नमस्कार दोस्तों - Smartphone आज के समय में हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और दैनिक जीवन के कई जरूरी कार्य जैसे Internet फिटनेस Information Entertainment व Shopping आदि कार्य अपने स्मार्टफोन से ही करते हैं Dosto हमारे Smartphone में हमारा काफी Personal Data स्टोर होता है जैसे photos Videos ईमेल Password बैंक Detail आदि , अगर गलती से भी आपकी यह सारी जानकारी किसी गलत हाथों में चली जाए तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी ही है तो आइए जानते हैं कि हम अपने Smartphone में मौजूद Data को सुरक्षित कैसे रखें
1.स्ट्रांग Lock Screen पासवर्ड रखें - दोस्तों अपने मोबाइल फोन को Fingerprint और Face Lock के अलावा लॉक स्क्रीन पासवर्ड हमेशा Strong रखें जिससे आपके अलावा कोई और आपके Phone को Access ना कर सके
2. Important Apps को भी रखे Lock - जी हां दोस्तों आप अपने फोन में Install App को Password और Fingerprint की मदद से लॉक कर सकते हैं , कई स्मार्टफोन कंपनियां AppLock का Feature देती हैं जिसकी मदद से आप अपने चुनिंदा ऐप को Lock कर सकते हैं अगर आपके स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं है तो आप गूगल Play स्टोर से भी ऐप लॉक Download कर सकते हैं
3.अपने मोबाइल और ऐप को रेगुलर Update करें - दोस्तों हर Smartphone में समय-समय पर अपडेट आते रहते हैं इस अपडेट को आप रेगुलर Install करें और साथ ही अपने फोन में मौजूद एप्स को भी अपडेट करते रहें इससे आपके Phone की परफारमेंस तो सही रहेगी साथ ही Security System भी मजबूत होती है
4. सिर्फ Google द्वारा वेरीफाई App Install करें - आप अपने Smartphone में गूगल Play Store के ऐप्स इंस्टॉल करें, किसी थर्ड पार्टी स्टोर से अपना डाउनलोड करें तो ही बेहतर रहेगा गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां मौजूद ऐप्स पूर्णतया सुरक्षित होते हैं क्योंकि गूगल अपने प्ले स्टोर में जुड़ने वाले ऐप्स की जांच करता है और इन एप्स में अगर कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो गूगल उस ऐप को तुरंत हटा देता है
5. App के Permission Listing को ध्यान से पढ़ें- कोई भी एप्स Install करने से पहले उसकी Rating And Review जरूर देखें और इंस्टॉल करते समय उस Application की परमिशन लिस्टिंग को जरूर पढ़ें अगर आप अपने फोन में कोई Game या अन्य Application इंस्टॉल करते हैं जिसमें आपके Contact, Networking,और Phone की Access मांगता है तो उसे जल्दबाजी में Allow ना करें बल्कि उसे Deny कर दें
6 . Antivirus का Use जरूर करें - आज के समय में बढ़ते Virus अटैक की समस्या को देखते हुए हमें अपने फोन में कोई बढ़िया एंटीवायरस जरूर Install रखना चाहिए। और एंटीवायरस को हमेशा अप-टू-डेट रखना चाहिए। और इसकी मदद से अपने Phone की Internal वा External storage को रेगुलर स्कैन करते रहना चाहिए। क्योंकि Scan करने से आपके फोन में कोई Virus नहीं आएगा, और अगर रहेगा भी तो एंटीवायरस उसे Delete कर देगा एंटीवायरस से नेट सर्फिंग के दौरान Malware और वायरस से भी सुरक्षा मिलती है।
7. GPS, ब्लूटूथ, Wi-Fi , और डाटा कनेक्शन, हमेशा ON ना रखें - अक्सर हम अपने फोन में data connection जीपीएस Bluetooth वाईफाई ON करके भूल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसा करने से आपका फोन hacker आसानी से हैक कर सकते हैं इसलिए जब इनकी जरूरत हो इन्हें तभी ON रखना चाहिए ।
Badhiya jankari batai hai Bhai aapne
ReplyDelete