जानें 5G क्या है और भारत में ये कब लांच होगा

india,5g-kya-hai-5g-Ke-Fayde,5g launch date in india
what is 5g technology

दोस्तों हमारे देश में 4G टेक्नोलॉजी सेवा 2016 में लांच हुआ था और टेलीकॉम कंपनियों ने इसे जल्द ही पूरे देश में फैला दिया लेकिन अब हमें जल्द ही 5G का भी लाभ मिलने वाला है

अब आप सोच रहे होंगे कि 5G आने से क्या हमारी जिंदगी में भी कोई बदलाव आएगा क्या हमें फिर से अपने फोन को बदलना पड़ेगा जैसे हमें 4G आने पर 3G फोन बदल कर 4G फोन लेना पड़ा था

5G टेक्नोलॉजी को मोबाइल इंटरनेट का पांचवा जनरेशन माना जा रहा है और इसकी स्पीड मौजूदा इंटरनेट की स्पीड से लगभग 15 गुना ज्यादा होगी और लोग तकनीकी तौर पर सशक्त बनेंगे

             जानें किस नेटवर्क की कितनी स्पीड है


  1g -------------------------------2.4 kbps

2g -------------------------------14.4 kbps

 3g --------------------------------3.1 mbps

3.5g ----------------------------42.2 mbps

4g -------------------------------100 mbps

4g/LTE------------------------1000 mbps

india,5g-kya-hai-5g-Ke-Fayde,india,5g-kya-hai-5g-Ke-Fayde,5g launch date in india
what is 5g technology


5G टेक्नोलॉजी के फायदे



बैटरी चलेगी ज्यादा

जी हां टेलीकॉम कंपनियों ने जिस तरह से खुद को अपडेट और अपग्रेड कर रही हैं उससे संभवतः आपके फोन की बैटरी ज्यादा चलेगी


नेट स्पीड होगी सुपर फास्ट

दोस्तों 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 15 गुना ज्यादा होगी


इस टेक्नोलॉजी को 4G LTE डिवाइस में अपग्रेड किया जा सकेगा


हमारी जीवन शैली में आएगा बड़ा बदलाव

5G का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ेगा  जैसे अधिकतर चीजों को वॉइस कमांड से ऑपरेट किया जा सकेगा और हाई डेफिनेशन वीडियो देखने का अलग अनुभव होगा

बड़ी से बड़ी फाइलों को बहुत आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा और सिक्योरिटी सिस्टम को भी ठीक करने में मदद मिलेगी साथ ही पावर सप्लाई और ट्रैफिक को भी आसान बनाया जा सकेगा

इसे भी पढ़े ➦ PUBG में जीतना है Chicken Dinner तो अपनाएं यह 7 Tips

भारत में कब आएगा 5G

कुछ देशों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है जबकि भारत में 2020 में 5G टेक्नोलॉजी के ऊपर काम शुरू हो जाएगा और 2022 तक 5G सेवा शुरू कर दी जाएगी
Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.