी होती है और ग़ज़ल टाइप शायरी 6 लाइन से ज्यादा होती है इसी तरह शायरी भी 2 लाइन में होती है जो शब्दों में लिखी होती है यानी सिर्फ 2 लाइन में पूरी शायरी होती है।

2 लाइन की शायरी हमें इसलिए पसंद है क्योंकि यह शायरी कम शब्दों में ज्यादा अर्थ देती है और हम इसे आसानी से याद भी कर सकते हैं। इसलिए हमें जिंदगी की शायरी की 2 लाइन सबसे लंबी शायरी से ज्यादा प्यारी हैं। तो चलिए आज हम आपके लिए बहुत सारी Dil Ko Chune Wali Shayari 2 लाइन की लाइफ शायरी पोस्ट किया है जिसे आप पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,

ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से ।


Zinda Rahene Ki Ab Ye Tarkeeb Nikaali Hai,

Zinda Hone Ki Khabar Sabse Chhupa Li Hai.


एक वो समय था जब समय था,

आज ये समय है कि समय ही नहीं ।


ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें,

पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।


Suna hai sehar me kafi charche haii ,

Meri badnami ke lo bolo mujhe to

Aadat haii surkhiyon me rahne ke 


डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,

इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।


ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,

ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।


इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है

बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है।


काश मैं अपनी ज़िन्दगी का लाडला होता ,

जीत मेरी ही होती ,चाहे कोई भी मामला होता।


Band Mutthi Se Jo Ud Jati Hai Kismat Ki Pari,

Iss Hatheli Mein Koi Chhed Purana Hoga.


सुकून तब ज्यादा मिलता है ,

जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है ।


हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके

कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं


Alfaz Tay Karte Hain Faisle Kirdaaron Ke,

Utarna Dil Mein Hai Ya Dil Se Utarna Hai.


शिद्दतों से चाहने वाले भी एक समय के बाद बदल जाते हैं,

वक़्त हमारा भी आएगा जनाब, इतना क्यों इतराते हो ।


हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,

सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है ।


मुझे ऊँचाइओं पर देखकर हैरान है बहुत लोग,

‪‎पर‬ किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।


हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको,

हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।


वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम,

सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।


सुना है शहर में काफ़ी चर्चे हैं मेरी बदनामी के,

लो बोलो मुझे तो आदत है सुर्खियों में रहने की । 

Dil Ko Chune Wali Shayari | Hindi Two Line Shayari On Zindagi

Heart touching zindagi shayari in hindi 2 line: Hello friends, welcome to our blog www.technofriendajay.in, hope that you will be happy and healthy. In this post, we have written the best heart touching poetry which you will like very much.

You can send these beautiful heart touching status and poetry to your boyfriend, girlfriend, husband, wife or someone close to your heart so that they too can enjoy reading these poetry.

If you like our post of Yeh dil ko chune wali Zindagi shayari status in hindi, then definitely share it on your Facebook WhatsApp Instagram account. Also, in this blog, you will get to read a lot of poetry, which you must read and share with your friends and colleagues. Thank you. 

zindagi sad shayari 2 line,
zindagi shayari in hindi 2 line

ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे, 

दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं


एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है ,

वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है।


जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों, 

तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है


नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,

उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।


मैंने खुद को क्या जीता ,

सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।


ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है ,

चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।


ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना, 

हमें गुज़रे तो ज़माने हुये


भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,

कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।


है मोहलत चार दिन की और हैं सौ काम करने को, 

हमें जीना भी है, मरने की तैयारी भी करनी है


हमें मालूम था अन्जाम इश्क़ का लेकिन, 

जवानी जोश पर थी, ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे


ज़िन्दगी का उद्देश्य चाहे कुछ भी हो ,

मगर खुश रहने का कारण कुछ ना हो।


इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी, 

हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं


तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,

मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।


माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये, 

इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये


ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है ,

तभी सही रास्ते की पहचान होती है।


मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,

तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।

Also Read😍👇 

Shayari on Life in Hindi

Zindagi Attitude Shayari in Hindi 

Zindagi Sad Shayari 2 Line | दिल को छू जाने वाली जिंदगी शायरी Two Line

Dil Ko Chune Wali two line Shayari on life | Zindagi Shayari 2 Lines: Sometimes life makes us laugh and sometimes it makes us cry, for some life is beautiful and for some it is full of pain. Life is very precious and today we have brought two line poetry on life for you, you are in two line zindagi shayari, zindagi 2 line shayari You can share Zindagi 2 Line Shayari with your friends. We hope this Zindagi Shayari will touch your heart. 

zindagi shayari in hindi 2 line,
two line shayari on zindagi

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है

थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते


मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना,

हस के टाल देना, बस प्यार मत करना।


सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,

वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।


Ham Aksar bolte the ki naseeb nahi badalta

Hai rone se,

Zindagi bhar roye nahi ham bas ishi

Tassali se


जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,

सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये 


हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी

महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी


अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी, 

दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए


फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,

क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।


Ham Aksar bolte the ki naseeb nahi badalta

Hai rone se,

Zindagi bhar roye nahi ham bas ishi

Tassali se


ज़िन्दगी शाम से पहले ही थक जाए, 

तो ख्वाब आँखों में है वह किधर जाए


शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है?

जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।


Sukoon tab jyda milta hai,

Jitne kam zindagi. Me log hote hai


ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि

‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे


सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को ,

तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा।


Har roj ye Zindagi kuch naye sitam dikhati hai

Sahi mayene me yahi zindagi ko jeena sikhati hai


चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,

वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।


जितनी ढील दोगे दुनिया को ,

उतनी ही तुम्हारे तमाशो की पतंग उड़ाएगी।


वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,

बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा


सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए 

मैं दूसरों को राह दिखाने में रह गया

Also Read😍👇 

Very Sad Shayari Zindagi in Hindi 

Papa ke Liye Shayari

Zindagi ki Shayari in Hindi

Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | दिल को चुभ जाने वाली शायरी 2 line

Hello friends, today we have brought some special type of poetry for you, after reading you will feel that this poetry is really someone's dil chune wali Zindagi shayari 2 line,

Once you read these poetry by heart, then this poetry will definitely reach your heart and if you send this poetry to anyone, then he cannot live without praising you. Then let's read some heart touching 2 Line Shayari On Life In Hindi. 

Dil ko chune wali shayari in hindi
zindagi shayari two line 

पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,

कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।


Mera Jhukna Aur Tera Khuda Ho Jana,

Yaar Achha Nahi Itna Bada Ho Jana.


माना कि बहुत संघर्ष है जिंदगी मैं

लेकिन ज़िन्दगी भी तो एक संघर्ष है


तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,

तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।


zindagi bhi ek safar hi to hai,

yaha koi na koi kese K intezaar main hai


क्या है मेरे दिमाग मे अब किसी को नही बताता,

परेशान है कितना खुश रहने वाला ये किसी को नही बताता


Haal Jab Bhi Poochho Khairiyat Bataate Ho,

Lagta Hai Mohabbat Chhod Di Tum Ne. 


ज़िन्दगी बेहाल है सबको मालूम है

फिर भी लोग पूछते है "और सुना भाई क्या हाल है


मुझे समझना बस की नही तेरी बात

या अपनी सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे


Ye Sach hai akale mai khush raha sakte hai,

Magar jarurat to hoti hai keise ko to

Apana sukoon batane ke liye


मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,

लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।


अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,

तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।


दुनिया कि सबसे महंगी चीज एहसास है

जो हर इंसान के पास नही होती


ज़िन्दगी मैं चिंता उतनी ही करे कि काम बन जाए

और इतनी भी नही की जिंदगी गुमनाम हो जाये


मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते,

है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला?


ये वक़्त का मारा एक तमाचा है साहब

मेरी फकीरी क्या तेरी अमीरी क्या


अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,

हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।


Chehre Par Sukoon To Bas Dikhaane Bhar Ka Hai,

Varna Bechain To Har Shakhs Zamane Bhar Ka Hai.


हालात चाहे जैसे भी हो देता सबको मात

सोच अगर बड़ी हो दुनिया मे बनती है औकात

Also Read😍👇 

Dil Ko Chune Wali 2 Line Zindagi Shayari | जिंदगी 2 लाइन शायरी

What is life, it makes the smiling person cry quickly, today we have brought Dil Ko Chune Wali Shayari for you, Zindagi Shayari in Hindi post gives you very sad life Shayari, Zindagi Shayari 2 lines in Hindi, Will get to see photos of Zindagi Shayari 

Hindi Two Line Shayari On Zindagi |
Short Shayari On Life

जीने की तमन्ना तो बहुत है, 

पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में, 

ज़िन्दगी बन कर


Apni Tasvir Banaoge To Hoga Tumhein Ehsaas,

Kitna Dushwar Hai Khud Ko Koi Chehra Dena.


खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते, 

पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं


ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं, 

वह चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा मैंने


तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा,

चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा।


ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,

और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।


Tod Kar Jod Lo Chaahe Har Cheej Duniya Ki,

Sabki Marammat Mumkin Hai Aitbaar Ke Siwa.


दीवार का कैलेंडर तो बदलता है हर साल, 

अब के बरस ज़िन्दगी भी बदल दे मौला 


खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,

कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं।


Hajaron Log Shareek They Janaze Mein Uske,

Tanhayiyon Ke Khauf Se Jo Shakhs Mar Gaya.


यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, 

मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी


बहुत थक गया था परवाह करते करते,

जब से लापरवाह हुआ हु आराम सा है


हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये,

बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये।


ये कशमकश है कैसे बसर Zindagi करें,

पैरों को Kaat फेंके या चादर बड़ी करें।


तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था शायद, 

तूने सिर्फ वक़्त गुजारा था और हमने ज़िन्दगी


Aayina Dekh Kar Kuchh Khud Ko Tasalli Hui,

KhudGarzi Ke Zamane Mein Koi To Janta Hai Humein.


फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में,

जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में।


वो पेश लफ़्ज़ था जिसने रुला दिया तुझे, 

संभाल खुद को अभी ज़िन्दगी बाकि है


ज़िन्दगी से हम कुछ उधार नहीं लेते, 

कफ़न भी लेते हैं तो अपनी ज़िन्दगी दे कर


Kuchh Log Mere Shahar Mein Khushboo Ki Tarah Hain,

Mahsoos To Hote Hain Par Dikhayi Nahi Dete.


फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िन्दगी ,ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम है।

Also Read😍👇 

Dosti Shayari In Hindi & English 

दिल को छू जाने वाली शायरी  | Zindagi Shayari 2 Lines

हम आपके लिए लाइफ पर 2 लाइन की शायरी, दिल को चुभ जाने वाली शायरी लेकर आए हैं, इस शायरी में जिंदगी पर कई दो लाइन की शायरी लिखी गई है, जिसमें जिंदगी के अलग-अलग रूपों पर शायरी लिखी गई है।

  जीवन में कई ऐसे किस्से होते हैं जो हम किसी को बता नहीं सकते, लेकिन अगर हम उन्हीं कहानियों को शायरी की शैली में लिखकर पेश करें तो किसी को अपनी जिंदगी के बारे में बताना आसान हो जाता है।

ujale apni yadon ke hamare saath rahne do
जिंदगी पर शेर

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
                  - बशीर बद्र

मोहब्बत में ज़िन्दगी के नुकसान से ना गए,
हम दिल से  तो गए  बस  जान से  ना गए।

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।

अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ हम खुद बर्बाद हुवे थे और कुछ उनकी मेहरबानी थी।

दर्दो ग़म हिज्रो फ़िराक गौहर हैं हयात के,
बस सकून से जो गुज़र जाये, जिंदगी नहीं।

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
    - जौन एलिया
zindgi ki haqikat shayari image
shayari on zindagi ki haqeeqat images

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।


एक सीता की रिफ़ाक़त है तो सब कुछ पास है,
ज़िंदगी कहते हैं जिस को राम का बनवास है।
          - हफ़ीज़ बनारसी


तेरी ज़ुल्फ़ के पेचों-ख़म हैं जिस तरह,
मैंने  ज़िंदगी  बसर  की  है  इस तरह।


रहिये अब ऐसी जगह चलकर जहां कोई न हो,
हम-सुखन कोई न हो और हमजुबां कोई न हो।

 Hindi Two Line Shayari On Zindagi | Short Shayari On Life

In this post there are some wonderful and new shayari for you, heart touching shayari, Dil ko chune wali shayari heart touching poetry, heart breaking poetry, heart touching poetry, zindagi sad shayari 2 line, zindagi shayari in hindi 2 line, two line shayari on zindagii, Read And Share These Dil ko chune wali shayari in hindi To Your Friends And Relative On Social Media, Facebook Instagram Whatsapp Status. Dil Ko Chu Jane Wali Shayari, Dil Ko Chu Jane Wali Shayari, Dil Ko Chu Lene Wali Zindagi Shayari

zindagi ki sachai image
zindagi sad shayari image

इक हादसे की  तरह जिंदगी  गुज़र गई,
और हम सोचते थे के शौक में बसर की।

खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
                  - गालिब


उलझने क्या बताऊँ जिंदगी की,
तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकयत करनी है।

ऐ ज़िंदगी क्यूँ करती हो अज़ाब इतने,
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है।


जिंदा रखेगा मेरा सुखन मुझे क़यामत तक,
इस जिस्म की मौत से मैं मर नहीं सकता।
zindagi quotes images in
zindagi quotes images in hindi 

Also Read😍👇 

अब भी इक उम्र पे जीने का न अंदाज़ आया,
ज़िंदगी छोड़ दे पीछा मेरा मैं बाज़ आया।
        - शाद अज़ीमाबादी

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
        - फ़िराक़ गोरखपुरी


ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।


ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ  मुस्कुराहटें उधार दे दे,
'अपने, आ रहे हैं मिलने की रस्म निभानी है।

तुम हसरत-ए-जिंदगी  होते तो जी भी  लेते हम,
शर्ते--ज़िंदगी हो तुमसे बिछड़ के मर जाएंगे हम।

Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Dil Ko Chune Wali Zindagi Shayari 2 Lines

 True things related to life Quotes, Status must read all these once Zindagi Shayari In Hindi In 2 Line, Two Line Life Shayari In Hindi

Hello friends, in today's post I am going to share Dil ko chune wali 2 Line Life Shayari in Hindi with all of you.

Friends, everyone lives life, but someone becomes great, then someone remains normal and lives his life, friends, he is great who does something different, thinks differently because the one who thinks differently creates history in this world. There are successful people who have shared their thoughts, we motivate ourselves by reading those thoughts, and think of reducing further.

Friends, in today's post, I am going to share some precious thoughts of life with you and also – motivational, inspirational, and very good 2 Line Hindi Status On Life for living life.

All the Two Line Hindi Shayari in this post will definitely be related to your life somewhere, and along with it we are also sharing sixty images of the status, you can download and share it, so let's start

zindagi status in hindi font
life status in hindi 2 line

तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम।
        - साहिर लुधियानवी

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।
        - फ़रियाद आज़र

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

छोटी-सी जिंदगी है, तकरार किस लिए,
रहते हो दिलों में फिर दीवार किस लिए।

ज़िन्दगी ने हर पहलू पे परखा है मुझको,
मेरा तजुर्बा तुम्हारे बेहद काम आएगा।

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पांव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है।
             - बशीर बद्र


दर्द हद से गुज़रे तो शायद राहतें भी मिलें,
हमदर्दों ने मगर जीना मुहाल किया हुआ है।
very sad life status in hindi
heart touching sad status in hindi

चंद रोज़ की बस जिंदगानी है,
तेरे इश्क से तौबा क्या करनी।

चला जाता हूं हसता खेलता मौज-ए-हवादिस से,
अगर आसानियां हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए।

ज़िन्दगी के हिसाब किताब भी बड़े अजीब थे,
जब तक हम अज़नबी थे ज्यादा करीब थे।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता।

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम,
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं।


तुझसे मिलके ही तो वजूद में आया हूँ मैं भी,
तुमसे पहले तो ज़िन्दगी गुमराह रही हो जैसे।

मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में,
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.