क्या आपका भी स्मार्टफोन होता है गर्म, अपनाएं यह उपाय


नमस्कार दोस्तों- क्या आपका Android फोन, कॉलिंग करते, Game खेलते, या Internet यूज करते समय ज्यादा गर्म हो रहा है, तो इस समस्या का समाधान करना बहुत ही जरूरी है

हालांकि जो नई Smartphone लांच हुए हैं ,उनमें यह समस्या काफी हद तक कम है| तो अगर आपका भी स्मार्टफोन बार-बार ही हो रहा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें .mobile ko garam hone se bachaye

                                     स्मार्टफोन Heat होने के कारण


सॉफ्टवेयर में समस्या होने पर


कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन को Update नहीं करते जिसके कारण भी फोन Heat हो सकता है इसलिए समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें

गेम खेलने के कारण


अगर आपको Game खेलने का शौक है और आप घंटों बैठकर गेम खेलते हैं जिसके कारण आपके फोन के रैम वा प्रोसेसर एक साथ कई काम High Speed में करने से आपका फोन Heat होने लगता है ऐसे में मोबाइल को रीस्टार्ट करके 5 ,10 मिनट मोबाइल को रेस्ट करने दे

रैम के ओवरलोड होने के कारण 


कई बार वीडियो देखने से, या बहुत सारे App ओपन करके रखने के कारण मोबाइल की बैटरी कंज्यूम होती है और रैम पर ओवरलोडिंग हो जाती है जिसके चलते आपका Mobile फोन हीट होने लगता है

इंटरनेट के कारण 


मोबाइल फोन के हीट होने का सबसे बड़ा कारण Internet है अगर आपके नेट की स्पीड स्लो है या ऐसा ऑपरेटर Network  यूज करते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी पर लोड ज्यादा पड़ता है और फोन Heat होने लगता है

mobile garam kyu hota hai hindi me

                             मोबाइल को हीट होने से कैसे बचाएं (how to stop mobile heating problem)



  1. अगर आपका फोन इंटरनेट यूज करते समय हीट होता है तो Setting में जाकर Data saver mode ऑन कर ले इससे आपका डाटा भी कम खर्च होगा और फोन भी कम हीट होगा
  2. मोबाइल गर्म होने का एक कारण डिस्प्ले ब्राइटनेस भी हो सकता है इसलिए डिस्पले ब्राइटनेस को नॉर्मल रखें या अगर आपके फोन में Auto brightness का ऑप्शन है तो उसे On कर ले
  3. आपको अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज में  मौजूद Cache और Junk फाइलों को समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए| इसके साथ आपके फोन को Virus, Malware and ransomware से भी बचाना चाहिए इसके लिए आप अपने फोन में कोई भी बढ़िया एंटीवायरस प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं
  4. अगर आपका स्मार्टफोन Calling के समय Heat हो रहा है तो आप सेटिंग में जाकर Factory data reset कर ले इससे आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी पुराने डाटा Delete हो जाएंगे और सेटिंग भी बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी
  5. अगर आपने अपना Smartphone किसी बाहरी डिवाइस जैसे Speaker, ब्लूटूथ, Wi-Fi आदि से लंबे समय से कनेक्ट करके रखते हैं  तो यह भी आपके फोन Heat होने का एक कारण हो सकता है
  6. आप अपने मोबाइल फोन को हमेशा ओरिजिनल Charger से चार्ज करें क्योंकि कभी-कभी खराब क्वालिटी के चार्जर आपके फोन और फोन की Battery दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं
  7. गूगल मैप्स या जीपीएस हमेशा Use करने से भी मोबाइल के Heat होने की समस्या हो सकती है इसलिए जब इनकी जरूरत ना हो तो इन्हें बंद रखें
  8. अगर ये उपाय करने के बाद भी आपका स्मार्टफोन Heat होता है या फोन रखे-रखे ही गर्म हो रहा है तो उसे Phone के सर्विस सेंटर पर दिखाएं
Tags

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.