ayurvedic remedies |
नमस्कार दोस्तों- आपने अक्सर अपने घर में देखा होगा कि, जब भी किसी को कोई बीमारी जैसे, सर्दी जुकाम, सिर दर्द, पेट दर्द, गैस, आदि- तो घर के बुजुर्ग ऐसी छोटी-मोटी बीमारियों को सिर्फ कुछ घरेलू नुस्खे से ठीक कर देते हैं।
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं दादी- मां के कुछ घरेलू नुस्खे जो कि बहुत काम के हैं।...
दादी माँ के घरेलू नुस्खे इन हिंदी
1. अगर आपके होंठ फटते हैं तो देसी घी को गर्म करके अपने होठों पर लगाने से लाभ मिलता है।
2. अगर आपको कब्ज की शिकायत है, तो रोजाना सुबह एक गिलास पानी में दो चम्मच चीनी, एक चुटकी काला नमक, और आधा नींबू, निचोड़ कर पीने से कब्ज. की समस्या से छुटकारा मिलता है।
3. अगर मुंह से बदबू आती है तो एक छोटा टुकड़ा दालचीनी मुंह में लेकर चूसने से मुंह की बदबू से निजात मिलता है ।
4. अगर आपका शरीर कहीं जल गया है तो जले हुए स्थान पर आलू पीसकर लगाने से तुरंत आराम मिलता है।
5. अगर किसी ने शराब ज्यादा पी ली है तो उसे ककड़ी या खीरे का (रस पिलाने) खिलाने से नशा उतर जाता है।
6. मासिक धर्म में दर्द से निजात पाने के लिए ठंडे पानी में दो-तीन नींबू निचोड़ कर पीने।
7. तेज सर दर्द से राहत पाने के लिए सेब को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, और इसमें एक चुटकी नमक, मिलाकर प्रातः खाली पेट खाएं।
8. अगर पेट में केंचुये या कीड़े हैं, तो सेम के पत्तों के रस, में थोड़ा-सा शहद, मिलाकर पीने से केचुए और कीड़े तीन-चार दिन में बाहर निकल जाते हैं।
9. काले होठों को गुलाबी करने के लिए मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना होठों पर लगाएं।
10. अगर आपके बाल असमय सफेद हो रहे हैं तो नहाने से आधा घंटा पहले प्याज का पेस्ट अपने बालों पर लगाएं।
home remedies for health problems |
इसे भी पढ़ें ➤ जाने, नीम के हैरान कर देने वाले औषधीय गुण
11. अगर मुंह में छाले हो गए हैं तो केले के पेस्ट में शहद मिलाकर खाएं।
12. दांत में दर्द होने पर, सेंधा नमक, और हल्दी, पीसकर उसमें सरसों का तेल, मिलाकर पर प्रतिदिन सुबह शाम, मंजन करने से दांत दर्द में आराम मिलता है।
13. प्रतिदिन गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर खाली पेट पीने से मोटापा दूर होता है।
14. रोजाना सुबह दूध के साथ आमला खाने से हाई ब्लड प्रेशर से राहत मिलता है।
15. नींबू के रस में थोड़ा-सा नमक मिलाकर नहाने से सुंदरता बढ़ती है और त्वचा का रंग निखरता है।
16.नींबू के रस में शहद और दूध पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें ऐसा नियमित करने से आपके चेहरे का रंग निखरेगा और सुंदरता बढ़ेगी।
17. अगर गले में खराश की शिकायत है, तो एक गिलास गर्म पानी, में एक चुटकी हल्दी, और आधा चम्मच नमक, मिलाकर दिन में कम से कम चार पांच बार गरारे करने से आराम मिलता है।
18.संतरे के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में तीन-चार बार पीने से गर्भवती स्त्री, को दस्त की समस्या से निजात मिलता है।
19. दांतो के दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए एक छोटा टुकड़ा अदरक चबाएं।
20. फोड़े फुंसी होने पर नीम की हरी पत्तियों को पीसकर गाय के घी में पकाकर फोड़े पर कपड़े से बांध ले इससे फोड़े फुंसी जल्दी ठीक हो जायेंगे।
21. अगर आपके सिर में रूसी है तो नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर नहाने से एक घंटा पहले बालों में लगाएं ।
22. अगर आपको जुकाम है तो लोंग, काली मिर्च, से बनी चाय पीने।
23. शरीर में कहीं भी चोट लगने पर और सूजन होने पर बर्फ की सिकाई करें इससे काफी राहत मिलेगी।
24. लहसुन की 3 - 4 कलियां देसी घी के साथ खाने पर गैस की तकलीफ से छुटकारा मिलता है।
25. बार-बार छींक आने पर एक गिलास गुनगुने पानी में काली मिर्च डालकर पीने से राहत मिलती है ।
इसे भी पढ़ें ➤ जाने, नींबू के हैरान कर देने वाले फायदे
इसे भी पढ़ें ➤ सर्दी जुकाम और खांसी होने पर अपनाएं ये 10 घरेलू उपचार
Badhiya jankari hai
ReplyDelete