4 बेस्ट ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप

free money transfer app india
4 free money transfer app 

नमस्कार दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि हमें अगर किसी को पैसे देने हैं तो अब हम मोबाइल App के माध्यम से ही उसे पैसे भेज सकते हैं और जब से हमारे देश में Smartphone के User बढ़े हैं और Data सस्ता हुआ है तब से Online Money Transfer का भी चलन बढ़ा है तो आज की इस पोस्ट में हम 4 best online money transfer app  के बारे में जानेंगे

best payment app in india

1. Paytm- इसका पूरा नाम pay through mobile है पेटीएम के founder विजय शेखर शर्मा जी हैं Paytm के माध्यम से पेटीएम wallet की सुविधा है जिसकी मदद से electricity payment, finance service, mobile and DTH recharge, online shopping, hotel booking और भी कई  सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं पेटीएम best Indian E-Commerce payment system and digital wallet company है इसके द्वारा आप  आसानी से किसी को भी अपने मोबाइल से पैसे transfer कर सकते हैं

online money transfer ke liye kaun sa app best hai

2. Bhim app- इस ऐप को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 30 दिसंबर 2016 को लांच किया था भीम एप UPI (unified payment interface) पर काम करता है इस ऐप में आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करके यूपीआई Code जनरेट करना है इसके बाद आप mobile number के द्वारा ही पैसे का लेन देन कर सकते हैं और यह App इस्तेमाल के लिए बहुत सुरक्षित है साथी इसको उपयोग करना भी बहुत आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है Bhim app की मदद से आप एक समय में 10000 का वह 1 दिन में 20000 तक का लेन देन कर सकते हैं
                                         download Bhim app
best payment app in india

3. PhonePe- इस ऐप को 2015 में लांच किया गया था और यहां Online Money Transfer करने के लिए बहुत बेहतरीन App है फोन पर के द्वारा आप पेटीएम की तरह QR कोड स्कैन करके भी पैसे भेज सकते हैं हमारे देश में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe का सबसे ज्यादा यूज होता है PhonePe के द्वारा आप Online Money Transfer के अलावा online recharge, shopping, utility bill और कई तरह के online
payment कर सकते हैं


top e wallets in india

4. G pay- यह Google द्वारा लांच किया गया digital payment app है यह App भी भीम और PhonePe जैसा ही है जो UPI Based है और पूर्णतया सुरक्षित है इसकी मदद से आप काफी आसानी से किसी भी bank account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसमें आपके पैसे भेजने पर scratch card भी मिलता है जिससे आप पैसे भी जीत सकते हैं बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने के अलावा आप ऑनलाइन रिचार्ज व और भी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं 
Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.