मोबाइल Gaming का क्रेज आजकल लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है बड़े ही नहीं बच्चे भी मोबाइल में गेम खेलने के दीवाने हैं आज कल के बच्चे पढ़ना लिखना भले बाद में सीखें
लेकिन वो स्मार्टफोन चलाना पहले ही सीख लेते हैं और इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे बेहतरीन Games के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही कमाल के मोबाइल गेम है और ये बिल्कुल फ्री है और ये बेहतरीन डिजाइनिंग और ग्राफिक्स से लैस हैं
best android games offline |
1.PUBG
PUBG गेम आज का सबसे चर्चित गेम है और यह गेम लगभग सभी स्मार्टफोन डिवाइस में सपोर्ट करता है इस गेम को आप अकेले खेलने के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते हैं और यह गेम पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड है
और आप अपने डिवाइस के हार्डवेयर के हिसाब से ग्राफिक कम कर सकते हैं इस गेम को 4.5 रेटिंग मिली है और अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है
2.Real Criket 19
अगर आपको क्रिकेट वाले गेम खेलने का शौक है तो Real Criket 19 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है इसमें आपको रियल क्रिकेट मैच के जैसा पिच टास और रिपोर्ट भी दिखेगा
आपको इसमें ओवर समाप्त होने के बाद पिछले ओवर का एक्शन रीप्ले भी दिखाया जाएगा और इसमें आप शाट को जिस दिशा में चाहे हिट कर सकते हैं
कुल मिलाकर या गेम आपको रियल क्रिकेट का अहसास कराएगा इसकी रेटिंग 4.5 है और इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है
3.Subway Surfers
यह गेम भी एक बेस्ट फ्री एंड्राइड गेम है इसमें आपको एक इंस्पेक्टर और उसके कुत्ते से तेज भागते हुए जैक,फ्रेश,और ट्रिकी,को बचाना है इस गेम की रेटिंग 4.5 है और इस गेम को अब तक एक विलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं
4.Ludo king
यह गेम भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है इस गेम को आप अकेले और ग्रुप में भी खेल सकते हैं इसमें चार जोन है और चारों जोन का कलर अलग अलग है
लूडो किंग वाकई में बहुत कमाल का Mobile Game है इसको 4.4 की रेटिंग मिली है और इसे अब तक 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है
5.Into the Dead
यह एक बेहतरीन जोंबी रेसिंग गेम है इस गेम में आपको अपने परिवार को बचाने के लिए कार चलाते हुए जोंबी को मारना है इस गेम में आपको लेवल अप करने पर पावरफुल हथियार से खुद को अपग्रेड कर सकते हैं
अगर आपको खून खराबे वाले गेम पसंद है तो यह गेम आपको जरूर पसंद आएगी इस गेम को 4.4 की रेटिंग मिली है और 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है