Whatsapp new feature in hindi |
नमस्कार दोस्तों Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Instant messaging App है, और इसकी Papularity दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है
Facebook के Ownership वाले इस mobile App में अब आपको बेहद कमाल की कई सुविधाएं मिलने वाली हैं
तो चलिए जानते हैं की Whatsapp new feature में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है
Facebook के Ownership वाले इस mobile App में अब आपको बेहद कमाल की कई सुविधाएं मिलने वाली हैं
तो चलिए जानते हैं की Whatsapp new feature में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है
अपनी ऑनलाइन स्टेटस को छुपाना (hide online status on WhatsApp)
व्हाट्सएप के स्पीकर के जरिए आप अपने लास्ट सीन (last scene) रीड (read) और रिसिप्ट (Receipt) स्टेटस को हाइड (hide) कर पाएंगे
व्हाट्सएप के स्पीकर के जरिए आप अपने लास्ट सीन (last scene) रीड (read) और रिसिप्ट (Receipt) स्टेटस को हाइड (hide) कर पाएंगे
व्हाट्सएप पे (Whatsapp pay)
फेसबुक और व्हाट्सएप के मुख्य अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के अनुसार भारत में यूपीआई आधारित भुगतान का परीक्षण शुरू हो चुका है जल्दी आप व्हाट्सएप से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे
फेसबुक और व्हाट्सएप के मुख्य अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के अनुसार भारत में यूपीआई आधारित भुगतान का परीक्षण शुरू हो चुका है जल्दी आप व्हाट्सएप से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे
कंटिन्युअस वॉइस मैसेजेस (Continuous voice message)
व्हाट्सएप अपने ऑडियो मैसेज में एक नया फीचर कंटिन्युअस वॉइस मैसेजेस को जोड़ने वाला है उदाहरण के तौर पर अगर आपके व्हाट्सएप पर तीन वॉइस मैसेज आए हैं तो
आपको उन्हें एक एक करके प्ले करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक वॉइस नोट्स खत्म होने पर दूसरा वॉइस नोट्स ऑटोमेटिक प्ले हो जाएगा
व्हाट्सएप अपने ऑडियो मैसेज में एक नया फीचर कंटिन्युअस वॉइस मैसेजेस को जोड़ने वाला है उदाहरण के तौर पर अगर आपके व्हाट्सएप पर तीन वॉइस मैसेज आए हैं तो
आपको उन्हें एक एक करके प्ले करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक वॉइस नोट्स खत्म होने पर दूसरा वॉइस नोट्स ऑटोमेटिक प्ले हो जाएगा
व्हाट्सएप डार्क मोड फीचर (Whatsapp Dark Mode Feature)
व्हाट्सएप पर डार्क मोड ऑन करने पर बैकग्राउंड का कलर काला हो जाएगा और इसका लुक भी एकदम साफ दिखेगा डार्क मोड ऑन करने पर आपके बैटरी की खपत कम होगी
और आपकी आंखों पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा व्हाट्सएप पर यह सुविधा जल्द ही शुरू हो सकती है
व्हाट्सएप पर डार्क मोड ऑन करने पर बैकग्राउंड का कलर काला हो जाएगा और इसका लुक भी एकदम साफ दिखेगा डार्क मोड ऑन करने पर आपके बैटरी की खपत कम होगी
और आपकी आंखों पर भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा व्हाट्सएप पर यह सुविधा जल्द ही शुरू हो सकती है
इसे भी पढ़ें ➤ 5 बेहतरीन मोबाइल गेम्स जो हैं कमाल ke
Related Posts😍
फिंगरप्रिंट लॉक अनलॉक (Fingerprint lock/unlock)
व्हाट्सएप के इस नए फीचर में व्हाट्सएप आपके फिंगरप्रिंट या आपके चेहरे को देख कर ओपन हो जाएगा व्हाट्सएप ने इस फीचर को ios यूजर के लिए शुरू कर दिया है
लेकिन जल्द ही यह फीचर Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा
व्हाट्सएप के इस नए फीचर में व्हाट्सएप आपके फिंगरप्रिंट या आपके चेहरे को देख कर ओपन हो जाएगा व्हाट्सएप ने इस फीचर को ios यूजर के लिए शुरू कर दिया है
लेकिन जल्द ही यह फीचर Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जायेगा
इसे भी पढ़ें ➤ जानें 5G क्या है और भारत में ये कब लांच होगा
Wow nice update
ReplyDeleteNice post
ReplyDelete