how to stop auto download in whatsapp |
नमस्कार दोस्तों- Whatsapp लगभग हर smartphone यूजर के फोन में इंस्टॉल होगा, लेकिन क्या आपको पता है की व्हाट्सएप हमारे फोन की Memory को बहुत ज्यादा खा रहा है, पिछले कुछ सालों में इस Instant messaging app में कई सारे अपडेट हुए हैं
अब इससे सिर्फ मैसेज ही नहीं Document, Contacts, Location, Photos वा Videos भी शेयर किए जाते हैं
यहां मैं आपको तीन ऐसी WhatsApp setting बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने फोन के Storage को व्हाट्सएप से काफी हद तक बचा सकते हैंतो आइये जानते हैं how to clear whatsapp storage android
ऑटो डाउनलोड को करें डिसेबल
दोस्तों व्हाट्सएप चैट में आने वाले videos और photos को बाय डिफॉल्ट अपने आप डाउनलोड कर लेता है अगर आप अपने व्हाट्सएप चैट में आने वाली किसी भी मीडिया फाइल को ऑटो डाउनलोड होने से रोकना चाहते हैं तो आप यह step फॉलो करें सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें
- सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें
- अब ऊपर राइट कॉर्नर पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करें
- यहां सेटिंग में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूज पर टैप करें
- अब यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं
- जब आप Mobile data का इस्तेमाल कर रहे हो
- जब आप Wi-Fi से कनेक्ट हो
- जब आप Roaming में हो
अब आप इन तीनों ऑप्शन में no media सेलेक्ट कर ले, इससे कोई भी मीडिया फाइल Automatic download नहीं होगी अब आप जो भी मीडिया फाइल डाउनलोड करना चाहेंगे उस पर टैप करके डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आप व्हाट्सएप डाटा को गैलरी में सेव नहीं करना चाहते
अगर आप व्हाट्सएप चैट से डाउनलोड दी गई किसी भी मीडिया फाइल को गैलरी में नहीं सेव करना चाहते तो आप ये सेटिंग कर सकते हैं
- व्हाट्सएप को ओपन करें
- ऊपर राइट कॉर्नर पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करें
- यहां से सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा तो मीडिया इन गैलरी
- यहां पर इसे अनटिक कर दें,जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं
अगर आप यह जानना चाहते है कि कौन सा व्हाट्सएप चैट आपके फोन का सबसे ज्यादा storage खा रहा है तो इसके लिए
- व्हाट्सएप को ओपन करें और थ्री डॉट पर क्लिक करके setting में जाएं
- इसके बाद data and storage usage वाले ऑप्शन पर टैप करें
- अभी storage usage ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप यहां पर देख सकते हैं कि कौन सा चैट आपके फोन का कितना space ले रहा है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं
इसे भी पढ़ें ➨ जाने गूगल कीन क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें